---Advertisement---

Google Pixel Watch 4 को जल्द मिल सकता है Always-On Display Media Controls फीचर

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
Google Pixel Watch Always on Display Feature इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google अपने Pixel Watch यूज़र्स के लिए एक और शानदार अपडेट लाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने Wear OS 6 अपडेट के बाद अब Always-On Display (AOD) Media Controls फीचर को भी जारी करने जा रही है। इस फीचर के चलते यूज़र्स बिना स्क्रीन ऑन किए ही अपने गाने और मीडिया को कंट्रोल कर पाएंगे।

Wear OS 6 अपडेट के बाद अगला बड़ा फीचर

हाल ही में Google के पुराने Pixel वॉच मॉडल्स Pixel Watch 4, Watch 3 और Watch 2 को Wear OS 6 अपडेट मिल चुका है, लेकिन मई में दिखाए गए सभी नए फीचर्स अभी तक उपलब्ध नहीं हुए हैं।। जिनमें सबसे अहम Always-On Display Media Controls था।

अब 9to5Google की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने कन्फर्म किया है कि यह फीचर इस साल के अंत तक Pixel Watch में लाया जाएगा।

किन मॉडल्स को मिलेगा नया AOD फीचर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, Google ने अभी तक स्पष्ट रूप से यह नहीं बताया है कि Always-On Display (AOD) Media Controls फीचर किस Pixel Watch मॉडल में आएगा। कंपनी ने बस ‘Pixel Watch’ कहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह अपडेट Pixel Watch 4 के साथ-साथ Pixel Watch 3 और Pixel Watch 2 जैसे पुराने मॉडल्स तक भी पहुंच सकता है। हालांकि, इस बात की आधिकारिक पुष्टि Google की ओर से अभी नहीं की गई है, इसलिए फिलहाल यूज़र्स को इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

फीचर कब तक आ सकता है?

रिपोर्ट के मुताबिक, यह फीचर Google के अगले क्वार्टर के अपडेट का हिस्सा होगा, जिसकी रिलीज़ दिसंबर 2025 में संभावित मानी जा रही है। हालांकि, पुराने Pixel Watch मॉडल्स को यह अपडेट थोड़ा देर से, यानि 2026 की शुरुआत में मिल सकता है।

कंपनी ने अभी तक इस टाइमलाइन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में Google इस पर स्पष्ट जानकारी साझा करेगा।

क्या होगा AOD Media Controls का फायदा?

Google ने मई में बताया था कि Wear OS 6 के तहत यूज़र्स को एक बेहतर Always-On Display अनुभव मिलेगा। इसका मतलब है कि जब डिवाइस ambient mode में होगा, तब भी मीडिया कंट्रोल्स दिखाई देते रहेंगे। इससे यूज़र्स को हर बार स्क्रीन ऑन किए बिना अपने म्यूज़िक को कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी। मौजूदा गाना, प्ले या पॉज़ बटन और ट्रैक की जानकारी लगातार डिस्प्ले पर नज़र आएगी। म्यूजिक लवर्स के लिए यह एक उपयोगी फीचर है।

Pixel Watch

लेखक की राय

अगर मैं तुलना करूँ तो Google का यह कदम Samsung और Apple जैसी कंपनियों के लेवल का अनुभव देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उदाहरण के लिए, Samsung Galaxy Watch और Apple Watch Series 9 में पहले से ही Always-On Display Media Controls जैसी सुविधा मौजूद है, जिससे यूज़र्स बिना स्क्रीन को टैप किए म्यूज़िक, पॉडकास्ट या नोटिफिकेशन देख सकते हैं। Google अब उसी लेवल की परफॉर्मेंस और स्मूदनेस को अपने Pixel Watch यूज़र्स तक लाने की कोशिश कर रहा है।

बता दें, कि यहाँ बड़ा अंतर यह है कि Google अभी भी फीचर को धीरे-धीरे रोलआउट करने की रणनीति अपना रहा है, जबकि Samsung और Apple इसे अपने फ्लैगशिप डिवाइसेज़ पर एक बेसिक स्टैंडर्ड फीचर की तरह पेश करते हैं।
अगर Google इस AOD Media Controls फीचर को पुराने Pixel Watch मॉडल्स तक भी पहुँचा देता है, तो Wear OS की रेंज यूजर-फ्रेंडली होने के साथ बाक़ी ब्रांड्स के साथ मुकाबला कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Google Messages में आ रहा है कमाल का नया फ़ीचर, अब लिंक भेजना होगा चुटकियों का काम!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment