Huawei ने आखिरकार अपने नए Watch GT 6 Series की लॉन्च डेट को लेकर फैन्स का लंबा इंतज़ार खत्म कर दिया। दरअसल कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह 19 सितंबर को पेरिस में एक खास इवेंट आयोजित करने जा रही है। पिछले साल की तरह इस बार भी Huawei अपनी फ्लैगशिप वॉच सीरीज़ को सितंबर में पेश करेगी।
Huawei ने X (Twitter) पर एक पोस्ट डाली है, जिसमें इवेंट की घोषणा की गई है। भले ही कंपनी ने Watch GT 6 Series का नाम साफ नहीं लिखा, लेकिन पोस्टर में दो वॉच साफ नज़र आ रही हैं, जिसे इसी सीरीज़ लॉन्च से जोड़ा जा रहा है।
क्या होगा इस बार खास?
इस बार Huawei Watch GT 6 सीरीज़ में दो वेरिएंट आने की उम्मीद है। पहला Vanilla मॉडल और दूसरा Pro मॉडल। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वॉच दो अलग-अलग साइज में उपलब्ध होगी, यानी 41mm और 46mm।

पिछले साल की GT 5 सीरीज़ की तरह, इस बार भी कंपनी यूज़र्स को उनकी जरूरत और पसंद के हिसाब से अलग-अलग ऑप्शन देने वाली है, ताकि हर कोई अपने अनुसार सही मॉडल चुन सके। इसकी क़ीमत को लेकर फ़िलहाल कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
Huawei ने अपने फैंस को एक बार फिर प्रीमियम स्मार्टवॉच एक्सपीरियंस देने की तैयारी कर ली है। पिछले साल की तरह इस बार भी सीरीज़ से उम्मीदें काफी ज़्यादा हैं।
यह भी पढ़ें : Best 10 Smartwatches for Health Monitoring 2025: हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग की पूरी जानकारी!