---Advertisement---

Lenovo Legion R7000 ने मार्केट में मचाया धमाल! कीमत जान उड़ जाएंगे होश!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
LENOVO LEGION R7000

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Lenovo Legion R7000 को चीन में लॉन्च कर दिया गया। कंपनी ने गेमिंग सेक्टर में जबरदस्त फीचर्स के साथ इसे मार्केट में उतारा है। इस गेमिंग लैपटॉप में शानदार 2.5K डिस्प्ले और 180Hz रिफ्रेश रेट देखने को मिलेगा। AMD Ryzen 7 H255 ऑक्टा का हाई परफॉरमेंस कोर प्रोसेसर मौजूद है। Nvidia RTX 5050 का जबरदस्त प्राफिक्स कार्ड 8GB VRAM के साथ उतारा गया है। 16GB DDRS RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलेगी। वही चार्जिंग की बात की जाए तो 60Wh बैटरी और 140W टाइप C चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

Lenovo Legion R7000 (2025) के स्पेसिफिकेशन

आइए इसके स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डालते है:

स्पेसिफिकेशन⚙️ विवरण
डिस्प्ले साइज15.3 इंच
डिस्प्ले रेजोल्यूशन2.5K (2560×1600 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट180Hz
रेस्पॉन्स टाइम3ms
ब्राइटनेस400 निट्स
कलर सपोर्ट100% sRGB, X-Rite कलर मैनेजमेंट
सर्टिफिकेशनTÜV Rheinland लो-ब्लू लाइट, G-Sync & FreeSync सपोर्ट
प्रोसेसर (CPU)AMD Ryzen 7 H255 (8 कोर, 16 थ्रेड्स, 4.9GHz तक)
ग्राफिक्स (GPU)Nvidia GeForce RTX 5050, 8GB GDDR7 VRAM, 115W TGP
DLSS सपोर्टDLSS 4 और Dynamic Boost 2.0
RAM16GB DDR5 (अपग्रेडेबल)
स्टोरेज512GB PCIe 4.0 SSD (अपग्रेडेबल)
ऑपरेटिंग सिस्टमWindows 11 (Chinese वर्जन)
कीबोर्डTrueStrike 2.0 बैकलिट कीबोर्ड, न्यूमेरिक कीपैड, 1.6mm ट्रैवल
USB पोर्ट्स3× USB Type-A, 2× USB Type-C
HDMI पोर्टHDMI 4.1
हेडफोन जैक3.5mm ऑडियो जैक
चार्जिंग पोर्टUSB Type-C (140W चार्जिंग सपोर्ट)
बैटरी60Wh
चार्जर245W अडैप्टर (30 मिनट में 70% चार्ज)
वजनलगभग 2 किलो
कलर ऑप्शनकार्बन ब्लैक
कीमत (चीन)CNY 7,499 (लगभग ₹91,500)

Lenovo Legion R7000 प्रोसेसर और GPU

CPU की बात जाए तो इसमें Ryzen 7 H255 का इस्तेमाल हुआ है, जिसके 8 कोर हैं जो एक साथ कई काम कर सकते हैं और 16 थ्रेड्स हैं, जिससे यह मल्टीटास्किंग और गेमिंग जैसी भारी प्रोसेसिंग में बेहतर प्रदर्शन करता है। मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 4.9GHz तक है जिसका मतलब है कि यह प्रोसेसर जरूरत पड़ने पर बहुत तेज़ी से काम कर सकता है। आपको बताते चले कि यह लेटेस्ट आर्किटेक्चर और पावर एफिशिएंसी के साथ आता है, जिससे गेम्स और वीडियो एडिटिंग जैसे भारी टास्क भी स्मूथ चले।

वही इसके GPU की ओर बढ़े तो इसमें Nvidia RTX 5050 है, यह एक ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट (GPU) है जो गेमिंग, वीडियो रेंडरिंग और 3D ग्राफिक्स में काम आता है। इसमें 8GB GDDR7 VRAM है जो कि सबसे नई और तेज़ ग्राफिक्स मेमोरी है, जिससे हाई-क्वालिटी ग्राफिक्स में कोई लैग होने की संभावना नहीं होगी। TGP (Total Graphics Power) की ओर बढ़े तो वो इसमें 115W है यानी यह GPU ज्यादा पावर लेकर खासकर हाई FPS गेम्स के लिए ज्यादा परफॉर्मेंस देगा।

DLSS 4 और Dynamic Boost 2.0 सपोर्ट

DLSS 4 (Deep Learning Super Sampling) Nvidia की यह टेक्नोलॉजी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर के गेम्स को कम रेजोल्यूशन पर रेंडर करके भी हाई रेजोल्यूशन जैसा लुक देती है। इससे गेम स्मूथ चलते हैं और फ्रेम रेट भी बढ़ता है।

Dynamic Boost 2.0 टेक्नोलॉजी का उपयोग इस गेमिंग लैपटॉप में किया गया है। यह जरूरत के अनुसार CPU और GPU के बीच पावर को डायनामिकली शेयर करती है, जिससे गेमिंग के समय परफॉर्मेंस अपने आप बूस्ट हो जाती है।

मेमोरी और स्टोरेजः

बेहतरीन अपग्रेडेशन के साथ फास्ट और मॉडर्न 16GB DDR5 RAM दी गई है। इसी के साथ 512GB PCIe 4.0 अपग्रेडेबल SSD मिलेगी। जी की फ़ास्ट डेटा एक्सेस और तेज बोटिंग में मदद करेंगी।

Lenovo Legion R7000 डिस्प्ले

लैपटॉप में 15.5-इंच स्क्रीन का डिस्प्ले मौजूद है। यह डिस्प्ले 2.5K यानी 2560×1600 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ मिलेगा। इसमें 180Hz का रिफ्रेश रेट और Sms का रिस्पॉन्स टाइम मिलेगा। यही नहीं 100% sRGB के साथ X-Rite कलर मैनेजमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। Nvidia G-Sync और AMD FreeSync सपोर्ट के साथ यूजर्स इसको इस्तेमाल कर सकेंगे। ये TÜV Rheinland के ली-ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ लांच की गई है।

LENOVO LEGION R7000 LAPTOP

पोर्टस और कनेक्टिविटी:

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3x USB Type-A का ऑप्शन है। बही एक DisplayPort 2.1 और 140W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आप 2x USB Type-C का उपयोग भी कर सकते हैं। साथ ही HDMI 4.1 पोर्ट और 3.5mm इंडफोन जैक भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैटरी और चार्जिंगः

इसमें 60Wh बैटरी है जो 140W USB-C फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगा। साथ ही एडॉप्टर बॉक्स में 245W शामिल है। चार्जिंग की बात करें तो 30 मिनट में 70% तक की चार्जिंग कर सकते हैं।

अन्य फीचर्स:

अन्य फीचर्स की ओर देखा जाये तो इसे इसे Windows 11 के चाइनीज़ वर्जन के साथ लांच किया गया है। यह Lenovo के स्पेशल गेमिंग कीबोर्ड टेक्नोलॉजी 2.0 बैकलिट कीबोर्ड के साथ उपलब्ध है। इसका वज़न सिर्फ 2 किलोग्राम है। इसमें न्यूमेरिक पैड भी शामिल है। बेहतरीन टाइपिंग, गेमिंग में ज़्यादा आराम के लिए है और अच्छे बटन क्लिक के लिए 1.6 mm key ट्रैवल है।

क़ीमत और उपलब्धता

ये अभी फ़िलहाल चीन में लांच किया गया है और इसकी चीनी कीमत CNY 7,499 जिसकी भारतीय क़ीमत लगभग ₹91,500 होगी। वही यह Lenovo की आधिकारिक वेबसाइट और JD.com पर कार्बन ब्लैक में उपलब्ध है ।

क्या खास है Legion R7000 (2025) में?

इसके खासियत की बात की जाए तो कंपनी ने इसे लेटेस्ट Blackwell आर्किटेक्चर पर आधारित GPU के साथ मार्केट में उतारा है। ये यूजर्स को हाई-रेजोल्यूशन और हाई रिफ्रेश रेट बाली गेमिंग डिस्प्ले देती है। टाइप-C से डायरेक्ट 140W चार्जिंग की सुविधा का लाभ यूज़र्स उठा सकते है। यह Lenovo की TrueStrike कीबोर्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
Lenovo Legion R7000 (2025) उन गेमर्स के लिए एक शानदार ऑप्शन है जो पावरफुल परफॉर्मेंस, अपग्रेडेबल हार्डगेयर और हाई-फ्रेम रेट डिस्प्ले की तलाश में हैं। अगर ये लैपटॉप भारतीय मार्केट में आता है, तो यह मिड-रेंज गेमिंग सेगमेंट में तगड़ा मुकाबला दे सकता है।

यह भी पढ़े : Vivo Y400 5G भारत में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी और दमदार फीचर्स के साथ

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment