---Advertisement---

Redmi 15C 5G लॉन्च: 6,000mAh बैटरी, 256GB स्टोरेज और 50MP कैमरा

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Redmi 15C 5G

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Xiaomi ने अपने नए स्मार्टफोन Redmi 15C 5G को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में पेश कर दिया है। खास बात यह है कि दमदार फीचर्स के साथ यह एक बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन है। जिसमें आपको 120Hz डिस्प्ले, 6,000mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिल जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि, इस फोन को फिलहाल पोलैंड में उपलब्ध कराया गया है। वहीं यह स्मार्टफोन Android 15-बेस्ड है। जो HyperOS 2 पर काम करता है। देखा जाए तो, कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपने बजट पोर्टफोलियो को लगातार एक्सपेंड करने में लगी हुई है। फिलहाल में Redmi 15R 5G स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया था। जिसका डिसप्ले 6.9-इंच था। वहीं उसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया था। जो 6000mAh बैटरी से लैस आता है।

Redmi 15C 5G Price

Redmi 15C 5G की पोलैंड में कीमत PLN 799 (करीब 19,500 रुपये) रखी गई है, जिसमें 4GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलती है। वर्तमान में इसे PLN 699 (करीब 17,000 रुपये) में बेचा जा रहा है, जो एक लिमिटेड पीरियड ऑफर होता है। इस फोन को कई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।

जो कि, Dusk Purple, Midnight Black और Mint Green कलर है। खास बात यह है कि, इस फोन को आप आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

फीचरडिटेल्स
कंट्री/मार्केटपोलैंड
कीमत (MSRP)PLN 799 (~₹19,500)
लिमिटेड पीरियड ऑफर कीमतPLN 699 (~₹17,000)
RAM4GB
स्टोरेज256GB
कलर ऑप्शनDusk Purple, Midnight Black, Mint Green
खरीदारी का माध्यमआधिकारिक वेबसाइट

Redmi 15C 5G Features

Redmi 15C 5G Android 15-बेस्ड है। जो HyperOS 2 पर काम करता है और इस फोन में 6.9-इंच का Dot Drop डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और टच सैंपलिंग 240Hz है। इसमें 1600×720 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिल जाएगा। बात करें पीक ब्राइटनेस की तो यह 660 निट्स को सपोर्ट करता है। HBM मोड में 810 निट्स तक पीक ब्राइटनेस मिल सकता है। डिस्प्ले को TÜV Rheinland से लो ब्लू लाइट और फ्लिकर-फ्री सर्टिफिकेशन भी मिला है।

Redmi 15C 5G

Redmi 15C 5G स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बेहतरीन बनाने के लिए कंपनी ने MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट का इस्तेमाल किया है। जो 6nm प्रोसेस पर आधारित है। वहीं यह फोन 4GB LPDDR4X RAM और 256GB तक की eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। खास बात यह है कि, यूजर्स स्टोरेज को माइक्रोSD कार्ड से 1TB तक बढ़ा सकते हैं।

Redmi 15C 5G कैमरा और कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो, इसमें आपको 50MP का प्राइमरी वो भी AI कैमरा और एक सेकेंडरी सेंसर भी दिया गया है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

  • रियर कैमरा: 50MP AI प्राइमरी + सेकेंडरी सेंसर
  • फ्रंट कैमरा: 8MP सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए
  • बैटरी: 6,000mAh
  • चार्जिंग: 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • कनेक्टिविटी: 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक
  • बिल्ड: IP64 रेटेड
  • फिंगरप्रिंट सेंसर: साइड-माउंटेड
  • मोटाई: 8.2mm
  • वजन: 211 ग्राम

Redmi 15C 5G स्मार्टफोन की सबसे खास बात यह है कि, इसमें आपको 6,000mAh की बैटरी मिलेगी। जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए कई शानदार ऑप्शन्स दिए गए हैं। जो कि, 5G, 4G, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS, USB Type-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। Redmi 15C 5G IP64 रेटेड बिल्ड से लैस है और इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसकी मोटाई 8.2mm और वजन 211 ग्राम है।

यह भी पढ़ें: Amazon Fire टैबलेट्स अब चलेंगे Android पर, रिपोर्ट में खुलासा!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment