---Advertisement---

Adobe Premiere ऐप iPhone पर, 4K और AI फीचर्स के साथ किया गया पेश

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Aobe Premiere App on iPhone इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Adobe ने iPhone के लिए Adobe Premiere ऐप लॉन्च कर दिया है। अब मोबाइल यूज़र्स भी अपने वीडियो प्रोजेक्ट्स को कहीं भी एडिट कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर डेस्कटॉप पर फाइनल टच दे सकेंगे। Adobe ने यह कदम इसलिए उठाया क्योंकि CapCut, Instagram और कई बाइल-फर्स्ट वीडियो एडिटिंग ऐप्स तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं।

Premiere ऐप iOS पर 4K HDR वीडियो एडिटिंग, एनिमेटेड कैप्शन, मोशन इफेक्ट्स और इंस्टेंट बैकग्राउंड रिमूवल जैसे तमाम फीचर्स लेकर आया है। साथ ही, ऐप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे TikTok, YouTube Shorts और Instagram के लिए डायरेक्ट एक्सपोर्ट ऑप्शन भी देता है।

Adobe Premiere: फीचर्स और AI टूल्स

Adobe Premiere iPhone ऐप में अब 4K HDR वीडियो एडिटिंग का सपोर्ट है, जिससे मोबाइल पर भी हाई-क्वालिटी कंटेंट बनाना जा सकेगा। इसके साथ ही एनिमेटेड कैप्शन्स और Motion Effects से वीडियो को प्रोफेशनल टच दे सकते है।

इससे सोशल मीडिया के लिए आकर्षक बना पाएंगे। अगर आपको वीडियो का बैकग्राउंड बदलना है, तो Instant Background Removal फीचर की मदद से मिनटों में कर सकते हैं।

क्रिएटिव अस्सेट्स की बात करें तो ऐप में स्टिकर्स, Adobe Fonts, रॉयल्टी-फ़्री  म्यूज़िक और इमेजेज़ मुफ्त में उपलब्ध हैं, जिन्हें सीधे वीडियो में इस्तेमाल किया जा सकता है। Social Media Export फीचर की मदद से TikTok, Instagram, YouTube Shorts जैसे प्लेटफॉर्म्स पर वीडियो डायरेक्ट शेयर किया जा सकता है और वीडियो को प्लेटफॉर्म के हिसाब से रिज़ाइज भी किया जा सकता है।

Adobe Premiere

इसके AI टूल्स भी कमाल के हैं। Enhance Speech से वॉइसओवर की क्लैरिटी बढ़ा सकते हैं और Generative Sound Effects से वीडियो में समय के अनुसार परफेक्ट साउंड जोड़ सकते हैं। साथ ही, Adobe Firefly Integration से आप AI की मदद से स्टिकर्स, इमेज और वीडियो क्रिएट कर सकते हैं। ऐप बेसिक वर्ज़न में मुफ्त है, लेकिन AI टास्क और एडिशनल स्टोरेज के लिए आपको Generative Credits खरीदने पड़ सकते हैं।

Adobe Premiere: कंपैटिबिलिटी और कहाँ है उपलब्ध?

यह ऐप iPhone और iPad पर iOS 17 / iPadOS 17 या उससे ऊपर के लिए उपलब्ध है। Apple के Vision Pro यूज़र्स इसके लिए VisionOS 1.0 या ऊपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं, Android वर्ज़न अभी डेवलपमेंट में है और लॉन्च डेट घोषित नहीं की गई है। लेकिन आने वाले समय में यह प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध होगा।

लेखक के विचार

CapCut और Instagram Editor पहले से ही आसान मोबाइल वीडियो एडिटिंग के लिए लोकप्रिय हैं। लेकिन Adobe Premiere ऐप से प्रोफेशनल टूल्स और AI सपोर्ट के साथ यूज़र्स को एक प्रो-लेवल का अनुभव मिलेगा। अगर आप एक सीरियस वीडियो क्रिएटर हैं या YouTube/TikTok जैसे प्लेटफॉर्म्स के लिए कंटेंट बनाते हैं, तो यह ऐप काफ़ी मददगार हो सकता है।

यह भी पढ़ें : Realme Watch 5: 14 दिन की बैटरी लाइफ और 1.97 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment