Huawei एक बार फिर स्मार्टवॉच मार्केट में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार है। 19 सितंबर को कंपनी अपने नए Watch GT 6 और Watch GT 6 Pro लॉन्च करने जा रही है। लेकिन लॉन्च से कुछ दिन पहले ही इनकी ऑफिशियल-लुकिंग रेंडर्स और स्पेसिफिकेशन्स लीक हो गए हैं।
खास बात यह है कि इस बार Huawei ने बैटरी बैकअप और फीचर्स दोनों में बड़ा अपग्रेड दिया है। तो चलिए आपको रेंडर्स और स्पेसिफ़िकेशंस से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं…
Huawei Watch GT 6 – बड़ी बैटरी
यह वॉच दो वैरिएंट – 41mm और 46mm में पेश की जाएगी।
Huawei Watch GT 6 (41mm)
Huawei Watch GT 6 का 41mm वेरिएंट कॉम्पैक्ट और हल्की स्मार्टवॉच पसंद करने वाले यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। इसमें 1.32 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेज़ोल्यूशन 466×466 है।
इस मॉडल में 540mAh की बैटरी मिलेगी यानी ये लंबे समय तक चलेगी। इसका वज़न सिर्फ 37.5 ग्राम है और डाइमेंशन्स 41.3 × 41.3 × 9.99mm रखे गए हैं। वॉच में 64GB का स्टोरेज दिया गया है।

बता दें, इसमें हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए सभी ज़रूरी सेंसर मौजूद हैं, जैसे Accelerometer, Gyroscope, Compass, Barometer, Ambient Light Sensor, Depth Sensor, Body Temperature, Heart Rate और ECG।
यह वॉच कनेक्टिविटी के लिए NFC, GPS, माइक्रोफ़ोन और स्पीकर सपोर्ट करती है। यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत €259 (लगभग ₹23,500 – ₹24,000) रखी जा सकती है। स्ट्रैप्स के रंगों की बात करें तो यह वाइट, पर्पल और गोल्ड स्ट्रैप्स में उपलब्ध होगी।
Huawei Watch GT 6 (46mm)
Huawei Watch GT 6 का बड़ा वेरिएंट 46mm है। इसमें बड़ी स्क्रीन और पावरफुल बैटरी मिलेगी। वॉच में 1.47 इंच OLED डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 466×466 पिक्सल है। इस वेरिएंट की सबसे बड़ी खासियत इसकी 847mAh की बैटरी है। यूज़र्स बिना चार्ज किए इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे। इसका वज़न 51 ग्राम है और डाइमेंशन्स 46 × 46 × 11mm हैं।
इसमें भी 64GB स्टोरेज के साथ वही सारे सेंसर मौजूद हैं जो इसके छोटे वेरिएंट में मिलते हैं, जिसमें ECG और बॉडी टेम्परेचर मॉनिटरिंग भी शामिल है।

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें NFC, GPS, माइक्रोफ़ोन और स्पीकर दिए गए हैं। यूरोप में इस मॉडल की कीमत €279 (लगभग ₹25,000 – ₹26,000) रखी जा सकती है। यह ब्लैक, ब्राउन और ग्रीन स्ट्रैप्स के साथ पेश की जाएगी।
Huawei Watch GT 6 Pro – प्रीमियम मॉडल
Huawei Watch GT 6 Pro का 46mm वेरिएंट को इस सीरीज़ का सबसे प्रीमियम मॉडल कहा जा रहा है। इसमें 1.47 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेज़ोल्यूशन 466×466 पिक्सल है। यह आउटडोर एयर सुन में शार्प और ब्राइट विज़ुअल्स देगा।
इसमें 847mAh की बड़ी और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। डिज़ाइन की बात करें तो इसका वज़न लगभग 51 ग्राम है और डाइमेंशन्स 45.6 × 45.6 × 11.2mm रखे गए हैं। डिज़ाइन के हिसाब से यह काफ़ी बैलेंस्ड और प्रीमियम दिख रही है।

स्टोरेज के लिए इसमें 64GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है, जिससे आप म्यूज़िक, ऐप्स और डेटा आराम से स्टोर कर सकते हैं। हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसमें ECG, बॉडी टेम्परेचर सेंसर समेत सभी ज़रूरी सेंसर दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी फीचर्स में NFC, GPS, माइक्रोफ़ोन और स्पीकर शामिल हैं। बताते चलें कि यह कॉलिंग और कॉन्टैक्टलेस पेमेंट्स जैसी सुविधाएँ भी सपोर्ट करती है।
यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत €379 (₹34,000 – ₹35,000) बताई जा रही है और यह ब्लैक, ब्राउन और सिल्वर स्ट्रैप्स में आएगी। Watch GT 6 Pro को हम एक स्टाइलिश और फीचर-पैक्ड स्मार्टवॉच कह सकते हैं।
मेरी राय
Huawei बहुत समय से स्मार्टवॉच सेगमेंट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए आ रहा है और लीक्स के आधार पर GT 6 सीरीज़ भी उसी लाइन पर दिख रही है। स्मार्टवॉच मार्केट की बाकी प्रतिस्पर्धी कंपनियाँ जैसे Apple और Samsung आदि से कम्पीट करने के लिए Huawei ने अपने हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और स्टोरेज में इस बार बड़ा अपग्रेड किया है।
इस सीरीज की कीमत थोड़ी प्रीमियम ज़रूर लग रही है, लेकिन अपग्रेड्स देख कर लगता है कि ये यूज़र्स को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल हो सकती है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Watch7 को मिला One UI 8 Watch Beta 4 अपडेट!