---Advertisement---

Anthropic का Claude Opus 4.5 हुआ लॉन्च, Google और OpenAI को टक्कर!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Anthropic Claude Opus 4.5 Launch

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

AI की दुनिया में Anthropic ने अपनी नई बड़ी अपडेशन Claude Opus 4.5 लॉन्च की है। ये मॉडल क्लास 4.5 फैमिली का सबसे एडवांस्ड वर्जन है। ये खास तौर से कोडिंग, लॉन्ग-कॉन्टेक्स्ट रीजनिंग और टूल्स के इस्तेमाल में बेहतर प्रदर्शन देता है। तो चलिए इसके फीचर्स और लॉन्च से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….

क्या नया है Claude Opus 4.5 में?

कम टोकन, ज्यादा पावर

Claude Opus 4.5 जटिल टास्क को पहले की तुलना में 65% कम टोकन इस्तेमाल करके हल कर सकता है। इसका मतलब है कि इसे चलाना सस्ता और संसाधन-दृष्टि से बचत करने वाला है।

Claude Opus 4.5: बेहतर एजन्टिक टूल यूज़

यह मॉडल मल्टी-स्टेप वर्कफ़्लो्स को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकता है। सीधे तौर पर यह तीन एजेंट्स को एक साथ कंट्रोल कर सकता है। अलग-अलग कोडबेस को रिफैक्टर कर सकता है और लॉन्ग-टर्म प्लान को बनाए रखते हुए डिटेल लेवल पर काम कर सकता है।

लॉन्ग-कॉन्टेक्स्ट रीजनिंग में सुधार

Opus 4.5 लंबे डॉक्युमेंट्स को भी समझने और जनरेट करने में बेहतर है। उदाहरण के लिए, यह 10-15 पेज की स्टोरीज या चैप्टर भी लिख सकता है और उसमें किरदारों, प्लॉट और टोन को कॉन्सिस्टेंट बना सकता है।

3D और स्पेस शार्पनिंग

मॉडल को 3D रीजनिंग एक्सरसाइज में भी ट्रेंड किया गया है। जैसे कि किसी सीन या स्पेशल रिलेशनशिप को डिटेल में समझना और बयान करना।

बेंचमार्क में Opus 4.5 ने कैसे परफॉर्म किया?

Anthropic के इंटरनल टेस्ट्स में, Claude Opus 4.5 ने SWE-Bench Verified बेंचमार्क में कोडिंग टेस्ट में बहुत अच्छा 80.9% स्कोर किया। तुलना के तौर पर, Gemini 3 Pro स्कोर 76.2% था और GPT-5.1 Codex Max का स्कोर 77.9% था।

सस्ता भी है…

Anthropic का कहना है कि Opus 4.5 उपलब्ध संसाधन की खपत और टोकन की खपत को कम करके कॉस्ट में भी कटौती करता है। बहुत से एंटरप्राइज वर्कलोड के लिए यह पुराने वर्जन की तुलना में लगभग एक तिहाई तक सस्ता हो सकता है।

कहाँ और कैसे मिलेगा Opus 4.5?

यह मॉडल एंथ्रोपिक के Claude API के जरिये उपलब्ध है। साथ ही, इसे मुख्य क्लाउड प्लेटफॉर्म्स पर भी एक्सेस किया जा सकता है, जैसे Google Vertex AI और Amazon Bedrock। इसके पहले जैसा ही यह मॉडल Claude की ऐप और वेबसाइट पर भी उपयोग करने के लिए है, लेकिन सिर्फ पेड सब्सक्राइबर के लिए।

Anthropic

क्यों मायने रखता है यह अपडेशन?

कोडर और डेवलपर्स के लिए:

अब AI मॉडल कम संसाधन में मुश्किल कोडिंग टास्क कर सकता है, जिससे विकास और ऑटोमेशन दोनों बेहतर हो सकते हैं।

कंटेंट क्रिएटर और लेखक-राइटर्स के लिए:

लॉन्ग-फॉर्म लेख, नॉवेल चैप्टर या स्क्रिप्ट लिखने में मददगार होगा खासकर जब कहानी में कंटिन्युटी और कन्सिस्टेंसी जरूरी हो।

बिज़नेस और एंटरप्राइज के लिए:

AI एजेंट अब ज़्यादा सस्ते और तेज़ हो गए हैं, इसलिए कंपनियों के लिए उन्हें इस्तेमाल करना और उनमें निवेश करना पहले से कहीं ज़्यादा फायदेमंद हो गया है।

यह भी पढ़ें: WhatsApp About फीचर हुआ अपडेट, अब 24 घंटे तक शेयर कर सकेंगे छोटे टेक्स्ट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment