Google और Fortnite गेम बनाने वाली कंपनी Epic Games के बीच कई सालों से विवाद चल रहा था। Epic का कहना था कि Google अपने Play Store पर बहुत ज़्यादा कंट्रोल रखता है और ऐप डेवलपर्स से ज़्यादा फीस लेता है।
अब दोनों ने समझौता करने का फैसला किया है। इसके बाद Google अपने Play Store में कुछ बड़े बदलाव लाने जा रहा है। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से बताते हैं….
क्या बदलने वाला है?
अब यूज़र्स को दूसरे ऐप स्टोर से भी ऐप डाउनलोड करने की आज़ादी होगी। डेवलपर्स अपने ऐप में दूसरे पेमेंट ऑप्शन जोड़ सकेंगे, यानि सिर्फ Google Pay या Play Billing जरूरी नहीं होगा। अगर डेवलपर दूसरा पेमेंट तरीका इस्तेमाल करता है, तो उसे Google को कम कमीशन लगभग 9% से 20% देना होगा।
क्यों ज़रूरी था ये बदलाव?
Epic Games ने 2020 में Google पर केस किया था। उनका कहना था कि Google ने Android ऐप मार्केट में एकाधिकार बना लिया है।

इस केस के बाद Google को अपने नियमों में बदलाव करने पड़े ताकि डेवलपर्स और यूज़र्स को ज़्यादा आज़ादी मिल सके।
आगे क्या होगा? अब इस समझौते को अमेरिकी अदालत से मंजूरी लेनी है। अगर मंजूरी मिल गई, तो आने वाले महीनों में Play Store में नए नियम और फीचर्स दिखने लगेंगे।
मेरे विचार
मुझे लगता है कि ये कदम डेवलपर्स और यूज़र्स दोनों के लिए अच्छा है। अब छोटे ऐप डेवलपर्स को Google के नियमों से थोड़ी राहत मिलेगी और उन्हें कम फीस देनी पड़ेगी। यूज़र्स के पास भी ज़्यादा चॉइस होगी वो चाहें तो दूसरे ऐप स्टोर या पेमेंट ऑप्शन इस्तेमाल कर सकेंगे। कुल मिलाकर ये बदलाव Android की दुनिया को और खुला व स्वतंत्र बनाएगा।
यह भी पढ़ें: Instagram से लेना है ब्रेक या अकाउंट को करना है डिलीट? जानिए पूरा तरीका स्टेप-बाय-स्टेप…











