---Advertisement---

Google और PayPal ने मिलकर लॉन्च किया ऐसा AI पेमेंट सिस्टम जो बदल देगा आपके लेन-देन का तरीका! जानिए कैसे होगा आपको फायदा

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Google और PayPal Partnership पार्टनरशिप इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Google और PayPal ने एक मल्टी-ईयर स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की घोषणा की है, जिसके तहत दोनों कंपनियां अपने यूज़र्स के लिए नई AI शॉपिंग और पेमेंट एक्सपीरियंस लेकर आएंगी। इस साझेदारी से यूज़र्स को आसान पेमेंट ऑप्शंस के साथ ही AI की मदद से सुरक्षा और कई सुविधाएं भी मिलेंगी। तो चलिए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

क्या है ये साझेदारी?

Google और PayPal की नई साझेदारी के चलते अब PayPal की चेकआउट, Hyperwallet और Payouts सॉल्यूशंस सीधे Google के विभिन्न प्रोडक्ट्स में इंटीग्रेट होंगे। इसका मतलब है कि यूज़र्स Google प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित और आसान तरीके से पेमेंट कर सकेंगे। इसके लिए Google की AI तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

यह PayPal की सर्विस और सिक्योरिटी को बेहतर बनाएगा। इसके अलावा, PayPal Enterprise Payments अब Google Cloud और Google Play जैसे प्रोडक्ट्स में कार्ड पेमेंट प्रोसेस करने में मदद करेगा।

Paypal

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस साझेदारी से पहले ही PayPal ने Perplexity के साथ मिलकर यूज़र्स को AI पावर्ड Comet ब्राउज़र का 12 महीने का प्रीमियम ट्रायल दिया था। जो यूज़र्स को AI टूल्स के जरिए जानकारी का संक्षिप्त और आसान सारांश उपलब्ध कराता है।इसके चलते यूज़र्स को तेज़ी से सही जानकारी मिलती है और उनके लिए यह ऑनलाइन पेमेंट और शॉपिंग का एक्सपीरियंस सरल और स्मार्ट बनाता है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से डिजिटल पेमेंट और AI की दुनिया में यह पार्टनरशिप ज़रूरी थी। Google का AI और PayPal का पेमेंट नेटवर्क अब मिलकर यूज़र्स को सुरक्षित और स्मार्ट शॉपिंग एक्सपीरियंस देने वाले हैं। इसका बड़ा फ़ायदा खासतौर पर बिज़नेस और कंटेंट क्रिएटर्स को होगा, क्योंकि अब पेमेंट प्रोसेसिंग तेज़ी से हो जाएगी। साथ ही, AI पावर्ड टूल्स की मदद से समय की बचत भी होगी।

यह भी पढ़ें : OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5 Codex: डेवलपर्स के लिए नया AI कोडिंग असिस्टेंट

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment