---Advertisement---

Amazon Sale 2025: Dell, Samsung, LG, Acer मॉनिटर पर Amazon की भारी छूट, अभी देखें

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Amazon Great Indian Festival Sale on Monitors इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Amazon Sale 2025 अब पूरे देश में लाइव है और इस बार डिस्काउंट्स की बरसात सिर्फ स्मार्टफोन या होम अप्लायंसेज़ तक सीमित नहीं है। कंप्यूटर मॉनिटर्स पर भी भारी ऑफ़र मिल रहे हैं। खासतौर पर गेमर्स, स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स के लिए।

बता दें, सेल की शुरुआत प्राइम यूज़र्स के लिए 22 सितंबर से हुई थी और 23 सितंबर से यह सभी कस्टमर्स के लिए ओपन हो गई। इसके अलावा SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल रहा है। साथ ही EMI, एक्सचेंज ऑफर और कूपन्स से बचत को और बढ़ाया जा सकता है।

क्यों खास हैं ये मॉनिटर डील्स?

Amazon ने इस बार मॉनिटर्स पर ज़बरदस्त प्राइसिंग दी है कि लगभग हर बजट में कुछ न कुछ मिल रहा है। 24 इंच से लेकर 32 इंच कर्व्ड स्क्रीन तक, सब पर शानदार डिस्काउंट्स उपलब्ध हैं।

image 129

Amazon Sale 2025: टॉप मॉनिटर डील्स

ProductMRPEffective Sale PriceAmazon Link
LG Ultragear 24GS65F 24-inch Monitor₹20,000₹9,799अभी खरीदें
Samsung 27-inch ViewFinity S6 Monitor₹38,000₹16,898अभी खरीदें
Lenovo L24i-4A 24-inch Monitor₹11,190₹9,898अभी खरीदें
Dell P2725H 27-inch Monitor₹46,008₹17,399अभी खरीदें
Acer EK240Y P6 23.8-inch Monitor₹8,999₹5,999अभी खरीदें
BenQ GW2486TC 24-inch Monitor₹19,990₹14,239अभी खरीदें
LG 32MR50C 32-inch Curved Monitor₹24,000₹12,490अभी खरीदें
Acer XV272U V3 27-inch Monitor₹25,999₹15,298अभी खरीदें

बचत के मौके

Amazon Sale 2025 में मॉनिटर्स की कीमतें तो पहले से ही काफी कम कर दी गई हैं, लेकिन इसके अलावा ग्राहकों को और भी बचत के मौके मिल रहे हैं। SBI डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूज़र्स को 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिससे इनकी कीमत और कम हो जाएगी।

Amazon Great Indian Festival 2025

इसके साथ ही EMI के विकल्प भी उपलब्ध है। पुराने मॉनिटर को बदलकर नया लेने वालों के लिए एक्सचेंज ऑफ़र भी मौजूद हैं।इसके अलावा, Amazon पर कई मॉनिटर्स पर स्पेशल कूपन्स भी दिए जा रहे हैं, जिन्हें अप्लाई करने पर एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जाता है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से अगर आप नया मॉनिटर लेने का सोच रहे हैं तो इस अवसर का लाभ अवश्य उठाएँ। स्टूडेंट्स और गेमर्स के लिए Amazon Sale 2025 डील्स मिस करने लायक बिल्कुल नहीं हैं।Dell, LG और Samsung जैसे ब्रांड्स पर हजारों रुपये की छूट साधारण दिनों में शायद ही मिले।

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Tab A11 भारत में लॉन्च: 8.7-इंच डिस्प्ले और 5,100mAh बैटरी के साथ आया किफायती टैबलेट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment