---Advertisement---

Redmi K90 Pro Max लॉन्च कन्फर्म: सबसे पावरफुल प्रोसेसर के साथ जल्द करेगा एंट्री

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Redmi K90 Pro Max

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Redmi K90 Pro Max: Redmi ने अपने अपकमिंग Redmi K90 सीरीज के लॉन्च की घोषणा कर दी है। बता दें कि, कंपनी ने पोस्टर शेयर कर अपने फोन के मार्केट में लॉन्च करने का ऐलान हो चुका है। जिसे लेकर रेडमी का कहना है कि वह 27 अक्टूबर को चीन में Redmi K90 Pro Max स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा।

हालांकि,कंपनी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि इस फोन के साथ वह Redmi K90 को लॉन्च करेगा या नहीं। लेकिन उम्मीद लगाई जा रही है कि, स्टैंडर्ड वेरिएंट को कुछ दिनों बाद लॉन्च किया जा सकता है।

Redmi K90 Pro Max का डिजाइन कैसा होगा?

Redmi K90 Pro Max के पोस्टर से इस अपकमिंग स्मार्टफोन का डिजाइन सामने आ गया है। देखा जाए तो, रेडमी का यह फोन अल्ट्रा-थिन बैजल और राउंडेड कॉर्नर के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं, इस फोन के रियर पैनल में रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा।

कैमरा मॉड्यूल में लेंस के साथ-साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। इस फोन के स्पीकर Bose ने ट्यून किए हैं। मतलब यह है कि, यूजर्स को प्रीमियम ऑडियो क्वालिटी भी मिलने की उम्मीद है। Redmi ने अब तक स्टैंडर्ड K90 की तस्वीर जारी नहीं की है। संभव है कि यह काफी हद क प्रो मैक्स की तरह ही होगा।

Redmi K90 सीरीज की संभावित स्पेसिफिकेशन्स

Redmi K90 Pro Max के बारे में यह भी बताया गया है कि, इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा स्टैंडर्ड K90 स्मार्टफोन में पिछले साल वाला Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।

Redmi K90 Pro Max

वहीं, रेडमी के दोनों फोन Android 16 के आधार पर बने हैं, जो HyperOS 3 पर काम करेंगे। इसके साथ ही यूजर्स को ऑप्टिमाइज और स्मूद यूजर एक्सपीरियंस मिलेगा।

फीचरRedmi K90Redmi K90 Pro Max
प्रोसेसर (Chipset)Snapdragon 8 Elite (पिछले साल वाला)Snapdragon 8 Elite Gen 5 (नया)
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 16 पर आधारितAndroid 16 पर आधारित
यूजर इंटरफेस (UI)HyperOS 3HyperOS 3
डिस्प्ले साइज6.59 इंच OLED डिस्प्ले6.59 इंच OLED डिस्प्ले
रेजोल्यूशन2K (2560×1440 पिक्सल)2K (2560×1440 पिक्सल)
रिफ्रेश रेट120Hz (अनुमानित)120Hz (अनुमानित)
बैटरी7,500mAh7,500mAh
चार्जिंग100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस100W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस
कैमरा सेटअपहाई-रेज कैमरा (डिटेल्स अनकन्फर्म्ड)टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप
OS परफॉर्मेंसस्मूद और ऑप्टिमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंसस्मूद और ऑप्टिमाइज्ड यूजर एक्सपीरियंस
फीचर्स हाइलाइट्सफास्ट चार्जिंग, हाई-परफॉर्मेंस प्रोसेसरफ्लैगशिप प्रोसेसर, पेरिस्कोप लेंस, टॉप-एंड फीचर्स

अपकमिंग Redmi K90 सीरीज के स्मार्टफोन के बारे में ऐसा बताया जा रहा है कि, इनमें 2K रेजोल्यूशन वाला 6.59-इंच का OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी पता चला है कि, इस स्मार्टफोन में 7,500mAh की बड़ी बैटरी मिल जाएगी। वहीं, ये फोन 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायलेस चार्जिंग का सपोर्ट कर सकता है। इस सीरीज के Pro Max वेरिएंट में टेलीफोटो पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है।

लेखक की राय

Redmi K90 Pro Max अपने दमदार Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और 7,500mAh बैटरी के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाला स्मार्टफोन साबित हो सकता है।
इसका प्रीमियम डिजाइन और Bose-ट्यूनड स्पीकर्स यूजर्स को एक बेहतरीन ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस देंगे।
Android 16 आधारित HyperOS 3 इसे और ज्यादा स्मूद बनाएगा। अगर कीमत प्रतिस्पर्धी रखी गई, तो यह फ्लैगशिप सेगमेंट में बड़ा धमाका कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Discord यूज़र डेटा लीक, थर्ड-पार्टी सर्विस हैक से उजागर हुए नाम, ईमेल और बिलिंग डिटेल्स!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment