---Advertisement---

Huawei Watch 10th Anniversary Edition लॉन्च: 10 साल का जश्न, प्रीमियम फीचर्स के साथ

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Huawei Watch 10th Anniversary Edition

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Huawei ने अपनी स्मार्टवॉच जर्नी के 10 साल पूरे होने पर एक खास स्मार्टवॉच Huawei Watch 10th Anniversary Edition लॉन्च की है। यह वॉच न सिर्फ डिजाइन के मामले में खास है, बल्कि इसमें लेटेस्ट हेल्थ, AI और स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।

Huawei Watch 10th Anniversary Edition की कीमत और उपलब्धता

Huawei Watch 10th Anniversary Edition को दो साइज में पेश किया गया है। 42mm वेरिएंट की कीमत CNY 2799 (करीब ₹35,700) रखी गई है, जबकि 46mm वेरिएंट की कीमत CNY 2899 (करीब ₹37,000) है।

इस स्मार्टवॉच की बिक्री 25 दिसंबर 2025 से चीन में शुरू होगी। यह Huawei Mall, कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगी।

डिजाइन में Anniversary टच

इस स्पेशल एडिशन वॉच का डिजाइन इसे बाकी स्मार्टवॉच से अलग बनाता है। इसमें क्राउन और स्ट्रैप पर “10” Anniversary लोगो दिया गया है, जो Huawei की 10 साल की वियरेबल जर्नी को दर्शाता है।

46mm मॉडल में एयरोस्पेस-ग्रेड टाइटेनियम बॉडी और 42mm मॉडल में 904L स्टेनलेस स्टील केस दिया गया है। दोनों वेरिएंट में Sapphire Glass Protection मिलती है।

Huawei Watch 10th Anniversary Edition

डिस्प्ले और यूजर इंटरफेस

Huawei Watch 10th Anniversary Edition में 1.38-इंच LTPO 2.0 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 3000 nits तक की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है, जिससे धूप में भी स्क्रीन साफ दिखाई देती है।

यह स्मार्टवॉच HarmonyOS 6 पर काम करती है और इसमें स्पेशल Anniversary वॉच-फेस और नए एनिमेशन भी मिलते हैं।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

इस वॉच में Huawei की नई X-Tap हेल्थ सेंसिंग टेक्नोलॉजी दी गई है, जो ECG, PPG और टैक्टाइल सेंसर को एक साथ इस्तेमाल करती है।

यूजर सिर्फ 10 सेकंड में SpO2, हार्ट रेट, HRV और इमोशनल हेल्थ डेटा चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग, स्ट्रेस मॉनिटरिंग और कई प्रो-स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं।

स्मार्ट और AI फीचर्स

Huawei Watch 10th Anniversary Edition में eSIM सपोर्ट दिया गया है, जिससे फोन के बिना भी कई फीचर्स इस्तेमाल किए जा सकते हैं। इसके अलावा Gesture Control, Tap-to-Pay और AI वाइस एसिस्टेंट जैसी सुविधाएं भी मौजूद हैं।

बैटरी बैकअप

कंपनी के अनुसार, यह स्मार्टवॉच Always-On Display के साथ करीब 4.5 दिन और Power Saving Mode में लगभग 11 दिन तक की बैटरी लाइफ देती है।

क्या यह स्मार्टवॉच खरीदने लायक है?

अगर आप एक प्रीमियम डिजाइन, एडवांस हेल्थ फीचर्स और AI-पावर्ड स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, तो Huawei Watch 10th Anniversary Edition एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकती है। यह वॉच Huawei की 10 साल की इनोवेशन को खास अंदाज में पेश करती है।

यह भी पढ़ें: Xiaomi Watch 5 और Buds 6 जल्द होंगे लॉन्च, कीमत और फीचर्स लीक

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment