Samsung ने जुलाई 2025 में Galaxy Watch5 सीरीज़ के लिए One UI 8 Watch बीटा टेस्टिंग शुरू की थी। अब कंपनी ने इस प्रोग्राम को बढ़ाते हुए Galaxy Watch6 और Galaxy Watch6 Classic के लिए भी One UI 8 Watch बीटा की घोषणा कर दी है। फिलहाल यह प्रोग्राम सिर्फ दक्षिण कोरिया में उपलब्ध है, लेकिन जल्द ही इसे अन्य देशों में भी शुरू किया जाएगा।
कौन कर सकता है बीटा जॉइन?
दक्षिण कोरिया में जो यूज़र्स Galaxy Watch6 या Watch6 Classic पर One UI 8 Watch का लाभ उठाना चाहते हैं, तो वे आसानी से इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।
जॉइन करने का तरीका:
- Samsung Members App ओपन करें
- फिर अपने Galaxy Wearable ऐप में Watch Settings पर जाएँ। वहाँ पर Watch Software Update में जाकर अपडेट इंस्टॉल करें।
- One UI 8 Watch बीटा प्रोग्राम के लिए एनरोल करें

Samsung धीरे-धीरे अपने Wear OS पर आधारित One UI 8 Watch अपडेट को और ज़्यादा यूज़र्स तक पहुँचा रहा है। फिलहाल ये टेस्टिंग स्टेज पर है, इसलिए इसमें कुछ बग्स और इश्यूज़ हो सकते हैं। लेकिन नए फीचर्स का सबसे पहले अनुभव करने का मौका भी इसी प्रोग्राम से मिलेगा।
मेरी राय
जो लोग नए फीचर्स जल्दी ट्राय करना चाहते हैं, उनके लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है। बता दें कि ये बीटा वर्ज़न है इसलिए स्टेबल यूज़र्स को थोड़ा इंतज़ार करना बेहतर रहेगा।
भारत जैसे बड़े मार्केट्स में One UI 8 Watch रोलआउट के चलते Galaxy Watch6 सीरीज़ की वैल्यू और भी बढ़ जाएगी।
यह भी पढ़ें : Google Gemini अब आ रहा है Google TV पर: जानें क्या-क्या करेगा यह नया AI फीचर!