---Advertisement---

OnePlus Turbo 9000mAh Battery वाला फोन! डिजाइन और फीचर्स लॉन्च से पहले लीक

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
OnePlus Turbo

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OnePlus एक शानदार स्मार्टफोन ब्रांड है। जिसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिल जाता है। वहीं, OnePlus अगले साल की शुरुआत में चीनी बाजार में OnePlus Turbo सीरीज स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। वहीं, जनवरी में लॉन्च होने वाली टर्बो सीरीज के इस स्मार्टफोन में तगड़ा प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

जो कि, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 4 और स्नैपड्रैगन 7 सीरीज के दो मॉडल है। एंड्रॉयड हेडलाइंस की लीक में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 सीरीज वेरिएंट के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। यहां हम आपको OnePlus Turbo सीरीज स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

OnePlus Turbo (Prado) Design

OnePlus Turbo डिजाइन की बात करें तो इसमें रियर कैमरा मॉड्यूल टॉप में बाईं ओर देखने को मिल जाएगा। जो कि पिछले मॉडल जैसा देखने में लगेगा। जबकि, इस फोन में ग्लोसी प्लास्टिक बैक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे यह पता चलता है कि भारत जैसे बाजारों में इस फोन की कीमत अधिक हो सकती है। हालांकि, इस फोन को दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा। जो कि, ग्रीनिश ब्लू शेड और एक स्टैंडर्ड ब्लैक फिनिश है।

OnePlus Turbo (Prado) Specifications

रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि, चीनी बाजार के अलावा वनप्लस इसे अन्य बाजारों में नॉर्ड ब्रांडिंग के तहत मार्केट में पेश किया जा सकता है। ऐसा बताया जा रहा है कि इस फोन में 9,000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी। जो कि 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। जिससे यह फोन मिड रेंज में सबसे तगड़ी बैटरी वाला विकल्प बन जाएगा।

OnePlus Turbo

इस फोन में आपको 6.8 इंच की फ्लैट OLED डिस्प्ले मिल जाएगा। जिसमें आपको 1.5K का रेजोल्यूशन और 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाएगा। वहीं, इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 4 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 8GB तक RAM और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड OxygenOS 16 पर काम करेगा।

फीचरलीक जानकारी
फोन का नामOnePlus Turbo
सबसे पहले लॉन्चचीन
ग्लोबल लॉन्चअन्य बाजारों में Nord ब्रांडिंग के तहत संभव
बैटरी9,000mAh
फास्ट चार्जिंग80W
डिस्प्ले साइज6.8 इंच
डिस्प्ले टाइपफ्लैट OLED
रेजोल्यूशन1.5K
रिफ्रेश रेट144Hz
प्रोसेसरQualcomm Snapdragon 7s Gen 4
RAM8GB तक
स्टोरेज256GB
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 आधारित OxygenOS 16
रियर कैमरा50MP प्राइमरी + 8MP अल्ट्रावाइड
फ्रंट कैमरा32MP
संभावित लॉन्च टाइमलाइनमार्च 2026
लॉन्च इवेंटMobile World Congress (MWC), बार्सिलोना (संभावित)

बात करें कैमरा सेटअप की तो, इस फोन के रियर में आपको 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा देखने को मिल जाएगा। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

देखा जाए तो, OnePlus ने अभी तक लॉन्च की तारीख के बारे में अभी तक कोई भी जानकारी नहीं दी है। लेकिन मौजूदा लीक से यह जानकारी मिल रही है कि, इस फोन को मार्च 2026 में बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के आसपास कभी भी लॉन्च किया जा सकता है।

लेखक की राय

OnePlus Turbo सीरीज मिड-रेंज सेगमेंट में बड़ा बदलाव ला सकती है। दमदार प्रोसेसर, 9,000mAh बैटरी और हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले इसे पावर यूजर्स के लिए खास बनाते हैं। अगर कीमत संतुलित रही, तो यह फोन परफॉर्मेंस और बैटरी के मामले में कई ब्रांड्स को कड़ी टक्कर दे सकता है।

यह भी पढ़ें: Zoom में गंभीर सुरक्षा खामी: हैकर्स को मिल सकती है मीटिंग्स तक पहुंच

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment