सालों से Apple यूज़र्स अपने iPhone, iPad और Mac के बीच स्मूद कनेक्टिविटी का मज़ा लेते आ रहे हैं। Apple का Handoff फीचर इस इकोसिस्टम को खास बनाता है, क्योंकि यह एक डिवाइस पर शुरू किया गया काम दूसरे डिवाइस पर जारी रखने की सुविधा देता है। लेकिन Android यूज़र्स के पास अब तक ऐसी कोई सुविधा नहीं थी।
ताज़ा रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google अब Android में भी Apple जैसी Handoff जैसी तकनीक ला रहा है, जो डिवाइस-टू-डिवाइस वर्क को आसान बनाएगा। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….
Apple का Handoff फीचर क्या है?
Apple का Handoff फीचर आपके डिवाइस पर शुरू किया गया काम दूसरे डिवाइस पर आसानी से जारी रखने में मदद करता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आप iPhone पर कोई आर्टिकल पढ़ना शुरू करते हैं तो उसे सीधे iPad या Mac पर खोलकर आगे पढ़ सकते हैं। बता दें, यह फीचर सिर्फ़ उन्हीं डिवाइस पर काम करता है जो पास में हों और एक ही iCloud अकाउंट से लॉगिन हों।
Google क्या नया ला रहा है?
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Android 16 की सेटिंग्स में क्रॉस-डिवाइस सर्विसेज के अंतर्गत एक नया Handoff जैसा फीचर टेस्ट कर रहा है। इसमें यूज़र्स को नोटिफिकेशन सिंकिंग, फाइल शेयर करने और बिना रुकावट ऐप चलाने जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसका मतलब है कि अगर आप किसी ऐप को फोन पर इस्तेमाल कर रहे हैं और जैसे ही टैबलेट या PC पर शिफ्ट होते हैं तो उसी जगह से काम जारी रख सकते हैं।
Apple से अलग कैसे होगा Android का Handoff?
यह फीचर Apple के Handoff जैसा ही होगा, लेकिन अभी तक की रिपोर्ट में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि यूज़र PC या टैबलेट से वापस फोन पर टास्क हैंडऑफ कर पाएंगे। थोड़ा ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी यह फीचर पूरी तरह Apple जैसा नहीं है। आप फ़ोन से टैबलेट या PC पर काम ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन वहां से वापस फोन पर उसी स्थिति में काम शुरू करना फिलहाल संभव नहीं है।

वहीं, Microsoft भी अपने Phone Link ऐप से ऐसा करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन Google के सीधे इंटेग्रेशन की कमी अब तक खलती थी। Apple के Handoff में यह सब आसान और फ्लुइड इसलिए होता है, क्योंकि Apple के सारे डिवाइस एक ही iCloud अकाउंट में जुड़े रहते हैं। Android में Google इस सुविधा को सही से लागू करने के लिए अपने Android और PC इकोसिस्टम को जोड़ने पर काम कर रहा है।
Google का बड़ा विज़न
Google ने हाल ही में Snapdragon पावर्ड Android PCs और ChromeOS व Android को मर्ज करने का ऐलान किया है। ऐसे में यह नया Handoff जैसा फीचर Android और PC इकोसिस्टम को बेहतर तरीके से जोड़ सकता है। उम्मीद है कि यह सुविधा 2026 में Android 17 अपडेट के साथ रोल आउट होगी।
मेरी राय
मेरे हिसाब से यह कदम Android यूज़र्स के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है। अभी तक Apple का इकोसिस्टम स्मूद और कनेक्टेड होने की वजह से उनके पास एक बड़ा एडवांटेज था। Android में ऐसे फीचर्स न होने की वजह से लोग iPhone और Mac जैसे प्रोडक्ट्स पर ज्यादा भरोसा करते थे। अगर Google यह फीचर सही तरीके से लागू कर देता है, तो Android और ChromeOS मिलकर Apple को कड़ी टक्कर दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Google Gemini अब आ रहा है Google TV पर: जानें क्या-क्या करेगा यह नया AI फीचर!











