---Advertisement---

Realme Watch 5: 14 दिन की बैटरी लाइफ और 1.97 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Realme Watch 5 लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Realme ने आखिरकार अपना नया Realme Watch 5 लॉन्च कर दिया है, जिसकी झलक महीने की शुरुआत में लीक में सामने आई थी। यह स्मार्टवॉच अब आधिकारिक वेबसाइट और Amazon Germany पर लिस्ट हो चुकी है। बजट सेगमेंट में आने वाली इस वॉच में दमदार बैटरी, बड़ा AMOLED डिस्प्ले और हेल्थ फिटनेस के लिए ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….

Realme Watch 5 के फीचर्स

Realme Watch 5 के फीचर्स के बात करें तो यह स्मार्टवॉच 460 mAh की बैटरी के साथ आती है, जो एक बार चार्ज करने पर 14 दिन तक चल सकती है।

इसमें 1.97 इंच का बड़ा रेक्टैंगुलर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसकी रेज़ोल्यूशन 390×450 पिक्सल है। इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ 600 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। फिटनेस और हेल्थ पर ध्यान देने वालों के लिए 108 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स और 300 से अधिक वॉच फेसेस का विकल्प मौजूद है।

कनेक्टिविटी की ओर बढ़ें तो इसमें GPS और GNSS सपोर्ट है, साथ ही NFC पेमेंट का फीचर भी दिया गया है जिससे कॉन्टैक्टलेस ट्रांज़ैक्शन आसानी से हो जाते हैं। यह वॉच हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए हार्ट रेट सेंसर और ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) ट्रैकिंग के साथ आती है। इसके अलावा, धूल और पानी से सुरक्षा के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली है।

कीमत और उपलब्धता

Realme Watch 5 को फिलहाल Amazon Germany पर लिस्ट किया गया है। इसकी कीमत €70 (लगभग ₹6,200) रखी गई है। इसकी डिलीवरी 3 नवंबर से शुरू होगी, इसलिए भारतीय मार्केट में आने में अभी थोड़ा समय लग सकता है। कंपनी की ओर से अभी भारत में इसके लॉन्च और प्राइसिंग से जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि इसे बजट सेगमेंट में ही उतारा जाएगा।

Realme Watch 5

Realme Watch 5 स्पेसिफिकेशन्स:

फीचरडिटेल्स
डिस्प्ले1.97-इंच AMOLED, 390×450 पिक्सल, 60Hz, 600 निट ब्राइटनेस
बैटरी460 mAh, 14 दिन तक बैकअप
स्पोर्ट्स मोड्स108+
वॉच फेसेस300+
कनेक्टिविटीGPS + GNSS, NFC सपोर्ट
हेल्थ फीचर्सहार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 ट्रैकिंग
रेटिंगIP68 (डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट)
सॉफ्टवेयरProprietary OS (Wear OS नहीं)
प्राइस (जर्मनी)€70 (लगभग ₹6,200)
अवेलेबिलिटीAmazon Germany पर, डिलीवरी 3 नवंबर से

मेरी राय

Realme Watch 5 और Watch 4 की तुलना करें तो सबसे बड़ा अपग्रेड डिस्प्ले और बैटरी में दिखता है। Watch 5 में 1.97 इंच का बड़ा AMOLED स्क्रीन दिया गया है, जबकि Watch 4 का डिस्प्ले इससे छोटा और कम रेज़ोल्यूशन वाला था। बैटरी के मामले में भी Watch 5 में 460 mAh की बैटरी दी गई है जो 14 दिन तक का बैकअप देती है। वहीं, Watch 4 की बैटरी थोड़ी छोटी थी और बैकअप भी कम मिलता था। बताते चलें कि ऐप सपोर्ट के मामले में यह Google Wear OS जैसी फ्लेक्सिबिलिटी नहीं देती।

फीचर्स में भी Watch 5 पिछले वर्जन से आगे है क्योंकि इसमें GPS, GNSS और NFC पेमेंट सपोर्ट के साथ 108+ स्पोर्ट्स मोड्स और 300 से ज्यादा वॉच फेसेस मिलते हैं, जबकि Watch 4 में ये सारे ऑप्शन्स सीमित थे। कुल मिलाकर Watch 5 डिज़ाइन से लेकर डिस्प्ले बैटरी और फीचर्स तीनो पहलुओं में काफ़ी अपग्रेडेड नज़र आ रही है।

यह भी पढ़ें : Xiaomi Watch S4 41mm हुई ग्लोबली लॉन्च – जानिए सारे फीचर्स

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment