---Advertisement---

Amazon Great Indian Festival 2025: टॉप लैपटॉप्स पर बंपर डिस्काउंट, पाएं 50% तक की छूट! हाथ से ना जाने दे यह मौक़ा

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Great Indian Festival 2025 on Laptops इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Amazon का Great Indian Festival 2025 इस बार Intel लैपटॉप्स पर भारी छूट लेकर आया है। चाहे आप स्टूडेंट हों, प्रोफेशनल या फिर गेमिंग लवर, आपको इस सेल में हर तरह के लैपटॉप्स मिल जाएँगे। सबसे ख़ास बात है कि ये लैपटॉप्स अपने आधे दाम पर मिल रहे हैं। यानि आप 50% तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। तो चलिए आपको तीन ऐसे लैपटॉप्स के बारे में बताते हैं जिसे आप इस सेल में बढ़िया ऑफर के साथ घर ले जा सकते हैं…

Acer SmartChoice Aspire 3 – लाइट और पोर्टेबल

 Great Indian Festival 2025

इस Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में Acer SmartChoice Aspire 3 लैपटॉप ₹22,490 में मिल रहा है, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत ₹33,999 है। यह एक बजट-फ्रेंडली लैपटॉप है, जो डेली टास्क लिए परफेक्ट है। इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर लगा है, जो 2.8GHz तक की स्पीड देता है।

लैपटॉप में 8GB RAM और 512GB SSD स्टोरेज मिलती है। मल्टीटास्किंग और फास्ट डेटा एक्सेस के लिए भी सही है । इसमें 15.6 इंच का HD डिस्प्ले मिलेगा और कनेक्टिविटी के लिए Dual-band Wi-Fi 5, HDMI और USB पोर्ट्स दिए गए हैं।

फायदे :

  • स्टडी और ऑफिस वर्क के लिए सही
  • हल्का और पोर्टेबल
  • SSD से तेज़ बूट और डेटा एक्सेस

नुक़सान

  • हाई-एंड गेमिंग के लिए नहीं
  • डिस्प्ले FHD नहीं, केवल HD

ऑफर देखने के लिए यहां क्लिक करें


HP 15s – लम्बी बैटरी लाइफ

image 112

Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में यह आपको ₹36,990 में मिल रहा है। इसकी ओरिजिनल प्राइस की बात करें तो यह ₹42,359 मिल रहा था। अब इसे डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। HP 15s में 12th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो रोज़मर्रा के काम और मल्टीटास्किंग के लिए सही स्पीड और परफॉर्मेंस देता है। इसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB PCIe NVMe SSD है।

इसका डिस्प्ले 15.6 इंच FHD anti-glare के साथ लंबे समय तक के इस्तेमाल के लिए आंखों पर दबाव कम करता है और क्लियर विज़ुअल्स देता है। लैपटॉप Windows 11 Home के साथ आता है और इसमें पहले से Microsoft Office 2021 इंस्टॉल है, जिससे प्रोफेशनल और स्टूडेंट्स दोनों के लिए जरूरी टूल्स तुरंत उपलब्ध हैं।

फायदे:

  • रोज़मर्रा के काम और मल्टीटास्किंग के लिए पर्फेक्ट
  • लम्बी बैटरी लाइफ
  • FHD डिस्प्ले और माइक्रो-एज डिजाइन

नुक़सान

  • हाई-एंड गेमिंग सीमित
  • SSD स्टोरेज अपग्रेड करने पर खर्चा बढ़ सकता है

ऑफर देखने के लिए यहां क्लिक करें


Lenovo IdeaPad Slim 3 – प्राइवेसी फीचर्स

image 113

इस Amazon Great Indian Festival 2025 में आप इसे ₹31,990 की कीमत में खरीद सकते है। बता दें, इसकी ओरिजिनल प्राइस ₹58,390 थी। Lenovo IdeaPad Slim 3 में 12th Gen Intel Core i3 प्रोसेसर दिया है। इसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB SSD स्टोरेज है। लैपटॉप का FHD anti-glare डिस्प्ले लंबे समय तक के उपयोग के लिए आंखों पर कम दबाव डालता है। इसके अलावा, इसमें Dolby Audio ड्यूल स्पीकर्स हैं और HD कैमरा के साथ प्राइवेसी शटर है, जिससे वीडियो कॉल्स और प्राइवेसी दोनों सुरक्षित रहती हैं।

फायदे:

  • Rapid Charge और प्राइवेसी फीचर्स
  • हल्का और पोर्टेबल
  • Dolby Audio के साथ बेहतर म्यूजिक और वीडियो अनुभव

नुक़सान:

  • भारी गेमिंग के लिए पर्याप्त नहीं
  • हाई-एंड ग्राफिक्स टास्क सीमित

ऑफर देखने के लिए यहां क्लिक करें


मेरी राय

मेरे हिसाब से अगर आप बजट के अंदर एक डेलीटास्क के लिए लैपटॉप चाहते हैं तो Acer Aspire 3 सही रहेगा। वहीं, प्रोफेशनल और स्टडी यूज़ के लिए एक बैलेंस ऑफ़ परफॉर्मेंस और प्राइस के हिसाब से HP 15s है। अगर आपका फोकस डिज़ाइन के साथ-साथ मल्टीमीडिया और पोर्टेबिलिटी भी है तो Lenovo IdeaPad Slim 3 को देख सकते हैं। इस बार Great Indian Festival 2025 सेल में अच्छे डिस्काउंट के साथ आप अपग्रेड कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : 6G Internet 2030: गांव से शहर और आसमान तक मिलेगा हाई-स्पीड नेटवर्क

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment