---Advertisement---

iOS 26 का नया Liquid Glass डिज़ाइन बना सरदर्द! Tilted Icons से परेशान यूज़र्स, जानें सही करने के आसान तरीके

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
iOS 26 Liquid Glass Design Issue Resolve इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने सितंबर 2025 में iOS 26 लॉन्च किया था और शुरुआत से ही यह अपडेट चर्चा में बना हुआ है। पहले बैटरी ड्रेनेज और परफॉर्मेंस को लेकर कई शिकायतें सामने आईं और अब नया Liquid Glass UI लोगों को चक्कर जैसा महसूस ही रहा है। खासकर डार्क मोड ऑन करने पर ऐप आइकन्स झुके हुए दिखाई देते हैं, जिससे यूज़र्स ने आंखों में दर्द, चक्कर और यहां तक कि वर्टिगो जैसी समस्याओं की शिकायत की। Reddit पर कई यूज़र्स ने इसे ड्रंक इफ़ेक्ट तक घोषित कर दिया।

iOS 26 और Liquid Glass का नया डिज़ाइन क्या है?

iOS 26 का Liquid Glass डिज़ाइन दरअसल ऐप आइकन्स को ग्लासी और प्रीमियम लुक देने के लिए बनाया गया है। इसमें हर आइकन के टॉप-लेफ्ट और बॉटम-राइट किनारों पर हल्की सी चमक डाली गई है, जिससे यह असली कांच की तरह दिखे। लेकिन जब यूज़र डार्क मोड और डार्क वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं, तो यह ग्लो ऐसा कॉन्ट्रास्ट बना देता है कि आइकन्स हल्के झुके या तिरछे लगने लगते हैं। यही वजह है कि डार्क बैकग्राउंड पर यह इफेक्ट ज्यादा नोटिस होता है, जबकि लाइट या कलरफुल वॉलपेपर पर इतना स्पष्ट नहीं दिखता।

iOS 26 अपडेट में क्यों हो रही है परेशानी?

iOS 26 के Liquid Glass डिज़ाइन की सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसका असर आंखों और दिमाग पर सीधे पड़ रहा है। लगातार तिरछे आइकॉन्स को देखने की वजह से आँखों को सही फोकस करने में दिक्कत हो रही है। इसी कारण यूजर्स ने चक्कर जैसी परेशानियों की शिकायत की।

इसका डार्क मोड और डार्क वॉलपेपर इस समस्या को और बढ़ा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि डार्क बैकग्राउंड पर आइकन के किनारों की हल्की रोशनी और कॉन्ट्रास्ट ज्यादा तेज़ी से दिखने लगता है। नतीजा यह होता है कि आइकन्स वास्तव में तिरछे न होते हुए भी यूज़र की आंखों को झुके हुए दिखाई देते हैं।

iOS 26 Beta 9 update

कई Reddit और X (पहले Twitter) यूज़र्स ने यह भी बताया कि इस इफेक्ट की वजह से उन्हें चलती गाड़ी में उल्टी जैसा महसूस होना शुरू हो गया। वहीं, कुछ लोगों ने आंखों में भारीपन और जलन की शिकायत की है। मतलब साफ है कि यह सिर्फ विजुअल डिज़ाइन का मुद्दा नहीं, बल्कि यूज़र एक्सपीरियंस और हेल्थ दोनों को प्रभावित कर रहा है।

समस्या को ठीक करने के तरीके

iOS 26 में tilted icons की समस्या को ठीक करने का सबसे आसान तरीका है कि आप डार्क बैकग्राउंड की जगह कलरफुल वॉलपेपर लगाएं। ऐसा करने से Liquid Glass का ग्लो बैकग्राउंड में घुल जाएगा और आइकन्स तिरछे नहीं दिखेंगे। इसके अलावा अगर आप डार्क मोड बंद कर देंगे तो आइकन्स फ्लैट और क्लियर दिखेंगे।

Accessibility सेटिंग्स में जाकर Reduce Transparency और Reduce Motion ऑन करने से भी यह समस्या काफ़ी हद्द तक कम हो जाएगी। Reduce Transparency बैकग्राउंड इफेक्ट्स को हल्का कर देगा और Reduce Motion ऐनिमेशन को कम कर देगा। इससे स्क्रीन पर विज़ुअल लोड घटेगा और चक्कर जैसा असर कम होगा।

अगर आप इन बदलावों से भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हैं, तो फिलहाल Apple के अगले सॉफ्टवेयर अपडेट का इंतज़ार करना ही एकमात्र पक्का समाधान नज़र आ रहा है।

यह भी पढ़ें : BSNL Prepaid Plans: 15 अक्टूबर तक सस्ते रिचार्ज पर पाएं धमाकेदार ऑफर!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment