---Advertisement---

गूगल Veo-3 को टक्कर देने आया Sora 2 – कमाल की AI वीडियो जनरेशन!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Open AI Sora 2 लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने अपने टेक्स्ट-टू-वीडियो मॉडल का अगला वर्ज़न Sora 2 लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया सोशल मीडिया ऐप Sora भी पेश किया है, जो बिल्कुल Instagram जैसा काम करेगा लेकिन खास AI वीडियो क्रिएशन और शेयरिंग के लिए। Sora 2 को सीधा-सीधा गूगल के Veo-3 मॉडल का मुकाबला करने वाला माना जा रहा है।

OpenAI का कहना है कि Sora 2 ऐसी चीज़ें कर सकता है, जो पहले के वीडियो जनरेशन मॉडल्स के लिए नामुमकिन थीं। सबसे बड़ी बात – अब ये मॉडल फिज़िक्स के नियमों को फॉलो करता है, जिससे वीडियो काफी हद तक रियल और लॉजिकल लगते हैं।

Sora 2 के फीचर्स:

रियलिज़्म में सुधार

OpenAI के नए Sora 2 मॉडल की सबसे बड़ी ताक़त है इसका बेहतर रियलिज़्म। अब वीडियो जनरेशन में अजीबोगरीब चीज़ें नहीं होंगी। जैसे पहले अगर बास्केटबॉल खिलाड़ी शॉट मिस करता था, तो बॉल अचानक हवा में टेलीपोर्ट होकर होप में चली जाती थी। लेकिन Sora 2 में बॉल असली की तरह बैकबोर्ड से टकराकर उछलती है। यानी अब वीडियो पहले से कहीं ज़्यादा नेचुरल लगेंगे।

मिलेगा बेहतर कंट्रोल

दूसरी बड़ी खासियत है इसका बेहतर कंट्रोल। यह मॉडल मल्टी-शॉट सीक्वेंस को भी बखूबी हैंडल करता है और पूरे सीन का वर्ल्ड-स्टेट बनाए रखता है। यानी अगर आप कोई लंबा और जटिल वीडियो बनाना चाहते हैं, तो हर शॉट में सटीक डिटेल्स बनी रहेंगी।

स्टाइल्स

Sora 2 अलग-अलग वीडियो स्टाइल्स में भी माहिर है। चाहे आपको यथार्थवादी (realistic) वीडियो चाहिए, सिनेमैटिक मूवी स्टाइल या फिर एनीमे लुक, यह मॉडल हर जगह शानदार आउटपुट देता है।

साउंड सपोर्ट:

इसके साथ ही इसमें साउंड सपोर्ट भी है। मतलब बैकग्राउंड म्यूज़िक, डायलॉग्स और साउंड इफेक्ट्स वीडियो के फ्लो के हिसाब से खुद-ब-खुद एडजस्ट हो जाते हैं। इससे वीडियो और भी असली और इमर्सिव लगता है।

ह्यूमन इंसर्शन:

एक और दिलचस्प फीचर है ह्यूमन इंसर्शन। यानी आप किसी भी असली इंसान या ऑब्जेक्ट को सीधे AI-जनरेटेड वीडियो में डाल सकते हैं। इससे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए अनगिनत क्रिएटिव पॉसिबिलिटीज़ खुलती हैं।

OpenAI ने इसके साथ एक नया सोशल ऐप Sora भी लॉन्च किया है। इसमें “Upload Yourself” फीचर है, जहाँ आप अपनी एक बार की वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग अपलोड करके खुद को किसी भी AI सीन में शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा Cameo फीचर के ज़रिए आप अपने दोस्तों या खुद को किसी और के वीडियो में भी डाल सकते हैं।

Sora 2

सबसे खास बात है इसका कस्टमाइज़ेबल फीड। OpenAI का कहना है कि इसमें एक नया रिकमेंडेशन एल्गोरिद्म है, जो यूज़र की पसंद को नेचुरल लैंग्वेज से समझता है। साथ ही कंपनी ने ‘डूमस्क्रॉलिंग कंट्रोल’ भी जोड़ा है, जिससे यूज़र सिर्फ वही कंटेंट देखेगा जो उसे इंस्पिरेशन या क्रिएटिविटी के लिए मदद करे।

नए सोशल मीडिया ऐप Sora के फीचर्स:

फीचरडिटेल्स
Upload Yourselfएक बार वीडियो/ऑडियो रिकॉर्ड करने के बाद आप खुद को किसी भी AI-जनरेटेड सीन में डाल सकते हैं।
Cameo Featureअपने दोस्तों या खुद को किसी और के AI वीडियो में शामिल करने का विकल्प।
Customizable Feedनया रिकमेंडेशन एल्गोरिद्म जो आपकी पसंद को नेचुरल लैंग्वेज से समझकर कंटेंट सजेस्ट करता है।
Doomscrolling Controlआपकी फीड आपके कंट्रोल में होगी, ताकि आप सिर्फ वही वीडियो देखें जो प्रेरणा और क्रिएटिविटी बढ़ाएं।

मेरे विचार

Google का Veo-3 पहले से ही लोगों के बीच पॉपुलर हो चुका है और उसके रियलिस्टिक वीडियो आउटपुट की खूब तारीफ हुई थी। लेकिन OpenAI का Sora 2 एक स्टेप आगे लग रहा है क्योंकि इसमें वीडियो जनरेशन के साथ सोशल मीडिया इंटीग्रेशन भी है। जहाँ Veo-3 सिर्फ एक टूल की तरह लगता है वहीं Sora 2 और इसका ऐप मिलकर एक पूरा AI वीडियो इकोसिस्टम बना रहे हैं।

अगर OpenAI अपने एल्गोरिद्म को सही तरीके से हैंडल करने के साथ अपने कंटेंट क्वालिटी को बनाए रखता है तो आने वाले समय में Sora 2,  Veo-3 के लिए सबसे बड़ा चैलेंज हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Amazon Sale 2025: Dell, Samsung, LG, Acer मॉनिटर पर Amazon की भारी छूट, अभी देखें

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment