---Advertisement---

Polar Loop Smart Band होगा बिना स्क्रीन और बिना सब्सक्रिप्शन वाला स्मार्ट बैंड! जानिए ज़बरदस्त फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
POLAR LOOP FITNESS BAND

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

वियरेबल मार्केट लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। फिनलैंड की मशहूर कंपनी Polar ने अपना लेटेस्ट पैसिव रिस्ट वियरेबल Polar Loop Smart Band पेश किया है। इसके सामने आने के बाद से ही इसकी तुलना Whoop Band के साथ की जा रही है क्योंकि इसमें भी कोई सब्सक्रिप्शन मॉडल नहीं है। यूज़र सिर्फ एक बार खरीदने के बाद फिर 24/7 हेल्थ और एक्टिविटी ट्रैकिंग का फायदा उठा सकेंगे।

Polar Loop Smart Band स्पेसिफिकेशन्स

डिजाइन और बिल्ड

Polar के इस वॉच मॉडल में आपको स्टाइल और कम्फर्ट दोनों मिलेगा। इसमें टेक्सटाइल बैंड डिज़ाइन दिया गया है जो Greige Sand, Night Black और Brown Copper जैसे तीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। हल्का और स्किन-फ्रेंडली होने की वजह से बैंड लंबे समय तक आराम से पहना जा सकता है।

इसके अलावा इसमें स्टेनलेस-स्टील बकल के साथ Polar Precision Prime Sensor लगा है। ये ट्रैकिंग की सही जानकारी देता है। ख़ास बात यह है कि पूरी वॉच का वज़न सिर्फ 29 ग्राम है, यानी यह बहुत हल्की और कम्फर्टेबल है।

हेल्थ और फिटनेस फीचर्स

हेल्थ और फिटनेस को सीरियसली ट्रैक वालों को Polar Loop Smart Band पसंद आ सकती है। इसमें 24/7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप एनालिसिस, रिकवरी ट्रैकिंग और ट्रेनिंग मेट्रिक्स जैसे एडवांस्ड फीचर्स मौजूद हैं। इसके साथ ही यह ऑटोमैटिक तरीके से आपके स्टेप्स, डेली एक्टिविटी और स्लीप साइकिल को रिकॉर्ड करती है। इन सभी डाटा को आप आसानी से Polar Flow ऐप के जरिए अपने Android या iOS स्मार्टफोन पर देख सकते हैं।

image 28

बैटरी और परफॉर्मेंस

बैटरी बैकअप का हर स्मार्टवॉच में अहम रोल होता है और इस मामले में यह वॉच निराश नहीं करती। कंपनी का दावा है कि यह वॉच एक बार चार्ज करने पर लगभग 8 दिन तक चल सकती है, यानी बार-बार चार्जिंग की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। साथ ही इसकी एक और बड़ी खासियत है कि आपको अलग से कोई सब्सक्रिप्शन लेने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सारी हेल्थ और फिटनेस रिपोर्ट्स का एक्सेस सीधे ऐप पर मिलेगा वो भी फ्री में।

स्पेसिफ़िकेशंस टेबल

फ़ीचरPolar Loop Smart Band
डिज़ाइनटेक्सटाइल बैंड, स्टेनलेस-स्टील बकल
कलर ऑप्शनGreige Sand, Night Black, Brown Copper + 6 एक्स्ट्रा
वज़न29 ग्राम
सेंसरPolar Precision Prime
हेल्थ ट्रैकिंगहार्ट रेट, स्लीप, रिकवरी, एक्टिविटी, ट्रेनिंग मेट्रिक्स
ऑटो ट्रैकिंगस्टेप्स, एक्टिविटी, स्लीप
बैटरी लाइफ8 दिन (सिंगल चार्ज)
ऐप सपोर्टPolar Flow (Android, iOS)
सब्सक्रिप्शनज़रूरी नहीं
प्राइस$199.90 / €179.90 / £149.50 (लगभग ₹16,600)
उपलब्धताप्री-ऑर्डर लाइव, शिपमेंट 10 सितंबर 2025 से

Polar Loop Smart Band सिंपल लेकिन स्मार्ट यूज़र्स को टारगेट करता है। इसमें डिस्प्ले तो नहीं है लेकिन सेंसर और ऐप इंटीग्रेशन काफ़ी मज़बूत है। इसकी 8 दिन की बैटरी और प्रीमियम बिल्ड इसे Whoop Band का स्ट्रॉन्ग अल्टरनेटिव बनाती है।

यह भी पढ़ें : Huawei Watch GT 6 का पहला टीज़र आया सामने, एडवांस्ड आउटडोर स्पोर्ट्स मोड्स के साथ होगा लॉन्च

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment