---Advertisement---

POCO C85 5G की सेल आज से शुरू: 6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा और स्लिम डिजाइन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
POCO C85 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

पोको ने हाल ही में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन मार्केट में पेश किया है जिसे कंपनी ने POCO C85 5G के नाम से लॉन्च की थी। जानकारी के लिए बता दें कि, आज यानी कि 16 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से इस फोन की सेल शुरू हो गई है। यह डिवाइस Flipkart पर एक्सक्लूसिव तौर पर सेल के लिए उपलब्ध है। इस फोन को लेकर कंपनी का यह कहना है कि यह नया डिवाइस 12,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में शानदार डिजाइन के साथ आएगा।

जिसमें बड़ी बैटरी और बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह नया डिवाइस सीधे Infinix Hot 50, iQOO Z10 Lite, Oppo K13x और Lava Blaze 3 जैसे डिवाइस को इस प्राइस पर कड़ी टक्कर देगा। चलिए पहले इसकी कीमत जान लेते हैं…

POCO C85 5G की कितनी है कीमत?

कीमत की बात करें तो POCO के इस डिवाइस की शुरुआती कीमत ₹11,999 से स्टार्ट होती है। जिसमें 4GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। जबकि 6GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹12,999 और 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत ₹13,999 है। हालांकि पहली सेल के दौरान शुरुआती कीमतें कम होंगी।

वेरिएंटMRP / लॉन्च कीमतबैंक ऑफर (HDFC/ICICI/SBI)प्रभावी कीमत*
4GB RAM + 128GB स्टोरेज₹11,999₹1,000 इंस्टेंट डिस्काउंट₹10,999
6GB RAM + 128GB स्टोरेज₹12,999₹1,000 इंस्टेंट डिस्काउंट₹11,999
8GB RAM + 128GB स्टोरेज₹13,999₹1,000 इंस्टेंट डिस्काउंट₹12,999

लॉन्च ऑफर के तहत आप इस डिवाइस पर खास डिस्काउंट पा सकते हैं। जी हां बात दें कि, अगर आप HDFC, ICICI, या SBI क्रेडिट और डेबिट कार्ड से फोन का भुगतान करते हैं तो, आप ₹1,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पास सकते हैं। यानी इस ऑफर के साथ फोन की कीमतें और कम हो जाएंगे। आज दोपहर 12 बजे से इस फोन की सेल शुरू होगी।

POCO C85 5G के स्पेसिफिकेशन्स

POCO C85 5G

बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो इस डिवाइस में 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट वाली 6.9-इंच की बड़ी HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इतना ही नहीं, ये POCO C85 5G फोन स्लिम डिजाइन के साथ मार्केट में आया है जहां 7.99mm स्लीक डिजाइन और क्वाड-कर्व्ड बैक मिलता है। इस डिवाइस को तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। जो कि, मिस्टिक पर्पल, स्प्रिंग ग्रीन और पावर ब्लैक में आता है। फोन में धूल और पानी से बचाव के लिए IP64 रेटिंग है।

फीचरडिटेल
डिस्प्ले6.9-इंच HD+ डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट120Hz एडैप्टिव
डिज़ाइन7.99mm स्लिम, क्वाड-कर्व्ड बैक
कलर ऑप्शनMystic Purple, Spring Green, Power Black
प्रोसेसरMediaTek Dimensity 6300
RAM8GB तक LPDDR4x
स्टोरेज128GB UFS 2.2
रियर कैमरा50MP AI डुअल कैमरा
फ्रंट कैमरा8MP
बैटरी6,000mAh
चार्जिंग33W फास्ट चार्जिंग
बैटरी बैकअप2 दिन तक
प्रोटेक्शनIP64 (धूल व पानी से सुरक्षा)
नेटवर्क5G सपोर्ट

फोन को पावर देने के लिए POCO C85 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इतना ही नहीं, इसी के साथ ही डिवाइस में आपको 8GB तक का LPDDR4x RAM और 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मिल जाएगा। इसके अलावा POCO C85 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी है जो दो दिन तक का बैटरी बैकअप आसानी से दे सकती है। साथ ही डिवाइस में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 50MP AI डुअल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है।

लेखक की राय

POCO C85 5G बजट सेगमेंट में एक मजबूत दावेदार बनकर सामने आया है। बड़ी 120Hz डिस्प्ले, 6000mAh बैटरी, Dimensity 6300 प्रोसेसर और 5G सपोर्ट इसे ₹12,000 के आसपास काफी वैल्यू-फॉर-मनी बनाते हैं। हालांकि कैमरा औसत है, लेकिन रोज़मर्रा के यूज और लंबी बैटरी चाहने वालों के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकता है।

यह भी पढ़ें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment