---Advertisement---

मोबाइल की Battery जल्दी ख़तम क्यों होती है? कैसे बैटरी बढ़ा सकते है?

By Digvijay Rathor

Updated On:

Follow Us
Image demonstrating the battery life of phone.

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Phone Ki Battery Backup Kaise Badhaye: जब भी हम मोबाइल का उपयोग करते हैं, तो आपने देखा होगा कि यह काफी जल्दी खत्म हो जाती है। इसकी ऊर्जा तेजी से खर्च हो जाती है, बिना कोई ज्यादा मोबाइल चलाए हुए। तो ऐसा क्यों होता है कि मोबाइल की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है? आज हम जानेंगे ऐसे ही कुछ तरीकों के बारे में जो कि आपके मोबाइल बैटरी बैकअप बढ़ाने में मदद करेंगे। इससे न सिर्फ आपका मोबाइल लंबे समय तक चलेगा, बल्कि आपकी बैटरी लाइफ भी लंबे समय तक बढ़ेगी।

मोबाइल बैटरी बढ़ाने के तरीके | Phone Ki Battery Backup Kaise Badhaye?

सबसे पहले, अगर आप अपने फोन को हमेशा हाई ब्राइटनेस पर रखते हैं, तो यह आपकी बैटरी को ज्यादा खर्च करता है। इसके लिए इसे ऑटो ब्राइटनेस या जरूरत के अनुसार सेट करते रहें। ये तरीके भी आपके मोबाइल बैटरी बैकअप को बढ़ाने में मदद करते हैं। आप डार्क मोड का भी उपयोग कर सकते हैं, जो आपकी आँखों को सुकून देता है और आपकी बैटरी को भी बढ़ाता है।

कई बार हम अपने मोबाइल में मल्टीटास्किंग करते हैं। इससे होता यह है कि हमारे फोन के बैकग्राउंड में कई सारी ऐप्स चलती रहती हैं, जिससे बैटरी पर प्रभाव पड़ता है और बैटरी का सर्विस नहीं दे पाती। इसके लिए आप बैकग्राउंड की सभी ऐप्स को काम होने के बाद बंद कर दें, इससे आपकी बैटरी बैकअप अच्छा रहेगा।

जो सबसे सरल तरीका है मोबाइल की बैटरी बैकअप को बढ़ाने का, वह है फोन के अंदर मौजूद बैटरी सेवर को इनेबल करना। यह आपकी बैटरी की ऊर्जा को सेव करता है।लगातार आती हुई नोटिफिकेशन, जो बैटरी पर इतना अधिक प्रभाव नहीं डालती हैं, पर आप इन्हें ऑफ कर सकते हैं ताकि आपके फोन की बैटरी ऑप्टिमाइज हो सके।

Image of mobile phone showing full charge battery. 
Battery

यह जरूरी आदत है, जिसका बैटरी लाइफ पर अधिक प्रभाव पड़ता है

अक्सर जरूरत पड़ने पर हम अपने फोन को किसी भी अन्य चार्जर से चार्ज करने लगते हैं। पर यह चीज बैटरी बैकअप पर प्रभाव डालती है। इसलिए हमेशा अपने मोबाइल फोन के चार्जर से फोन को चार्ज करें।



फोन के चार्ज होने के बाद भी उसे अनप्लग न करना

कई बार हम फोन को चार्ज पर रखकर किसी और काम में व्यस्त हो जाते हैं, इस वजह से हमारा फोन चार्ज से जुड़ा रहता है। कई यूजर्स का मानना है कि फोन को 20% से 80% के बीच में ही रखने से बैटरी लाइफ अधिक होती है।

अब जानते हैं कि वर्तमान फोन की बैटरी अधिक क्यों चलती है

बिंदुजानकारी
बैटरी क्षमता (mAh)अधिक (4000–6000 mAh तक)
प्रोसेसर टेक्नोलॉजीपावर-एफिशिएंट प्रोसेसर (जैसे 6nm, 4nm टेक्नोलॉजी)
डिस्प्ले टेक्नोलॉजीAMOLED/OLED डिस्प्ले, बैटरी बचाने वाली टेक्नोलॉजी
सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशनबेहतर RAM और बैकग्राउंड ऐप मैनेजमेंट
बैटरी सेविंग फीचरडार्क मोड, बैटरी सेवर मोड, AI आधारित पावर कंट्रोल
फास्ट चार्जिंगफास्ट चार्जिंग सपोर्ट से बैटरी उपयोग का नियंत्रण बेहतर
OS अपडेट्स का प्रभावनए अपडेट्स बैटरी प्रदर्शन को बेहतर बनाते हैं

बैटरी बैकअप, बैटरी पर भी निर्भर करता है

अब हम पुरानी बैटरी और नयी बैटरी को देखते हैं

पुराने स्मार्टफोन आज के स्मार्टफोन
बैटरी क्षमता कम (1000–2000 mAh तक)बैटरी क्षमता अधिक (4000–6000 mAh तक)
पुराने प्रोसेसर अधिक ऊर्जा खर्च करते थे6nm या 4nm टेक्नोलॉजी वाले पावर-एफिशिएंट प्रोसेसर
LCD/TFT डिस्प्ले ज़्यादा बैटरी खपत करते थेAMOLED/OLED डिस्प्ले जो बैटरी बचाते हैं
सीमित RAM और कमजोर बैकग्राउंड ऐप मैनेजमेंटबेहतर RAM मैनेजमेंट और बैकग्राउंड कंट्रोल
बैटरी सेविंग फीचर्स लगभग नहीं होते थेडार्क मोड, AI पावर कंट्रोल, बैटरी सेवर मोड जैसी सुविधाएं
चार्जिंग धीमी और फास्ट चार्जिंग का अभावफास्ट चार्जिंग तकनीक से जल्दी चार्जिंग और बेहतर उपयोग
अपडेट्स से बैटरी पर नकारात्मक असरस्मार्ट अपडेट्स से बैटरी पर सकारात्मक असर

यह तरीके न सिर्फ आपके बैटरी बैकअप को बढ़ाने में मदद करेंगे, बल्कि इससे आपकी बैटरी लाइफ भी बढ़ेगी, जो लंबे समय तक आपके काम में सहायक होगी। तो आप इन तरीकों को अपने मोबाइल प्रदर्शन और लंबे समय तक चलने वाली सेवा के लिए अपना सकते हैं।

यह भी पढ़े: Apple ने 77,000 करोड़ की ठगी से बचाया यूजर्स को, ऐसे फेल किए फ्रॉड के प्लान

Follow Us On

Digvijay Rathor

दिग्विजय राठौर एक अनुभवी टेक एक्सपर्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो TechBiz9 पर तकनीक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, गाइड और रिव्यू को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इन्हें मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, और नए गैजेट्स के बारे में गहराई से जानकारी है। तकनीकी दुनिया में हो रहे हर बदलाव को ये बारीकी से समझते हैं और पाठकों तक विश्वसनीय और उपयोगी जानकारी पहुँचाते हैं।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment