---Advertisement---

Samsung Galaxy S26 Ultra: 33% तेज चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है नया फ्लैगशिप

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Samsung Galaxy S26 Ultra

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन कंपनी के Galaxy S25 Ultra की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानकारियां साझा की गई है। वहीं, आगामी स्मार्टफोन में पिछले वर्जन की तुलना में 33 प्रतिशत फास्ट चार्जिंग देखने को मिल सकता है।

Galaxy S26 Ultra चार्जिंग सपोर्ट

टिप्सटर PhoneArt (@UniverseIce) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह बताया है कि, सैमसंग के Galaxy S26 Ultra में 60 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। इसी के साथ हाल ही में चाइना कंपल्सरी सर्टिफिकेशन (3C) वेबसाइट पर Galaxy S26 Ultra (SM-S9480), Galaxy S26 (SM-S9420) और Galaxy S26 Pro (SM-S9470) को देखा गया था।

हालांकि, इस लिस्टिंग से Galaxy S26 Ultra में 45 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट का संकेत मिला था। अगर इस टिप्सटर के दावे पर विश्वास किया जाए तो Galaxy S26 Ultra में फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।

Samsung Galaxy S26 Ultra Specifications

सूत्रों के अनुसार, इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है, जो इसके पिछले वर्जन के समान है। फिलहाल में टिप्सटर ने यह बताया था कि, Samsung Galaxy S26 Ultra में 12 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा 10 मेगापिक्सल में क्रॉप किया गया है और 1/3.94 सेंसर और 1..0 µm पिक्सल्स के साथ मिल सकता है।

Samsung Galaxy S26 Ultra
फीचरSamsung Galaxy S26 UltraSamsung Galaxy S25 Ultra
बैटरी5,000mAh (पिछले वर्जन जैसा)5,000mAh
टेलीफोटो कैमरा12MP → 10MP में क्रॉप किया गया12MP Sony IMX754 → 10MP में क्रॉप किया गया
सेंसर साइज1/3.94 सेंसर1/3.52 सेंसर
पिक्सल साइज1.0 µm पिक्सल्स1.12 µm पिक्सल्स
लाइट कैप्चरथोड़ा कम, कम रोशनी में असरबेहतर, अधिक रोशनी कैप्चर

यह Galaxy S25 Ultra के 12 मेगापिक्सल के Sony IMX754 सेंसर से कम रिजॉल्यूशन है। इसी के साथ इस कैमरा को भी 10 मेगापिक्सल में क्रॉप किया गया है और यह 1/3.52 सेंसर और 1.12 µm पिक्सल्स के साथ है। हालांकि, यह अंतर देखने में कम है लेकिन इससे लाइट कैप्चर करने की क्षमता पर काफी असर पड़ सकता है।

Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी का प्रयोग

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि, इस स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग बहुत जल्दी स्टार्ट होने वाली है। वही सैमसंग के गैलेक्सी Galaxy S26 Ultra में Flex Magic Pixel टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जा सकता है। इसी के साथ इसमें स्क्रीन के व्युइंग एंगल को एडजस्ट किया जाएगा।

जिसका मतलब यह है कि पास खड़ा व्यक्ति आपके स्क्रीन को देख नहीं सकता है। वही देखा जाए तो फ्लेक्स मैजिक पिक्सल टेक्नोलॉजी पर कंपनी पहले भी काम कर चुकी है। लेकिन इस टेक्नोलॉजी का बड़े स्तर पर इस्तेमाल Samsung Galaxy S26 Ultra स्मार्टफोन के साथ किया जा सकता है। इसी के साथ सैमसंग का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन बहुत जल्दी पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Flipkart GOAT Sale 2025 Live: iPhone 16, Galaxy S24 और बाकी बेस्ट डील्स यहां देखें

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment