---Advertisement---

Amazon Sale 2025: Mac Mini (2024) पर अब तक की सबसे बड़ी गिरावट, जानें ऑफर्स और फीचर्स

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Mac Mini 2024 Discount इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Amazon के Great Indian Festival 2025 सेल में इस बार Apple का M4 चिप वाला Mac Mini (2024) अब तक के सबसे कम दाम पर उपलब्ध हो गया है। यह अक्टूबर 2024 में लॉन्च हुआ था और अब यह डिवाइस भारी डिस्काउंट्स और बैंक ऑफर्स के साथ मिल रहा है।

खास बात यह है कि इसकी बेस वेरिएंट की कीमत अब ₹47,990 तक गिर गई है, जो लॉन्च प्राइस से ₹10,000 से ज्यादा कम है। अगर आप Apple का लेटेस्ट डेस्कटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो यही सबसे सही मौका है।

Amazon Great Indian Festival 2025 में ऑफर्स

Amazon के Great Indian Festival 2025 में M4 Mini के लिए शानदार ऑफर्स उपलब्ध हैं। यह सेल 23 सितंबर से शुरू होगी। मैक के बेस वेरिएंट की कीमत पहले ₹51,990 रखी गई है, जो लॉन्च प्राइस ₹59,990 से कम है। इसके अलावा, Axis Bank, ICICI Bank और Kotak Bank के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर ग्राहकों को ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा, जिससे इफेक्टिव प्राइस ₹47,990 हो जाएगी।

Mac Mini M4

SBI कार्डधारकों को 10% इंस्टेंट डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। वहीं EMI, कूपन और एक्सचेंज ऑफर्स के जरिए और भी बचत की जा सकती है। इस तरह, यह सेल Mac Mini खरीदने के लिए एक शानदार मौका है।

Apple Mac Mini 2024 (M4): फीचर्स

Apple Mac Mini 2024 (M4) अपने लेटेस्ट 3nm M4 प्रोसेसर के साथ आता है, जिसमें 10 CPU और 10 GPU कोर दिए गए हैं। यह रे ट्रेसिंग सपोर्ट को भी हैंडल कर सकता है। इसमें 16 कोर का Neural Engine मौजूद है, जो ऑन-डिवाइस AI और Apple Intelligence फीचर्स के लिए इस्तेमाल होता है।

Mac Mini एक साथ तीन एक्सटर्नल डिस्प्ले को सपोर्ट करता है, जिससे मल्टी-स्क्रीन वर्क या क्रिएटिव प्रोजेक्ट्स आसानी से हैंडल हो जाते हैं। इसकी बेस वेरिएंट में 16GB RAM और 256GB SSD स्टोरेज है, जिसे आप आनी जरूरत के अनुसार 24GB RAM और 512GB SSD तक अपग्रेड कर सकते हैं।

इसमें कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 दिया गया है। पोर्ट्स की बात करें तो इसमें प्रोफेशनल यूज़ और मल्टीटास्किंग के लिए 3 Thunderbolt 4 पोर्ट, 2 USB-C पोर्ट, HDMI, Ethernet और 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद हैं।

फीचरडिटेल्स
प्रोसेसरApple M4 चिप (3nm), 10 CPU + 10 GPU कोर, रे ट्रेसिंग
Neural Engine16-कोर (ऑन-डिवाइस AI सपोर्ट)
RAM16GB (अपग्रेड – 24GB तक)
स्टोरेज256GB SSD (अपग्रेड – 512GB तक)
डिस्प्ले सपोर्टअधिकतम 3 एक्सटर्नल डिस्प्ले
कनेक्टिविटीWi-Fi 6E, Bluetooth 5.3
पोर्ट्स3× Thunderbolt 4, 2× USB-C, HDMI, Ethernet, 3.5mm Jack
डायमेंशन्स127×127×49.7mm
वज़न0.67kg
लॉन्च प्राइस₹59,990
Amazon सेल प्राइस₹51,990
बैंक ऑफर प्राइस₹47,990 (Axis/ICICI/Kotak कार्ड पर)

मेरी राय

मुझे लगता है कि ₹47,990 में Mac Mini 2024 एक शानदार डील है। मैंने खुद इस डिवाइस को इस्तेमाल किया है और अपने अनुभव के आधार पर मैं इसे करती हूँ। Apple का नाम और क्वालिटी अपने आप में ट्रस्टेड है और M4 चिप के साथ यह डिवाइस लंबे समय तक बिना किसी दिक्कत के काम करती है।

यह Windows डेस्कटॉप्स से महंगा ज़रूर है, लेकिन Apple का इकोसिस्टम और परफॉर्मेंस इसे एक अलग लेवल पर खड़ा करते हैं। अगर आप Apple का डेस्कटॉप खरीदने का सोच रहे हैं, तो इससे अच्छा मौका शायद ही मिले। लॉन्च के बाद पहली बार यह डिवाइस इतनी कम कीमत पर मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें : Amazon Great Indian Festival 2025: टॉप लैपटॉप्स पर बंपर डिस्काउंट, पाएं 50% तक की छूट! हाथ से ना जाने दे यह मौक़ा

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment