Amazon ने अपने एडवांस्ड AI असिस्टेंट Alexa+ का वेब वर्जन रोलआउट कर दिया है। अब यूजर्स सिर्फ स्मार्ट स्पीकर या मोबाइल ऐप ही नहीं, बल्कि ब्राउजर के जरिए भी Alexa+ से चैट कर सकेंगे। इस कदम के साथ Amazon ने Alexa को ChatGPT और Google Gemini जैसे AI चैटबॉट्स के ज़्यादा करीब ला दिया है।
अब ब्राउजर में भी मिलेगा Alexa+ का सपोर्ट
Alexa+ का वेब वर्जन यूजर्स को बड़ी स्क्रीन पर टाइप करके बातचीत करने की सुविधा देता है। इसका इंटरफेस काफी हद तक ChatGPT जैसा है, जहां लंबा चैट बॉक्स, सजेस्टेड प्रॉम्प्ट और आसान नेविगेशन मिलता है। इससे उन यूजर्स को खास फायदा होगा जो ऑफिस या लैपटॉप पर काम करते हैं।
Alexa+ वेब वर्जन के खास फीचर्स
Alexa+ के वेब वर्जन में कई नए और उपयोगी फीचर्स दिए गए हैं। यूजर्स अब टेक्स्ट के जरिए सवाल पूछ सकते हैं, लंबी जानकारी ले सकते हैं और जवाब को आसानी से कॉपी भी कर सकते हैं।
इसके अलावा शॉपिंग लिस्ट बनाना, रिमाइंडर सेट करना, कैलेंडर मैनेज करना और स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को कंट्रोल करना भी पहले से ज्यादा आसान हो गया है।
फाइल और चैट हिस्ट्री का मिलेगा फायदा
वेब वर्जन में Alexa+ आपकी चैट हिस्ट्री को सेव रखता है, जिससे आप बाद में भी पुराने सवाल-जवाब देख सकते हैं। साथ ही, कुछ हद तक फाइल सपोर्ट भी दिया गया है, इससे कामकाजी यूजर्स को फायदा मिलेगा। यह फीचर Alexa को सिर्फ एक वॉयस असिस्टेंट से आगे ले जाता है।

ChatGPT और Gemini से कितनी अलग है Alexa+?
Alexa+ अब सिर्फ वॉयस कमांड तक ही सीमित नहीं है। वेब इंटरफेस के साथ यह एक पूरा AI चैट असिस्टेंट बनता जा रहा है। हालांकि, ChatGPT और Gemini के मुकाबले अभी इसके कुछ फीचर्स सीमित हैं, लेकिन Amazon लगातार इसमें सुधार कर रहा है।
अभी सभी यूजर्स को नहीं मिलेगा एक्सेस
फिलहाल Alexa+ का वेब वर्जन अर्ली एक्सेस या टेस्टिंग फेज में है। सभी यूजर्स को यह फीचर तुरंत नहीं मिलेगा। आने वाले समय में इसे ज्यादा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। भविष्य में इसके लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल भी आ सकता है।
मेरी राय
Alexa+ का वेब वर्जन Amazon के लिए एक बड़ा कदम है। इससे Alexa अब एक पावरफुल AI टूल बनकर उभरेगा। अगर आने वाले अपडेट्स में और फीचर्स जुड़े, तो Alexa+ AI की दुनिया में बड़ी टक्कर दे सकता है।
यह भी पढ़ें: BHIM ऐप का बड़ा ऐलान: ‘गर्व से स्वदेशी’ कैशबैक कैंपेन से मिलेगा शानदार रिवॉर्ड










