---Advertisement---

Moto 360 (2025): दमदार लुक और फीचर्स के साथ वापसी

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Motorola 360 (2025) स्मार्टवॉच

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

मोटोरोला अपने स्मार्टवॉच के कड़ियों में अपनी प्रतिष्ठित स्मार्टवॉच Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच को दोबारा बाज़ार में ज़बरदस्त फीचर्स के साथ उतारने की तैयारियों में लग चुका है यह वही घड़ी है जो सबसे पहले 2014 में गूगल के एंड्राइड वियर के सॉफ्टवेयर पर चलने वाली पहली राउंड की वाच भी थी। फैंस के बीच लॉन्च को लेकर अटकले तेज़ हो गई हैं।

मोटोरोला फैंस अपनी पुरानी वाच को नए अवतार में यानि Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच को पावरफुल परफॉरमेंस, ज़बरदस्त कनेक्टिविटी और सेफ्टी के सारे ऑप्शन्स के साथ इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएं।

Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच का स्टाइलिश लुक और शानदार डिज़ाइन

Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच को लीक हुए रेंडर्स में शानदार स्टेनलेस स्टील ब्रेसलेट लुक में देखा गया है। जो की आमतौर पर मार्किट में उपलब्ध होने वाली रबर स्ट्रैप वॉचेस से अलग डिज़ाइन में देखा जा सकता है साथ ही साथ इस बार भी मोटोरोला अपने यूज़र्स के स्टाइलिश और प्रीमियम लुक में कोई समझौता करता नज़र नहीं आ रहा है।

Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच फ़ीचर्स

इस बार शानदार नए फीचर्स जोड़े गए हैं।आइये नज़र डालते हैं फीचर्स पर:


फीचर
विवरण
डिज़ाइनराउंड डायल, स्टेनलेस स्टील स्ट्रैप, क्राउन + बटन
डिस्प्लेAlways-on AMOLED संभव, बेहतर ब्राइटनेस
ऑपरेटिंग सिस्टमWear OS + Moto Watch OS (RTOS) का मिश्रण संभव
बैटरी परफॉर्मेंसRTOS के कारण बेहतर बैकअप (OnePlus Watch 3 जैसा)
रंग विकल्पलॉन्च के समय 5 रंगों में उपलब्ध
स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंगहार्ट रेट, स्लीप ट्रैकिंग, SpO2, एक्सरसाइज मोड्स
चिपसेटSnapdragon W5+ Gen 1 या समकक्ष चिपसेट की संभावना
कनेक्टिविटीBluetooth, Wi-Fi, GPS, NFC, संभवतः LTE
वैरिएंट

सॉफ्टवेयर को लेकर उत्सुकता

Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Google Wear OS ही हो सकता है जबकि औरो के अनुसार मोटोरोला बैटरी सेविंग पावर को ध्यान में रखते हुए अपना सॉफ्टवेयर Moto Watch OS का भी इस्तेमाल कर सकता है।

इस बार मिलेगी ज़बरदस्त कलर च्वॉइस

कलर चॉइस को ध्यान में रखते हुए Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच को 5 अलग-अलग रंगो में मार्केट में उतारने की तैयारी की गई है। और इसी के साथ मोटोरोला इस बार अपने यूज़र्स के कस्टमाइसेशन के विकल्पों का भी पूरा ध्यान रख रही है। 5 अलग कलर्स यूज़र्स अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से चुन सकते हैं।

Moto 360 2025

Moto 360 (2025) के बटन प्लेसमेंट में नया बदलाव

बटन प्लेसमेंट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है क्राउन यानी मुख्य बटन को 2 बजे की प्लेसमेंट पर रखा गया है और उसके साथ एक और बटन 4 बजे की पोजीशन के साथ जोड़ा गया है, यह बदलाव खासतौर पर यूज़र्स के नेविगेशन को मद्देनज़र रखते हुए एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए किया गया है। लीक रिपोर्ट्स की माने तो ये डिज़ाइन काफी हद तक OnePlus Watch 3 से मिलता जुलता है।

कब होगी लॉन्च

लांच को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं। नए डिज़ाइन और प्रीमियम लुक को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं मोटो फैंस के बीच ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। Moto 360 (2025) इसी साल के अंत यानि 2025 के अंत तक इसको मार्केट में उतारे जाने की संभावना जताई जा रही है। बताते चले की अभी आधिकारिक तारीख़ को लेकर कोई खबर सामने नहीं आई है।

मोटोरोला अपने पुराने फैन्स के लिए Moto 360 (2025) स्मार्टवॉच के रूप में एक पुराना तोहफा नए अंदाज़ में देने के लिए तैयार है। नए सॉफ्टवेयर के एक्सपेरीमेंट के साथ अगर सब कुछ ठीक रहा तो ये डिज़ाइन, लुक और प्रदर्शन तीनो पहलुऒं पर गेम चेंजर बन सकती है अगर टेक लवर्स को अच्छी पर्फोर्मस और सही दाम में कोई अच्छी वाच का इंतेज़ार था तो शायद Moto 360 (2025 ) पर आकर वो इंतज़ार रुक सकता है। अब देखना ये होगा की परफॉरमेंस के मामले में ये कितनी बाज़ी मारती है।

यह भी पढ़े: Rollme GT 3 स्मार्टवॉच लॉन्च से पहले चर्चा में जानें दमदार फीचर्स, बैटरी और कीमत

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment