---Advertisement---

Gemini 3 Nano Banana Pro से Adobe टूल्स को मिला बड़ा AI अपग्रेड!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Gemini 3 Nano Banana Pro integrates Adobe tools

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google का नया Gemini 3 पावर्ड Nano Banana Pro मॉडल अब Adobe Photoshop और Firefly ऐप में इंटीग्रेट कर दिया गया है। इससे क्रिएटर्स को पहले से ज़्यादा तेज़ और स्मार्ट AI जनरेटेड एडिटिंग टूल्स मिल रहे हैं। तो चलिए पूरी जानकारी बताते हैं….

Photoshop में और भी स्मार्ट Generative Fill

Gemini 3 Nano Banana Pro के आने से Photoshop का Generative Fill फीचर पावरफुल हो गया है। अब यूज़र सिर्फ टेक्स्ट कमांड देकर लाइटिंग बदल सकते हैं, बैकग्राउंड एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही, हाई-क्वालिटी 4K इमेज बनाने तक की सुविधा पा रहे हैं। इस मॉडल की प्रोसेसिंग स्पीड तेज़ है, जिससे एडिटिंग बिना रुके नैचुरल रिज़ल्ट के साथ मिलती है।

Firefly ऐप में नई AI इमेज क्रिएशन

Firefly ऐप में भी इस मॉडल का रियल-टाइम उपयोग शुरू हो गया है। यूज़र अब अपनी 6 तक इमेज अपलोड करके AI से एक नया क्रिएटिव कंपोज़िट इमेज बनवा सकते हैं। यह फीचर खास तौर पर डिज़ाइनर्स और मार्केटर्स के लिए उपयोगी है, जो जल्दी-से अच्छे विजुअल आइडिया तैयार करना चाहते हैं।

Nano Banana 2

Gemini 3 Nano Banana Pro: अनलिमिटेड इमेज जनरेशन का फायदा

Adobe ने Creative Cloud Pro और Firefly प्लान के पेड सब्सक्राइबर्स के लिए अनलिमिटेड AI इमेज जनरेशन की सुविधा शुरू की है। यह ऑफर सीमित समय के लिए क्रिएटर्स को बिना रुकावट नए स्टाइल और कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर करने की आज़ादी देता है।

मेरी राय

Gemini 3 Nano Banana Pro का Photoshop और Firefly में आना क्रिएटर्स के लिए बड़ा अपडेट है। यह एडिटिंग को तेज़ और प्रो-लेवल बना रहा है। खासकर उन लोगों के लिए जो कंटेंट क्रिएशन में AI का उपयोग करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: WhatsApp About फीचर हुआ अपडेट, अब 24 घंटे तक शेयर कर सकेंगे छोटे टेक्स्ट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment