OpenAI अब ChatGPT को सिर्फ एक AI चैटबॉट तक सीमित नहीं रखना चाहता। कंपनी इसे एक Operating System (OS) जैसे प्लेटफॉर्म में बदलने की दिशा में काम कर रही है, जो आने वाले समय में कंप्यूटिंग का तरीका भी बदल सकता है।
OpenAI ने Glen Coates को क्यों किया हायर?
OpenAI ने Glen Coates को नया हेड ऑफ़ ऐप प्लेटफार्म नियुक्त किया है। इससे साफ संकेत मिलता है कि कंपनी ChatGPT को एक बड़े ऐप-इकोसिस्टम और प्लेटफॉर्म के रूप में विकसित करना चाहती है। Glen Coates इससे पहले Shopify में कोर प्रोडक्ट टीम को लीड कर चुके हैं।
ChatGPT को OS बनाने का मतलब क्या है?
Operating System ऐसा सॉफ्टवेयर होता है जो हार्डवेयर, ऐप्स और यूज़र के बीच तालमेल बनाता है।
OpenAI का लक्ष्य ChatGPT को एक ऐसा AI-first OS बनाना है, जहां यूज़र एक ही इंटरफेस से ऐप्स चला सके, AI एजेंट्स इस्तेमाल कर सके और काम, सर्च और ऑटोमेशन कर सके। जिससे अलग-अलग ऐप खोलने की जरूरत ही न पड़े।
Glen Coates ने खुद क्या कहा?
Glen Coates ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह OpenAI में App Platform लीड करेंगे और ChatGPT को एक OS में बदलने में मदद करेंगे। वे सीधे Nick Turley (हेड ऑफ़ चैटजीपीटी ) को रिपोर्ट करेंगे।
क्या OpenAI खुद का AI हार्डवेयर भी लाएगा?
रिपोर्ट के मुताबिक OpenAI भविष्य में AI पावर्ड डिवाइसेज पर भी काम कर रहा है। इन डिवाइसेज़ में ChatGPT पर आधारित OS चल सकता है। इनका संभावित लॉन्च 2027 के आसपास माना जा रहा है।

यह कदम क्यों है इतना बड़ा?
ChatGPT अगर OS बनता है तो AI सिर्फ टूल ही नहीं, पूरा प्लेटफॉर्म बन जाएगा। थर्ड-पार्टी ऐप्स सीधे ChatGPT के अंदर काम करेंगे। साथ ही यूज़र को फ़ास्ट और यूनिफाइड AI एक्सपीरियंस मिलेगा। यह बदलाव टेक इंडस्ट्री के लिए बड़ा बदलाव ला सकता है।
मेरी राय
OpenAI का यह कदम साफ दिखाता है कि कंपनी ChatGPT को भविष्य का AI Operating System बनाना चाहती है। Glen Coates की नियुक्ति इस दिशा में एक मजबूत संकेत है कि आने वाले वर्षों में कंप्यूटर और AI का रिश्ता पूरी तरह बदल सकता है।
यह भी पढ़ें: 70% तक की भारी छूट! Vijay Sales में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन पर भारी डिस्काउंट











