---Advertisement---

Huawei Watch GT 6 का पहला टीज़र आया सामने, एडवांस्ड आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स के साथ होगा लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
GT 6 TEASER NEW

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Huawei ने अपनी स्मार्टवॉच सीरीज़ को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी Watch GT 6 सीरीज़ को 19 सितंबर को पेरिस में लॉन्च करने जा रही है। इसे GT 5 के ठीक एक साल बाद पेश किया जा रहा है। लॉन्च से पहले ही Huawei ने इसका पहला टीज़र वीडियो जारी कर दिया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि इस बार ध्यान खासतौर पर आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स और प्रोफेशनल फिटनेस ट्रैकिंग पर रहने वाला है।

टीज़र में साइकलिंग, फ्री डाइविंग, ट्रेल रनिंग, डाउनहिल स्कीइंग और गोल्फ जैसे एडवांस्ड स्पोर्ट्स मोड्स को दिखाया गया है। यह इस बात की ओर इशारा है कि Huawei GT 6 सीरीज़ इस बार फिटनेस लवर्स, एडवेंचर और आउटडोर एक्टिविटीज़ के शौकीन को टारगेट करेगी।

इसके अलावा, कंपनी ने लॉन्च काउंटडाउन पेज पर यह भी साफ किया है कि नई वॉच में अल्ट्रा -लॉन्ग बैटरी लाइफ, सटीक पोज़िशनिंग सिस्टम और बेहतर स्पोर्ट्स ट्रैकिंग जैसी खूबियाँ मौजूद होंगी।

GT 5 से कितना अलग होगा GT 6?

पिछले मॉडल Huawei Watch GT 5 Pro में कंपनी ने 15,000 से भी ज्यादा गोल्फ मैप्स और 3D प्रीव्यू जैसी एडवांस्ड सुविधाएँ दी थीं। ये प्रोफेशनल गोल्फर्स और स्पोर्ट्स यूज़र्स के लिए खास थीं। वहीं अब नई GT 6 सीरीज़ में कंपनी आउटडोर एक्टिविटीज़ के दौरान बिल्कुल सटीक डेटा के लिए स्पोर्ट्स ट्रैकिंग को और बेहतर बनाने के साथ-साथ, पोज़िशनिंग एक्युरेसी पर भी ज़्यादा ध्यान दे रही है।

GT 5

इसके अलावा, लॉन्च काउंटडाउन पेज पर सीरीज में अल्ट्रा-लांग बैटरी लाइफ की भी पुष्टि हो चुकी है। यानी ये लंबे समय तक आउटडोर एडवेंचर और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए परफेक्ट हो सकती है।

साइज और कलर ऑप्शंस (संभावित)

Huawei Watch GT 6 सीरीज़ दो अलग-अलग साइज़ 41mm और 46mm में आने वाली है। छोटे 41mm मॉडल गोल्ड, पर्पल, ब्राउन, व्हाइट और ब्लैक जैसे रंगों में उपलब्ध होगा।

वहीं, बड़ा 46mm वेरिएंट बड़ी स्क्रीन और प्रीमियम लुक के साथ आएगा। यह वेरिएंट ग्रे, ब्राउन, सिल्वर, टाइटेनियम, ग्रीन और ब्लैक जैसे मजबूत और प्रोफेशनल कलर्स में लॉन्च होगा। इन दोनों मॉडल्स से साफ है कि कंपनी इस बार फैशन और फंक्शनालिटी दोनों का पूरा ध्यान रख रही है।

Huawei Watch GT 6 के टीज़र से साफ़ है कि आने वाली घड़ी स्पोर्ट्स लवर्स और एडवेंचरर्स के लिए लंबी बैटरी और प्रिसाइज़ ट्रैकिंग के साथ फेवरेट बन सकती है। अब बस लॉन्च तक का इंतज़ार तय करना होगा।

यह भी पढ़ें : Ulefone Tab A9 Pro और Tab A9 Pro Kids जल्द होंगे लॉन्च

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment