AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते इस्तेमाल के बीच एक नया ट्रेंड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब लोग अपनी साधारण सेल्फी को Chibi-style 3D डायोरामा में बदल रहे हैं। इस ट्रेंड में Google के Nano Banana Pro AI मॉडल की मदद ली जा रही है, जिससे बहुत क्यूट और रियल 3D इमेज तैयार होती है।
क्या है Chibi-style 3D Diorama?
Chibi-style 3D में कैरेक्टर का सिर बड़ा और बॉडी छोटी होती है, जो देखने में बहुत प्यारा लगता है। AI इस स्टाइल में एक isometric 3D cube बनाता है, जिसके अंदर आपकी छोटी-सी दुनिया दिखाई देती है। इसमें लाइटिंग, छोटे-छोटे डिटेल्स और टेक्सचर दिए जाते हैं, जिससे यह किसी शोपीस या मिनिएचर रूम जैसा लगता है।
Nano Banana Pro से 3D सेल्फी कैसे बनाएं?
इस AI ट्रेंड को फॉलो करना काफी आसान है। इसके लिए किसी टेक्निकल स्किल की जरूरत नहीं होती।
सबसे पहले आपको अपनी एक साफ और अच्छी लाइट वाली फोटो चुननी होगी। इसके बाद Nano Banana Pro में फोटो अपलोड करके एक खास AI प्रॉम्प्ट डालना होता है, जिसमें आप बताते हैं कि कैरेक्टर क्या कर रहा है और किस जगह पर है।
AI Prompt क्यों है इतना जरूरी?
AI को सही रिजल्ट देने के लिए प्रॉम्प्ट सबसे अहम रोल निभाता है। प्रॉम्प्ट में आप कैरेक्टर का एक्शन, लोकेशन, लाइटिंग और स्टाइल बताते हैं। जितना डिटेल में प्रॉम्प्ट लिखा जाएगा, उतनी ही बेहतर और रियल 3D इमेज AI तैयार करेगा।
Advanced Prompt से मिलेगा और बेहतर रिजल्ट
अगर आप चाहें तो अपने प्रॉम्प्ट में कमरे की थीम, फर्नीचर, कैरेक्टर का मूड और कैमरा एंगल भी जोड़ सकते हैं। इससे आपका Chibi-style डायोरामा और ज्यादा यूनिक और सोशल मीडिया-रेडी बन जाता है।

सोशल मीडिया पर क्यों हो रहा है यह ट्रेंड वायरल?
इस ट्रेंड के वायरल होने की सबसे बड़ी वजह इसका क्यूट और क्रिएटिव लुक है। लोग इसे प्रोफाइल फोटो, इंस्टाग्राम पोस्ट और स्टोरी में शेयर कर रहे हैं। इसके अलावा, यह ट्रेंड बिना किसी खर्च और मेहनत के यूनिक कंटेंट बनाने का मौका देता है।
कहां कर सकते हैं इसका इस्तेमाल?
AI से बनी ये Chibi-style 3D Chibi सेल्फी आप सोशल मीडिया पोस्ट, प्रोफाइल पिक्चर, डिजिटल गिफ्ट या क्रिएटिव आर्ट कलेक्शन के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
मेरी राय
Nano Banana Pro की मदद से Chibi-style 3D सेल्फी बनाना आज के समय का एक मजेदार AI ट्रेंड बन चुका है। अगर आप भी कुछ नया और अलग ट्राय करना चाहते हैं, तो यह ट्रेंड आपके लिए परफेक्ट है।
यह भी पढ़ें: WhatsApp ने किया सरप्राइज अपडेट, कई मज़ेदार फीचर्स जोड़े














