Meta एक बार फिर अपनी स्मार्टवॉच के प्रोजेक्ट पर काम को लेकर चर्चा में है, और बताया जा रहा है कि इस बार यह डिवाइस Meta AI Glasses की जोड़ीदार बन सकती है। रिपोर्ट्स की मानें तो Meta Smartwatch सितंबर 2025 में होने वाले Meta Connect इवेंट में सामने आ सकती है। इसमें बिल्ट-इन कैमरा और AI फीचर्स दोनों के दिए जाने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार, मेटा इस स्मार्टवॉच को Meta AI Glasses के साथ एक कंपैनियन डिवाइस के रूप में लॉन्च करने की तैयारी में है, इसके पीछे का उद्देश्य यूज़र को कैमरा और AI दोनों को जोड़ कर एक स्मार्ट वियरेबल एक्सपीरियंस देना है।
बताते चले कि इस प्रोजेक्ट को इससे पहले 2021 में शुरू किया गया था लेकिन कुछ तकनीकी अड़चनो के चलते 2022 में इसे बंद करना पड़ा था। इसका निर्माण चीन की Huaqin Technology कर रही है।
Meta Smartwatch कब होगी लांच?
इस स्मार्टवॉच के लांच को लेकर ये बताया जा रहा है कि Meta इसे सितंबर में होने वाले Meta Connect 2025 (17–18 सितंबर) इवेंट में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि लॉन्च की पूरी पुष्टि अभी होना बाक़ी है।
Meta Smartwatch का निर्माण
इस स्मार्टवॉच का निर्माण चीन की हाई टेक डिवाइस बनाने वाली जानी मानी कंपनी Huaqin Technology कर रही है। यह कंपनी Meta के बहुत से महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स में इससे पहले भी इसके साथ काम करती हुई नज़र आई है।

कैमरा और फीचर्स
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस स्मार्टवॉच में एक इनबिल्ट कैमरा शामिल हो सकता है, जिससे यूज़र फोटो लेने, वीडियो कॉल करने और बहुत से AI फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे।
पिछली लीक रिपोर्ट्स की ओर देखा जाए तो एक प्रोटोटाइप में 5MP फ्रंट कैमरा और 10MP बैक कैमरा शामिल था, और AI सिस्टम के द्वारा नर्व-सिग्नल को डिजिटल कमांड में बदलने की कोशिश की जा रही थी।
Meta Smartwatch प्रोजेक्ट की शुरुआत

Meta ने अपने इस स्मार्टवॉच प्रोजेक्ट की शुरुआत 2021 में ही कर दी थी। उस समय इस प्रोजेक्ट का कोडनेम “Milan” रखा गया था, और डिज़ाइन की बात करें तो इसकी डिस्प्ले कर्व्ड थी साथ में फ्रंट कैमरा और बटन शामिल थे।
लेकिन Meta को अपने इस प्रोजेक्ट को 2022 में रोकना पड़ा क्यूंकि दो कैमरों के चलते नर्व सिग्नल फीचर में दिक्कत आ रही थी। जानकारी के लिए बता दें की रिपोर्ट्स के अनुसार Meta फिर से अपने इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, मगर वही कुछ और रिपोर्ट्स यह भी बता रही है कि इस डिवाइस के सितंबर इवेंट में लांच होने की फिलहाल कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
Meta Smartwatch अगर लॉन्च होती है, तो यह AI वियरेबल्स की दुनिया में एक बड़ा कदम साबित होगी। बिल्ट-इन कैमरा,AI इंटीग्रेशन और Meta AI Glasses के साथ इसकी जोड़ी इस डिवाइस को और खास बना सकती है। फिलहाल अभी लॉन्च की सही जानकारी के लिए हमें Meta Connect 2025 का इंतजार करना होगा।
यह भी पढ़ें : Redmi Note 15 Pro+ लॉन्च: Redmi का पहला सैटेलाइट कनेक्टिविटी फोन, जानिए फीचर्स और फायदे