---Advertisement---

6G Internet 2030: गांव से शहर और आसमान तक मिलेगा हाई-स्पीड नेटवर्क

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
6G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

जहां बहुत से देश 5G टेक्नोलॉजी को अपनाने में लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत 6G की दिशा की तरफ आगे बढ़ा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि, IIT Hyderabad ने 6जी टेक्नोलॉजी का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है जिसका 7 गीगाहर्ट्ज पर परीक्षण किया गया। दिलचस्प बात यह है कि, यह रिसर्च सफल रहा है।

जिससे भारत को 6जी के क्षेत्र में एक बड़ी कामयाबी मिली है। आईआईटी हैदराबाद भारत की 6G टेक्नोलॉजी की यात्रा में आगे है। विभिन्न सरकारी संस्थानों और विभागों के सहयोग से आईआईटी हैदराबाद ने 7 गीगाहर्ट्ज़ बैंड में 6G प्रोटोटाइप का सफर परीक्षण किया है।

6G कब तक होगा रोलआउट ?

आईआईटी की प्रमुख दूरसंचार शोधकर्ता प्रोफेसर किरण कुची ने बताया कि, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) हैदराबाद का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि भारत 6जी टेक्नोलॉजी को आकार देने में न केवल भागीदार बल्कि एक प्रमुख खिलाड़ी बना जाए। वहीं किरण कुची ने आगे कहा कि, 6G Internet 2030 तक रोलआउट कर दिया जाएगा।

हर जगह मिलेगा फास्ट इंटरनेट

इस मामले को लेकर, प्रोफेसर कुची ने बताया कि, 6G तकनीक न केवल मौजूदा 5जी की तुलना तेज होगा। बल्कि इस नई तकनीक की वजह से आसमान, गांव, शहर, समंदर, जमीन हर जगह लोगों को हाई स्पीड कनेक्टिविटी का फायदा मिलता रहेगा। IIT हैदराबाद की प्रोफेसर किरन कुची ने बताया कि, आने वाले हर एक दशक में न्यू जेनरेशन मोबाइल टेक्नोलॉजी दुनिया के सामने पेश की जाती है।

6G

जैसे कि, 2010 से 2020 के बीच 5G टेक्नोलॉजी को डेवलप किया गया था और 2022 से इस तकनीक का देशभर में विस्तार होना शुरू हो गया। 2021 से 6जी प्रोटोटाइप को बनाने की शुरुआत हो गई थी और 2030 तक इसके रोलआउट करने की उम्मीद जताई जा रही है।

2047 का सपना होगा पूरा

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी हैदराबाद ने 6G टेक्नोलॉजी के लिए लो पावर सिस्टम चिप को डिजाइन कर दिया है। लेकिन, अभी IIT हैदराबाद 6GAI हाई परफॉर्मेंस चिप को तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं।

बता दें कि, 2030 में जब 6G को दुनिया में अपनाया जाएगा तो उस समय भारत भी खुद की टेक्नोलॉजी, प्रोडक्ट्स और खुद के इकोसिस्सटम के जरिए Viksit Bharat 2047 विजन के और करीब पहुंचने की कोशिश करेगा।

यह भी पढ़ें: IFA Berlin 2025: Lenovo और Motorola करने जा रहे बड़े लॉन्च, रोटेटिंग डिस्प्ले लैपटॉप से लेकर नए स्मार्टफोन तक

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment