---Advertisement---

Apple जल्द लाएगा M5 चिपसेट वाले MacBook Pro और Air, साथ आएंगे नए Mac Monitors!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
M5 Macbook लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

iPhone 17 सीरीज़ के बाद अब Apple का फोकस अपने Mac लाइनअप पर है। ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी M5 चिपसेट से लैस MacBook Pro और MacBook Air मॉडल्स की मास प्रोडक्शन की तैयारी कर रही है। हालांकि, सप्लाई-चेन इश्यूज़ की वजह से इनके लॉन्च में थोड़ी देरी हो सकती है। साथ ही, Apple दो नए Mac Monitors भी मार्केट में उतारने की योजना बना रहा है।

M5-पावर्ड MacBook Pro और Air

Apple अपने नए MacBook Pro और MacBook Air मॉडल्स को लेकर तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो, MacBook Pro के दो मॉडल्स J714 और J716 कोडनेम से सामने आ सकते हैं। MacBook Air के दो मॉडल्स J813 और J815 कोडनेम से आएंगे।

हालांकि, इन डिवाइसेज़ में डिज़ाइन से संबंधित कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। असली अपग्रेड सिर्फ़ M5 चिपसेट के रूप में देखने को मिलेगा। कहा जा रहा है कि Apple ने अपने बड़े और इनोवेटिव बदलावों को आने वाले M6 पावर्ड MacBooks के लिए रिज़र्व कर रखा है।

लॉन्च टाइमलाइन

आमतौर पर Apple अपने MacBooks को हर साल अक्टूबर इवेंट में पेश करता है। लेकिन इस बार सप्लाई-चेन से जुड़ी दिक़्क़तों की वजह से लॉन्च टाइमलाइन आगे बढ़ सकती है। ताज़ा जानकारी के अनुसार, M5-पावर्ड MacBook Pro और Air मॉडल्स को 2026 के शुरुआती महीनो में मार्केट में लाया जा सकता है। यह पहली बार नहीं होगा जब Apple ने लॉन्च में देरी की है। जनवरी 2023 में भी कंपनी ने अपने M2 Pro और M2 Max MacBook Pro मॉडल्स पेश किए थे।

MacBook Pro

नए Mac Monitors

MacBook के साथ-साथ Apple दो नए Mac Monitors पर भी काम कर रहा है। इनका कोडनेम J427 और J527 बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये मॉनिटर्स MacBook Pro और Air मॉडल्स के लॉन्च के साथ या उसके कुछ समय बाद मार्केट में उतारे जा सकते हैं। इससे साफ है कि Apple अपने Mac इकोसिस्टम को और मज़बूत करने की दिशा में काम कर रहा है।

अन्य Apple प्रोडक्ट्स

MacBook और Monitors के अलावा भी Apple अपने यूज़र्स के लिए कई प्रोडक्ट्स तैयार कर रहा है। इनमें सबसे अहम नया iPad Pro है जो M5 चिपसेट और पोर्ट्रेट-फ्रंट कैमरा के साथ आ सकता है। इसके अलावा कंपनी एक नया AirTag 2 भी लॉन्च कर सकती है। कंपनी की ओर से इसमें ट्रैकिंग फीचर्स और बेहतर परफॉर्मेंस का वादा किया गया है। वहीं, Apple अपने मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट Vision Pro का एक छोटा अपग्रेडेड वर्ज़न भी पेश कर सकता है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से Apple इस बार यूज़र्स को ज्यादा सरप्राइज़ नहीं देगा, क्योंकि M5 MacBook मॉडल्स सिर्फ़ परफॉर्मेंस अपग्रेड तक ही सीमित लग रहे हैं। असली मज़ा शायद M6 चिपसेट वाले MacBooks में देखने को मिल सकता है। फिर भी, Apple के फैनबेस के लिए नए MacBooks और Monitors का इंतज़ार करना जरूरी है, ख़ासकर उन लोगों के लिए जो प्रो-लेवल परफॉर्मेंस पसंद करते हैं।

यह भी पढ़ें: मिनटों में बनाइए दमदार Resume! ChatGPT पर लिखें ये प्रॉम्प्ट और जॉब पाने का सपना करें पूरा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment