---Advertisement---

Truecaller का कमाल! अब फोन खुद बोलेगा “कॉल किसका है?” – जानें कैसे करें फीचर ऑन

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Truecaller

Next 1,000 Followers Get Early Bird Deals – Don’t Miss Out!

Join Now

Truecaller एक ऐसे फीचर्स को लेकर आया है जिससे सबकी ज़िन्दगी काफी आसान हो जाएगी। आप सोच रहे होंगे कैसे ? तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, आज के समय सभी लोग अपने काम में इतना बिजी हो चुके हैं कि वह अपने जरूरी कॉल को भी मिस कर देते हैं।

ऐसे मामले तब सामने आते हैं जब आप मीटिंग में बैठे हो और आपका जरूरी कॉल आ रहा हो लेकिन आपके पास स्क्रीन देखने का समय नहीं है कि किसका फोन आ रहा है या फिर कभी ऐसा होता है कि फोन साइलेंट होता है।जिसके कारण हमें पता नहीं चल पाता कि फोन पर किसका फोन आ रहा है। लेकिन अगर ऐसा होता की कॉल करने वाले का नाम सुनाई देता। जिससे हमें पता चल जाता की किसका कॉल रिसीव करना है किसका नहीं।

वही यूजर्स की बात को ध्यान रखते हुए Truecaller ने यह फीचर्स को लांच किया है जिसका नाम Announce Phone Calls है। इस फीचर्स को आप जैसे ही अपने फोन में ऑन करेंगे Truecaller आपको बता देगा कि किसका फोन आ रहा है नाम लेकर। जरूरी नहीं है कि वह नाम ही बोले वह उस व्यक्ति का नंबर भी बोल सकता है। जिससे आपको बार-बार स्क्रीन नहीं देखना पड़ेगा।

Truecaller ने जिंदगी बना दी और भी आसान

इस फीचर के आने के बाद अगर किसी व्यक्ति पर कॉल आ रहा है तो घंटी के साथ Truecaller नाम बोलकर या फिर नंबर बोलकर आपको बताएगा कि किसका फोन आ रहा है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर नंबर बोलेगा तो मैं कैसे पहचानूंगा कि कौन है कॉल पर ?

Truecaller

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपके फोन में किसी का नंबर सेव है तो ट्रूकॉलर नाम लेकर बताएगा और वहीं अगर आपके फोन पर अननोन नंबर से कॉल आता है तो वह नंबर बोलेगा। इस फीचर के आने से हर व्यक्ति का काम आसान होने वाला है।

कैसे करें इस फीचर को ऑन ?

  • इस फीचर को ऑन करने के लिए फोन में सबसे पहले Truecaller एप होना चाहिए अगर नहीं है तो आप उसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर ले।
  • अब आपको Truecaller ऐप लॉगिन करना होगा। उसके बाद ऐप के ऊपर दिए गए प्रोफाइल आइकन पर टच करके सेटिंग में जाएंगे।
  • वहां पर आपको कॉल सिलेक्शन का ऑप्शन मिलेगा जिसे आपको चुनना है।
  • अब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे तो आपको Announce Phone Calls का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इस विकल्प के सामने आपको टॉगल बटन दिखाई दे रहा होगा जिसे आपको ऑन करना है।
  • इसके बाद यह फीचर आपके फोन में ऑन हो जाएगा। जिसके बाद कोई भी कॉल आने पर ट्रूकॉलर आपको बताया कि किसका फोन आ रहा है।

फीचर में फायदे क्या हैं?

  • इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको एक नहीं कई सारे फायदे मिलेंगे।
  • इस फीचर से आपकी जरूरी कॉल बिल्कुल भी मिस नहीं होगी।
  • खास बात यह है कि आप बिना स्क्रीन देख पहचान जाएंगे कि किसका फोन आ रहा है।
  • बिजी समय में भी आप किसी का भी फोन रिसीव कर सकते हैं।
  • जो लोग अंधे हैं उनके लिए यह फीचर सबसे शानदार होने वाला है।
  • यह फीचर आने के बाद फोन चलाने का अनुभव और भी स्मार्ट हो जाएगा।
  • सबसे जरूरी बात अगर आप अपने स्मार्टफोन को पहले से भी ज्यादा स्मार्ट बनना चाहते हैं तो इस ऐप को जरुर डाउनलोड करें और अपने फोन में इस फीचर को जरूर ऑन करें।

यह भी पढ़े: Asus ROG Ally X और Xbox Ally X: भारत में गेमिंग का नया क्रांतिकारी अनुभव

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment