---Advertisement---

Apple Intelligence: Apple ने iPhone, iPad और Mac के लिए लाए नए और अपग्रेडेड फीचर्स!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple Intelligence New Features Launched

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने अपने लेटेस्ट iOS 26 सॉफ्टवेयर अपडेट्स के साथ iPhone, iPad, Mac, Watch और Vision Pro यूज़र्स के लिए Apple Intelligence का बड़ा अपग्रेड जारी किया है। इस बार कंपनी ने नए फीचर्स जोड़ने के साथ ही पुराने फीचर्स को अपडेट भी किया है। यूज़र्स को स्मार्ट और पर्सनल एक्सपीरियंस देने के लिए Live Translation, Visual Intelligence, Genmoji और Workout Buddy जैसे नए फीचर्स तैयार किए गए हैं। तो चलिए Apple Intelligence के नए बदलाव बारे में विस्तार से समझते हैं…

1. Live Translation फीचर

Apple ने सबसे बड़ा अपडेट Live Translation में किया है। यूज़र्स अब मैसेजेज़, फेसटाइम और फ़ोन ऐप्स में टेक्स्ट और वॉइस चैट्स का ट्रांसलेशन कर सकते हैं। AirPods Pro 3 से इन-पर्सन कन्वर्सेशन का भी ट्रांसलेशन भी हो सकेगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूज़र Siri, start Live Translation कह सकते हैं या iPhone के Action Button को दबा सकते हैं। बता दें, यह फीचर साल के अंत तक चीनी , इटालियन, जापानी और कोरियन भाषा को भी सपोर्ट करेगा।

2. स्मार्ट Visual Intelligence

Apple ने Visual Intelligence को अपग्रेड किया है। अब यूज़र्स iPhone स्क्रीन पर मौजूद कंटेंट से ही सर्च कर सकते हैं। साथ ही, एक्शन ले सकते हैं और अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। इस फीचर को Google, eBay, Poshmark और Etsy जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ इंटीग्रेट किया गया है। खास बात यह है कि अब Visual Intelligence में ChatGPT का भी सपोर्ट होगा, जिससे यूज़र स्क्रीन से ही ऑनलाइन शॉपिंग या किसी क्वेरी का तुरंत जवाब हासिल कर सकते हैं।

3. Genmoji और Image Playground

Apple ने Genmoji को पहले से ज़्यादा क्रिएटिव बना दिया है। अब यूज़र्स अलग-अलग इमोजी को मिक्स करके नया Genmoji बना सकते हैं और टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन से आउटपुट को कंट्रोल भी कर सकते हैं। इसमें यूज़र इमोजी का एक्सप्रेशन, हेयरस्टाइल और अन्य एट्रिब्यूट्स भी बदल सकेंगे। इसके अलावा, Image Playground अब ChatGPT सपोर्ट के साथ आता है और इसमें नए आर्ट स्टाइल्स जैसे वाटरकलर और ऑयल पेंटिंग का ऑप्शन भी दिया गया है। Apple Intelligence का यह ज़बरदस्त फीचर है।

Apple Intelligence

4. Workout Buddy फीचर

Apple Watch और Bluetooth हेडफ़ोन के जरिए नया Workout Buddy फीचर अब यूज़र्स के लिए पर्सनल फिटनेस मोटिवेटर का काम करेगा। Apple Intelligence के साथ मिलकर यह फीचर यूज़र के वर्कआउट डेटा और फिटनेस हिस्ट्री का एनालिसिस करता है और रियल-टाइम में उन्हें स्पोकन मोटिवेशन देता है। बताते चलें कि अभी यह फीचर कई वर्कआउट टाइप्स को सपोर्ट करते हुए सिर्फ इंग्लिश भाषा में उपलब्ध है।

5. Shortcuts + AI

Shortcuts ऐप को अब Apple Intelligence के साथ जोड़कर एडवांस कर दिया गया है। इसके जरिए यूज़र Writing Tools का इस्तेमाल करके टेक्स्ट का समरी बना सकते हैं और Image Playground से इमेज क्रिएट कर सकते हैं। साथ ही, Private Cloud Compute सपोर्ट के जरिए एडवांस AI मॉडल्स का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसके अलावा यह फीचर डॉक्यूमेंट्स से ज़रूरी जानकारी निकालकर स्प्रेडशीट में डाल सकता है, ऑडियो ट्रांसक्रिप्शन और टाइप्ड नोट्स की तुलना करने जैसे टास्क भी ऑटोमैटिक तरीके से कर सकता है।

मेरी राय

नए अपडेट्स से यह साफ़ है कि Apple अब प्रोडक्ट्स के अलावा AI पावर्ड इकोसिस्टम पर भी जोर दे रहा है। Live Translation और Visual Intelligence जैसे फीचर्स जोड़कर डेली टास्क्स आसान बनाए जा रहे हैं। iPhone से लेकर Mac यूज़र्स को Apple Intelligence के नए फीचर्स से अब स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड एक्सपीरियंस मिलेगा।

यह भी पढ़ें : Xbox App का बड़ा अपडेट: अब Steam, GOG और सभी PC गेम्स मिलेंगे एक ही जगह

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment