---Advertisement---

Top 5 Coding Apps: कोडिंग हुई आसान और भी मजेदार, सीखें अपने अंदाज़ में

By Digvijay Rathor

Published On:

Follow Us
Image of Top 5 Coding Apps.

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Top 5 Coding Apps: कोडिंग करना एक थका देने वाला काम है, अगर आप किसी कोड को गलत इनपुट करते हैं। तो आपको उसे ठीक करने में समय लगता है। इसके साथ ही अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं, तो आपको घंटों लग सकते हैं। प्रोजेक्ट को समय पर पूरा करने में और यदि उसमें किसी तरह की कोई गलती हो, तो आपको दुबारा से उसे ठीक करना होता है। ऐसे में कैसा हो अगर हम की मदद ले सकते हैं Top 5 Coding Apps जो आपके कोडिंग सीखने को आसान बना देंगी। तो जानते हैं ऐसी ही Top 5 Coding Apps के बारे में।

Chat GPT आपने इस वेबसाइट या ऐप के बारे में जरूर सुना होगा क्योंकि यह कई सारे काम को करने में सक्षम है। ऐसे में अगर हम बात करें कोडिंग की, तो आपको इसमें कोडिंग के लिए भी Option मिलता है। आपको सबसे पहले इसमें अपने कोड को Prompt के साथ में एंटर करना होता है।

कोड्स से रिलेटेड इश्यू को लिखना होता है, जिससे Chat GPT आपको सही कोड उपलब्ध करवा सके। साथ ही यह आपको कोड को पेस्ट करने या Resolve करने के तरीके भी बताता है जिससे आपको कोडिंग में आसानी होती है। आप यदि एडवांस लेवल की कोडिंग सीखना चाहते हैं या प्रॉब्लम को Resolve करना चाहते हैं तो आप Chat GPT के सब्सक्रिप्शन मॉडल को भी चुन सकते हैं।

हालाँकि आप इसमें Moderate लेवल या Basic लेवल की Coding सीख सकते हैं। अगर आप इसे किसी लैंग्वेज से रिलेटेड किसी रोडमैप को तैयार करने के लिए कहें तो यह आपकी हेल्प कर सकता है।

उपलब्ध – Android और iOS

Top 5 Coding Apps

Image of Top 5 Coding Apps

1. Programming Hero

Programming Hero आपको कोडिंग सीखने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। आपको इसमें मिलता है वेब डेवलपमेंट और गेमिफाइड, यह शुरुआती और वेब डेवलपमेंट सीखने के लिए बढ़िया विकल्प है। इसमें आपको मल्टीपल लैंग्वेज सीखने को मिलती है। आपकी लर्निंग को और भी रोचक बनाने के लिए इसमें मौजूद हैं क्विज, गेम बेस्ड लर्निंग, प्रोजेक्ट बिल्डिंग, और कोडिंग चैलेंजेज जो कि आपके नॉलेज को बूस्ट करते हैं। साथ ही आपको थ्योरी के साथ में प्रैक्टिकल लर्निंग पर भी फोकस किया जाता है, जिससे आप दोनों पर अपनी पकड़ बना पाते हैं।

उपलब्ध – Android और iOS

2. Solo Learn

Solo Learn आपको कोडिंग सीखने में हेल्प करता है। इसमें आपको कोडिंग की लैंग्वेज सीखने को मिलती जिसमें शामिल हैं Python, JavaScript, HTML और CSS जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज। भी इंटरस्टिंग बनते हैं छोटे-छोटे लेसंस जो कि आपको बोझिल नहीं बनाते हैं। साथ में क्विज हैं जो कि आपके द्वारा सीखे हुए नॉलेज को रिकॉल करने का काम करती हैं। इसके साथ ही कोडिंग के लिए चैलेंज भी होते हैं जो कि आपको प्रैक्टिस और नया सीखने में हेल्प करते हैं।

आप कोडिंग को शुरू करना चाहते हैं तो यह ऐप आपके लिए बिलकुल सही है। आप इसे समझने के लिए फ्री कंटेंट को भी देख सकते हैं जो कि आपको समझने में मदद करता है। इसकी सबसे खास बात तो यह है कि आपको प्रैक्टिकल कोडिंग सीखने को मिलती है जिससे आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों अपने नॉलेज को एनहांस करने में हेल्प करते हैं।

उपलब्ध – Android और iOS



3. Mimo App

Mimo App आपको कोडिंग सीखने में काफी मददगार साबित होने वाली है क्योंकि इसमें आपको शुरुआती स्तर से मध्य स्तर तक की कोडिंग सीखने को मिलती है। तो आप इसे अपने लेवल के अनुसार चुन सकते हैं। इसमें आपको मल्टीपल लैंग्वेज प्रोग्राम्स देखने को मिलते हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं।

इसमें आपको लेसंस छोटे-छोटे सेशन में मिलते हैं, जो कि कम्पलीट करना तो आसान होता ही है। साथ में आपका समय भी बचता है क्योंकि आप इन्हें अपने व्यस्त जीवन के छोटे-छोटे समय के अंतराल में पूरा कर सकते हैं। इससे आपके सीखने की इच्छा रहती है और आप मासिक तनाव से भी बच जाते हैं। इसे आप अपनी स्किल्स को शार्प करने के लिए भी उपयोग कर सकते हैं। Mimo भी आपको थ्योरी के साथ में प्रैक्टिकल प्रैक्टिस भी करवाती है।

उपलब्ध – Android और iOS

4. Grasshopper App

Grasshopper App आपको कोडिंग के साथ में JavaScript पर अधिक फोकस है। जिससे आप JavaScript में बेहतर करना चाहते हैं, आप Grasshopper को चुन सकते हैं। इसमें आपको पज़ल्स और चैलेंजेज मिलते हैं जिससे आप बेहतर तरीके से कॉन्सेप्ट्स को सीख पाते हैं। यह आपको initial moderate level के लिए सही विकल्प है।

उपलब्ध – Android Website



5. Programming Hub App

Programming Hub App में आपको अधिक कोडिंग की सुविधा मिलती है। जो कि आपको कई सारे प्लेटफार्म पर स्विच करने की मेहनत से बचा देती है। इसमें मौजूद हैं 18 से अधिक कोडिंग लैंग्वेजेज और साथ ही 1800 से अधिक प्रोग्राम्स जो कि आपके सीखने को विस्तार देते हैं।

आप एक ही ऐप से कई सारे Concepts को कवर कर पाते हैं। इसके साथ ही यह आपको Initial से Advanced लेवल तक के कोर्सेस देता है जो कि आपके कॉन्सेप्ट्स और लर्निंग को और भी बूस्ट करने वाले हैं। आपकी तलाश यदि इस प्रकार की किसी ऐप की थी तो आप इसे एक बार जरूर विजिट करें, यह आपके लिए सीखने के लिए एक नई पहल हो सकती है।

उपलब्ध – Android और iOS

फीचर/ऐपProgramming HeroSololearnMimo AppGrasshopperProgramming Hub
उपलब्ध भाषाएंPython, HTML, CSS, JS, Vue.js, बेसिक MLPython, Java, C, C++, JS, HTML, CSS, SQL, PHP, Ruby, React, Angular आदि 20+Python, JS, HTML, CSS, SQLJS, HTML, CSSC, C++, Java, Python, R, Swift, C#, JS, CSS, HTML, AI/ML, Digital Marketing
प्लेटफॉर्मAndroid, iOSAndroid, iOS, WebAndroid, iOSAndroid, WebAndroid, iOS
खेल-आधारित सीखनाहाँ (गेम बनाकर सीखें)नहीं (चुनौतियाँ/क्विज़)नहींनहींनहीं
ऑफलाइन एक्सेसहाँ (कुछ फीचर)नहींनहींनहींहाँ (कुछ फीचर)
मल्टी-लैंग्वेजनहींहाँ (कुछ भाषाएं)नहींनहींनहीं
प्रमाणपत्रहाँहाँहाँनहींहाँ
कीमतफ्री, प्रीमियम ($9.99/माह या $39.99/वर्ष)फ्री, प्रो ($5.83/माह, $12.99/माह)फ्री, प्रो ($6.66/माह, $79.99/वर्ष)फ्रीफ्री, पेड कोर्स
विशेषतागेम बनाकर सीखें, वास्तविक प्रोजेक्ट20+ भाषाएं, AI-आधारित सीखना, कोड प्लेग्राउंड, ग्लोबल लीडरबोर्डरियल-वर्ल्ड प्रोजेक्ट, कोड प्लेग्राउंडकेवल JS, HTML, CSS, बेसिक सीखने के लिए5000+ कोड उदाहरण, AI/ML, डिजिटल मार्केटिंग भी

कौन-सी कोडिंग ऐप सबसे अच्छी है?

Best App for Coding को देखे तो Top 5 Coding Apps आपको कोडिंग सीखने के साथ में आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी प्रोवाइड करवाते हैं। जिससे आप दोनों चीजों पर अपनी पकड़ बना पाते हैं। साथ ही मल्टीपल लैंग्वेज सपोर्ट मिलता है जो कि आपको एक ही प्लेटफार्म पर कई लैंग्वेज सीखने में हेल्प करता है। इसके अलावा आपको फ्री में कुछ डेमो क्लासेज भी मिलती हैं, जिससे आप अपना चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस एप्लीकेशन के साथ में अपनी कोडिंग को सीखना है।

आपको दोनों ही Android और iOS दोनों पर उपलब्ध हैं। तो अभी भी यदि आपको अपने लिए निर्णय लेने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप एक बार इन ऐप्स को विजिट करें। इसके साथ ही अपनी कोडिंग जर्नी की ओर कदम बढ़ाएं।

Digvijay Rathor

दिग्विजय राठौर एक अनुभवी टेक एक्सपर्ट और कंटेंट क्रिएटर हैं, जो TechBiz9 पर तकनीक से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर, गाइड और रिव्यू को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हैं। इन्हें मोबाइल, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, और नए गैजेट्स के बारे में गहराई से जानकारी है। तकनीकी दुनिया में हो रहे हर बदलाव को ये बारीकी से समझते हैं और पाठकों तक विश्वसनीय और उपयोगी जानकारी पहुँचाते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment