---Advertisement---

Airtel ₹199 प्लान में मिलेगा ₹17,000 का फायदा – जानें पूरा ऑफर

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Airtel

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Airtel अपने यूजर्स के लिए विभिन्न प्रीपेड प्लान्स ऑफर करती रहती है। देखा जाए तो यूजर्स हमेशा ऐसा प्लान पर घात लगाए बैठे रहते हैं। ऐसा इसलिए कि, यूजर्स को कम कीमत में ज्यादा बेनिफिट्स मिलता है। बता दें कि, यूजर्स को ज्यादा वैलेडिटी, डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री ओटीटी सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान काफी पसंद आते हैं, क्योंकि उन्हें एक प्लान में ही काफी कुछ मिल जाता है।

तो चलिए आज हम एयरटेल के एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी हासिल करेंगे जिससे यूजर्स 17 हजार का फ्री लाभ उठा के। हैरानी की बात यह है कि, इसकी कीमत 200 रुपये से कम है। तो चलिए जानते हैं, इस प्लान की पूरी डिटेल…

Airtel के इस प्लान में मिलता है 17000 का बेनिफिट

लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी Airtel का 199 रुपये वाला एक प्रीपेड प्लान आता है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा के साथ-साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री एसएमएस मिलता है।वहीं इस प्लान की वैलेडिटी 28 दिन की होती है।

इसके अलावा, कंपनी के इस प्लान में स्पैम कॉल के लिए लाइव अलर्ट भी देती है। इतना ही नहीं, इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को Perplexity Pro AI का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दे रही है म। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एक साल के लिए Perplexity Pro AI सब्सक्रिप्शन की कीमत लगभग 17 हजार रुपये है। इस तरह यूजर्स को 199 रुपये में 17 हजार का फायदा हो रहा है।

क्या है Perplexity AI?

Airtel

जानकारी के लिए बता दें कि, Perplexity AI एक एआई बेस्ड सर्च इंजन और चैटबॉट प्लेटफॉर्म है। यह ChatGPT और Google Search दोनों की तरह काम करता है। जैसे कि, आप इससे कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, और यह जवाब एक दम रियल-टाइम डेटा और विश्वसनीय सोर्स जैसे वेबसाइट, आर्टिकल, रिपोर्ट के साथ शानदार जवाब ढूंढकर देता है।

इतना ही नहीं, इसके जवाब में आपको टेक्स्ट के साथ सोर्स भी मिलेगा। प्रो इसका पेड वर्जन है, जिसकी कीमत लगभग 17 हजार रुपये है।

फ्री Perplexity Pro AI के लिए कैसे करें क्लेम?

Airtel के 199 रुपये वाले प्लान के साथ रिचार्ज करने के बाद आपको फ्री में मिल रहे Perplexity AI प्रो प्लान के लिए आपको क्लेम करना पड़ेगा। जिसके लिए आपको सबसे पहले Airtel Thanks App पर जाना होगा। वहां से आप उसके लिए क्लेम आसानी से कर सकते हैं। इतना ही नहीं, आप रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर फ्री मिल रहे इस बेनिफिट्स के लिए भी क्लेम कर सकते हैं। इस तरह आप सिर्फ 199 रुपये में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और एसएमएस के साथ-साथ 17 हजार रुपये का अन्य फायदा भी आपको मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें: Top 5 Antivirus Apps: Quick Fabulous जो आपके फ़ोन को virus से बचाएं, वह भी फ्री अभी करे इनस्टॉल

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment