---Advertisement---

WhatsApp का नया ‘Remind Me’ फीचर: अब कभी नहीं भूलेंगे पुराने मैसेज

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
WhatsApp

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

WhatsApp अपने यूजर को सरप्राइस करने के लिए नए नए अपडेट को रोलआउट करता रहता है। बता दें कि, अगर कोई आपको WhatsApp पर मैसेज भेजता है और आप बहुत ज्यादा किसी दूसरे काम में व्यस्त हैं तो, इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस का ‘Remind Me’ फीचर मैसेज को याद करने में आपकी जरूर मदद करेगा। बता दें कि, WhatsApp ने इस साल की शुरुआत में बीटा टेस्टर्स के लिए नया Remind Me फीचर को लॉन्च किया था। फिलहाल अभी ये अभी टेस्टिंग में है।

लेकिन उम्मीद यह है कि, इसे जल्द ही सभी तक पहुंचा दिया जाएगा। ऐसे में आप जल्द ही उन टेक्स्ट के लिए रिमाइंडर सेट कर पाएंगे जिन्हें आपने पहले ही पढ़ लिया है और जिनसे आप बाद में बात करना चाहते हैं। Meta के मालिकाना हक वाला प्लेटफॉर्म इसके लिए पहले से सेट इंटरवल की एक लिस्ट दिखाता है। हालांकि, तो आप रिमाइंडर के लिए कस्टम समय और तारीख भी सेट कर सकते हैं।

क्या आप भी iOS या Android स्मार्टफोन के लिए WhatsApp का हाल ही में रिलीज हुआ बीटा वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो WhatsApp में मैसेज रिमाइंडर सेट करना है तो, हम आपको नीचे स्टेप-बाय-स्टेप गाइड बता रहे हैं। जिसकी सहायता से आप आसानी से ये सेटिंग कर सकते हैं। बता दें कि, फंक्शनैलिटी जल्द ही सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा।

WhatsApp में मैसेज रिमाइंडर कैसे सेट करें?

WhatsApp
  • अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें।
  • टेक्स्ट मैसेज बॉक्स के राइट साइड सेंड बटन को लॉन्ग-प्रेस करें।
  • फिर स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में तीन-डॉट वाले मेन्यू पर टैप करें।
  • रिमाइंड मी बटन पर क्लिक करें।
  • वॉट्सऐप चार प्रीसेट टाइमर ऑप्शन के साथ एक पॉप-अप विंडो दिखाएगा: 2 घंटे में, 8 घंटे में, 24 घंटे में, या कस्टम।
  • प्रीसेट ऑप्शन में से कोई एक चुनें या कस्टम रिमाइंडर सेट करें।
  • (ऑप्शनल) अगर आप कस्टम रिमाइंडर सेट करना चाहते हैं, तो कस्टम पर टैप करें > रिमाइंडर के लिए डेट और टाइम सेलेक्ट करें।

लेखक की राय

WhatsApp का नया ‘Remind Me’ फीचर उन यूजर्स के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा जो व्यस्तता के कारण मैसेज रिप्लाई करना भूल जाते हैं। यह फीचर कम्युनिकेशन को और बेहतर तथा व्यवस्थित बनाएगा। प्रीसेट टाइमर और कस्टम रिमाइंडर विकल्प यूजर्स को पूरा नियंत्रण देते हैं। कुल मिलाकर, यह अपडेट WhatsApp अनुभव को और आसान और प्रोडक्टिव बनाने की दिशा में एक शानदार कदम है।

यह भी पढ़ें: एलन मस्क के X पर आया नया ‘Banger Badge’: जानिए क्या है यह फीचर और कैसे मिलेगा

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment