---Advertisement---

Jio का 28 दिन वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, कीमत 200 रुपये से भी कम; मिलेंगे ढेर सारे फायदे!

By Priti Yadav

Published On:

Follow Us
Jio

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

आप भी अगर डुअल सिम फोन में Reliance Jio और Airtel कंपनी की सिम चलाते हैं तो आपको रिचार्ज से पहले इस बात के बारे में सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है। ऐसा इसलिए क्योंकि, किस कंपनी के पास 28 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता रिचार्ज प्लान है?

तो चलिए आज हम आपको दोनों ही कंपनियों के सबसे सस्ते 28 दिन की वैधता वाले प्लान की कीमत और बेनिफिट्स के बारे में बताएंगे। जिससे कि आपको रिचार्ज से पहले सही जानकारी मिले और आप अपने लिए सही प्लान चुन पाएं…

Jio 189 Plan Details

189 रुपए वाले प्लान के साथ जियो की तरफ से प्रीपेड यूजर्स को 2 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता है। वहीं, डेटा खत्म होने के बाद स्पीड लिमिट कम होकर 64kbps हो जाती है। जबकि, डेटा के अलावा किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस मिल जाएगा।

Airtel 199 Plan Details

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, एयरटेल कंपनी का 28 दिन की वैलिडिटी वाला सबसे सस्ता प्लान रिलायंस जियो से केवल 10 रुपए महंगा है। लेकिन, अगर आप एयरटेल कंपनी के प्रीपेड यूजर हैं तो आपको 189 रुपए के बजाय 199 रुपए का खर्च करना पड़ जाएगा।

Jio

बता दें कि, ये प्लान भी हर रोज 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस देता है। वहीं, 10 रुपए ज्यादा खर्च करने पर ये प्लान ज्यादा एसएमएस का लाभ देता है, जहां एक ओर जियो केवल 300 एसएमएस दे रहा है तो वहीं एयरटेल का ये प्लान डेली 100 एसएमएस का फायदा ऑफर कर रहा है।

Airtel 199 Plan Validity

199 रुपए वाले एयरटेल प्लान के साथ भी 28 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। बात करें एडिशनल बेनिफिट्स की तो, 10 रुपए एक्स्ट्रा खर्च करने पर न केवल ज्यादा एसएमएस बल्कि स्पैम अलर्ट, फ्री हेलोट्यून और Perplexity Pro AI का भी लाभ मिल जाएगा।

लेखक की राय

Jio और Airtel दोनों के 28 दिन वाले प्लान किफायती हैं, लेकिन आपकी जरूरतें तय करेंगी कि कौन सा बेहतर है। Jio का 189 रुपये का प्लान कम कीमत में 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कुल 300 SMS देता है—यह उन यूज़र्स के लिए अच्छा है जिन्हें ज्यादा SMS की जरूरत नहीं होती।
वहीं Airtel का 199 रुपये वाला प्लान 10 रुपये महंगा है, लेकिन डेली 100 SMS, स्पैम अलर्ट, हेलोट्यून और Perplexity Pro AI जैसे अतिरिक्त फायदे देता है। अगर आप SMS या एक्स्ट्रा बेनिफिट्स को महत्व देते हैं, तो Airtel बेहतर विकल्प है। बजट प्राथमिकता हो तो Jio का प्लान अधिक मूल्य-संतुलित साबित होता है।

यह भी पढ़ें: POCO Pad M1 का जबरदस्त लीक! स्पेसिफिकेशन देखकर आप भी रह जाएंगे दंग!

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment