Realme ने 2022 में अपना Watch 3 लॉन्च किया था, लेकिन उसके बाद से फैन्स को अगली स्मार्टवॉच का इंतज़ार करना पड़ रहा था। अब ताज़ा रिपोर्ट्स और लीक रेंडर्स से यह साफ़ होता दिख रहा है कि Realme Watch 5 बहुत जल्द मार्केट में दस्तक देने वाली है। इस बार इसमें बड़ा AMOLED डिस्प्ले, दमदार बैटरी और नए स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Realme Watch 5 में क्या होगा खास?
Realme Watch 5 कई खास खूबियों से लैस होगी। टिपस्टर सुधांशु अंभोरे ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लीक्स से संबंधित जानकारी साझा करते हुए बताया कि इसमें 1.97 इंच का बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। शानदार विज़ुअल अनुभव के साथ पावर के लिए 460mAh की बैटरी मिलेगी, जो सामान्य उपयोग में 14 दिन और Light Smart Mode में 20 दिन तक चलेगी।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें GPS, GNSS, NFC और ब्लूटूथ हाई-डेफिनिशन कॉलिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से वॉच IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ लांच होगी। इसके अलावा, इसमें एक खास गेम-स्पेसिफिक मोड भी होगा, जो आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकता है। कंपनी ने दावा किया है कि 5 साल बाद भी इसकी बैटरी अपनी 80% क्षमता बनाए रखेगी यानी यूज़र्स इसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकेंगे।
डिजाइन और डिस्प्ले (संभावित)
लीक रेंडर्स के अनुसार, Realme Watch 5 में 1.97 इंच का बड़ा रेक्टेंगुलर AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। इसकी 390×450 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन और 600 निट्स ब्राइटनेस धूप में भी क्लियर विज़िबिलिटी देगी।
बैटरी और परफॉर्मेंस (संभावित)
Realme Watch 5 में 460mAh की बैटरी दी जाएगी, जो इसे लंबी बैटरी लाइफ के साथ खास बनाती है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टवॉच एक बार चार्ज करने पर नॉर्मल यूज़ में 14 दिन तक चल सकती है, वहीं अगर आप इसे Light Smart Mode में इस्तेमाल करते हैं तो इसकी बैटरी 20 दिन तक का बैकअप देगी। सबसे बड़ी बात यह है कि 5 साल बाद भी बैटरी अपनी 80% क्षमता बनाए रखेगी, यानी लंबे समय तक बैटरी की परफॉर्मेंस घटेगी नहीं।
कनेक्टिविटी & फीचर्स (संभावित)
लीक्ड रेंडर्स की मानें तो, Realme Watch 5 कनेक्टिविटी और स्मार्ट फीचर्स के मामले में भी काफी एडवांस होगी। इसमें सटीक लोकेशन ट्रैकिंग के लिए GPS और GNSS सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा NFC पेमेंट्स का ऑप्शन, ब्लूटूथ हाई-डेफिनिशन कॉलिंग, इंटरकॉम और इनबिल्ट कम्पास जैसे फीचर्स मिलेंगे। वॉच को पानी और धूल से सुरक्षा के लिए IP68 डस्ट और वॉटरप्रूफ रेटिंग भी दी गई है। बता दें कि इसमें इस बार एक नया Game-Specific Mode भी जोड़ा जा सकता है।

कलर वेरिएंट्स (संभावित)
डिज़ाइन और कलर के मामले में Realme Watch 5 दो शानदार वेरिएंट्स में लॉन्च होगी – सिल्वर और ब्लैक। कंपनी प्रीमियम लुक देने के लिए इन दोनों कलर्स के साथ मैचिंग स्ट्रैप्स भी देगी।
फीचर | डिटेल्स |
डिस्प्ले | 1.97-इंच AMOLED, 390×450 रिज़ॉल्यूशन, 600 निट्स ब्राइटनेस |
बैटरी | 460mAh, 14 दिन बैकअप, Light Smart Mode में 20 दिन |
डिज़ाइन | रेक्टेंगुलर डिस्प्ले, सिल्वर और ब्लैक कलर |
फीचर्स | GPS, GNSS, NFC, कम्पास, HD कॉलिंग, इंटरकॉम |
प्रोटेक्शन | IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस |
स्पेशल मोड | गेम-स्पेसिफिक मोड |
अगर कीमत सही रखी गई तो Realme Watch 5 मिड-रेंज स्मार्टवॉच मार्केट में बड़ा धमाका कर सकती है। अब देखना यह होगा कि कंपनी इसे भारतीय मार्केट में कब लॉन्च करती है।
यह भी पढ़ें : Meta Smartwatch: 2025 में आ रही जादुई कैमरा वॉच!