---Advertisement---

भारत में जल्द लॉन्च होगा e-Aadhaar ऐप, जानें क्या-क्या फीचर्स मिलेंगे!

By Afreen Bano

Updated On:

Follow Us
e-Aadhaar App लॉन्च इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

भारत सरकार जल्द ही एक नया e-Aadhaar मोबाइल ऐप लॉन्च करने वाली है, जिसे UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने विकसित किया है। इस ऐप का उद्देश्य नागरिकों के लिए Aadhaar अपडेट प्रोसेस को आसान और डिजिटल बनाना है ताकि उन्हें Aadhaar केंद्रों पर जाकर लंबी लाइन में खड़े होने की जरूरत न पड़े। ऐप के जरिए नाम, पता, जन्मतिथि जैसी तमाम जानकारियां सीधे स्मार्टफोन से अपडेट की जा सकेंगी। आइए पूरी खबर विस्तार से बताते हैं…

e-Aadhaar में क्या नई सुविधाएं होंगी?

e-Aadhaar ऐप में कई नई सुविधाएँ मिलेंगी। ये भारत के तक़रीबन 1.3 अरब से अधिक आधार यूज़र्स के लिए डिजिटल तरीके से सुविधाजनक और उपयोगी होंगी। ऐप में AI और Face ID वेरिफिकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे लॉगिन की प्रक्रिया सुरक्षित होगी।

इसके जरिए अधिकांश डेमोग्राफिक अपडेट्स जैसे नाम, पता और जन्मतिथि आदि सीधे मोबाइल से किए जा सकेंगे, जिससे नागरिकों को Aadhaar केंद्रों पर लंबी लाइनों में खड़ा होने की अब कोई जरूरत नहीं पड़ेगी।

e-Aadhaar

हालांकि, फिंगरप्रिंट और आइरिस जैसे बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अभी भी इन-पर्सन विजिट की आवश्यकता होगी। UIDAI ऐप के माध्यम से सरकारी डेटाबेस से वेरिफाइड डॉक्यूमेंट्स को ऑटो-फेच किया जाएगा, जिनमें जन्म प्रमाणपत्र, PAN कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, PDS राशन कार्ड और MNREGA रिकॉर्ड शामिल हैं।

आने वाले समय में इसमें बिजली बिल डेटा को भी एड्रेस वेरिफिकेशन के लिए इंटीग्रेट किया जा सकता है। इस बदलाव के चलते पेपरवर्क के साथ-साथ पहचान से जुड़े फ्रॉड का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाएगा। इससे नागरिकों के लिए पूरी प्रक्रिया सरल और सुरक्षित बनाई जा रही है।

मेरी राय

भारत में डिजिटल सेवाओं की बढ़ती मांग को देखते हुए e-Aadhaar ऐप समय की ज़रूरत थी। अब यह पूरा प्रोसेस डिजिटल होने की वजह से आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से सब कुछ कर पाएंगे।

यह न केवल समय बचाएगा, बल्कि डाक्यूमेंट्स की सही और सुरक्षित वेरिफिकेशन भी सुनिश्चित करेगा। साथ ही, इससे लोगों का सरकारी सेवाओं पर भरोसा भी बढ़ेगा, क्योंकि अब हर अपडेट ट्रैक किया जा सकेगा और धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Gboard 2025 अपडेट: Gboard में आया AI राइटिंग टूल्स और स्मार्ट टाइपिंग फीचर्स – जानिए क्या है नया

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment