---Advertisement---

Lava Agni 4 भारत में जल्द लॉन्च: BIS सर्टिफिकेशन, मिड-रेंज स्मार्टफोन फीचर्स और कीमत

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Lava Agni 4

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारतीय स्मार्टफोन ब्रांड Lava अपने नए हैंडसेट Lava Agni 4 5G को लेकर एक बार फिर चर्चा में है। वहीं, इस बार कंपनी ने यह कंफर्म कर दिया है कि फोन नवंबर में भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। वहीं, BIS (ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स) वेबसाइट पर इस डिवाइस की लिस्टिंग भी देखी गई है, जो इसके लॉन्च को और भी सटीक बताती है।

बात करें फोन के मॉडल नंबर की तो, वह LXX525 है और इसे 15 सितंबर को BIS डेटाबेस में शामिल किया गया था। वहीं, देखा जाए तो, Lava की तरफ से लॉन्च डेट के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन कंपनी ने ये जरूर बता दिया है कि, अगला महीना Lava Agni 4 का होगा। हालिया लीक्स में कहा गया है कि इसकी कीमत करीब 25,000 रुपये रखी जा सकती है।

Lava Agni 4 Features

Lava Agni 4 को लेकर कई खास जानकारियां सामने आई हैं। बता दें कि, स्मार्टफोन को BIS वेबसाइट पर देखा गया है। जिसे लेकर यह उम्मीद लगाई जा रही है कि, इस फोन को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस लिस्टिंग में किसी और बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लेकिन देखा जाए तो इसका टीजर ब्लैक कलर वेरिएंट में जारी किया था, जिसमें फोन का हॉरिजॉन्टली अलाइन्ड पिल-शेप कैमरा मॉड्यूल देखने को मिल था।

फीचरLava Agni 4 (अनुमानित)
डिस्प्ले6.78 इंच, फुल-HD+, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350 (4nm)
स्टोरेजUFS 4.0 (अनुमानित)
रियर कैमराहॉरिजॉन्टली अलाइन्ड पिल-शेप मॉड्यूल (डुअल कैमरा अनुमानित)
रंग विकल्पब्लैक (टीजर वेरिएंट)
बैटरीजानकारी नहीं (अनुमानित)
ऑपरेटिंग सिस्टमजानकारी नहीं (अनुमानित)
वीडियो कॉलजानकारी नहीं

आगामी फोन को लेकर ऐसा बताया जा रहा है कि, इसमें 6.78-इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। इसके साथ ही हैंडसेट में 4nm MediaTek Dimensity 8350 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें UFS 4.0 स्टोरेज मिलने की उम्मीद है।

Lava Agni 4 Camera और बैटरी

जानकारी के लिए बता दें कि, फोन की बैटरी को लेकर भी माहौल गर्म है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो Lava Agni 4 में आपको 7,000mAh से ज्यादा की बैटरी देखने को मिल सकती है। जो अब तक की Lava सीरीज में सबसे बड़ी हो सकती है।

Lava Agni 4

इसमें डुअल रियर कैमरा सिस्टम मिल सकता है, जिसमें दो 50MP सेंसर शामिल होंगे। हालांकि, सेल्फी कैमरा और Android वर्जन को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है।

फीचरLava Agni 4 (अनुमानित)Lava Agni 3 (ऑफिशियल)
डिस्प्ले6.78 इंच, AMOLED, 1.5K, 120Hz6.78 इंच, AMOLED, 1.5K
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 8350 (4nm)MediaTek Dimensity 7300X
रियर कैमराडुअल कैमरा, 50MP + 50MPडुअल कैमरा, विवरण आधिकारिक
फ्रंट कैमराजानकारी नहीं16MP
बैटरी7000mAh+ (सबसे बड़ी Lava सीरीज में)5000mAh, 66W फास्ट चार्ज
स्टोरेजUFS 4.0 (अनुमानित)विवरण आधिकारिक
ऑपरेटिंग सिस्टमजानकारी नहींAndroid आधारित
लॉन्च2025 अनुमानितअक्टूबर 2023
लॉन्च कीमतअनुमानित ₹24,999-₹27,999₹20,999

Lava Agni 4 एक शानदार स्मार्टफोन है। इसकी के साथ इसे पिछले साल लॉन्च हुए Lava Agni 3 का सक्सेसर बताया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, Lava Agni 3 को अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था, जिसकी लॉन्चिंग कीमत 20,999 रुपये थी। वहीं, इस मॉडल में आपको 6.78-इंच का AMOLED 1.5K डिस्प्ले मिल जाएगा।

जबकि, फोन के परफॉमेंस को और भी शानदार बनाने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300X चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। बात करें कैमरा की तो, इसमें 16MP फ्रंट कैमरा और 66W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई है।

लेखक की राय

Lava Agni 4 कंपनी के अब तक के सबसे दमदार स्मार्टफोनों में से एक साबित हो सकता है।
इसमें मिलने वाला 4nm Dimensity 8350 चिपसेट और 7,000mAh से बड़ी बैटरी इसे खास बनाते हैं।
कंपनी अगर इसे 25,000 रुपये के भीतर लॉन्च करती है तो यह मिड-रेंज सेगमेंट में मजबूत दावेदार होगा।
लॉन्च के बाद इसका प्रदर्शन Lava ब्रांड की नई पहचान तय कर सकता है।

यह भी पढ़ें: GST 2.0 का असर: TV-फ्रिज हुए सस्ते, क्या स्मार्टफोन की कीमतों में भी आएगी गिरावट?

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment