---Advertisement---

Jio यूजर्स के लिए खुशखबरी! फ्री में मिलेगा ₹35,100 का Google AI Pro सब्सक्रिप्शन, ऐसे करें क्लेम

By Priti Yadav

Updated On:

Follow Us
Jio

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

जैसे कि, आप सभी को पता है कि, Airtel ने कुछ समय पहले ही प्रीपेड यूजर्स को 1 साल के लिए Free Perplexity Pro देना स्टार्ट कर दिया है। वहीं, Reliance Jio भी इन सब चीजों में खुद को कई पीछे रख सकता है। इसलिए Jio ने भी अब गूगल के साथ हाथ मिला ही लिया है। जिसका सबसे बड़ा फायदा कहीं न कहीं जियो कंपनी के प्रीपेड यूजर्स को होने वाला है।

देखा जाए तो, अब जियो की तरफ से यूजर्स को 18 महीने तक का Google AI Pro प्लान भी फ्री एक्सेस के साथ दिया जा जाएगा। हैरानी की बात यह है कि, जिसकी कीमत 35100 रुपए है। तो चलिए जानते हैं कि, क्या कंपनी सभी को फ्री एआई एक्सेस दे रही है या फिर केवल चुनिंदा यूजर्स को ही एक्सेस देने वाली है?

शुरुआत में सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा

Jio Unlimited 5G Plan के साथ यूजर्स को 18 महीने के लिए फ्री में 35100 रुपए का गूगल एआई प्रो का एक्सेस दिया जाएगा। हालांकि, अभी शुरुआत में कंपनी केवल 18 से 25 साल की उम्र के युवा लोगो को इसका लाभ दे रही है। लेकिन धीरे धीरे इस सुविधा को बाकी यूजर्स के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा।

क्या-क्या मिलेगा?

Jio

Google AI Pro के साथ Jio यूजर्स को Google Gemini 2.5 Pro एआई का एक्सेस मिलेगा। इतना ही नहीं, अब यूजर्स को एआई से तस्वीरें और वीडियो जेनरेट करने के लिए Nano Banana और Veo 3.1 मॉडल का भी आसानी से फ्री एक्सेस मिल जाएगा। इतना ही नहीं, आप लोगों को गूगल के एआई रिसर्च टूल NotebookLM का भी एक्सेस मिलेगा।

Google Gemini Pro AI को एक्टिवेट करने का ये है तरीका

जियो यूजर्स को 2TB गूगल क्लाउड स्टोरेज की सुविधा भी दी जा रही है। जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स गूगल फोटोज, जीमेल, गूगल ड्राइव और व्हाट्सएप चैट बैकअप के लिए आसानी से कर पाएंगे। इसके किए आपको MyJio ऐप में लॉग-इन कर गूगल AI प्रो प्लान को एक्टिवेट करना होगा। वहीं, अब आपको ऐप ओपन करने के बाद एक बैनर लिखा दिखेगा जिसमें Google Gemini Free, बस अब आपको बैनर पर क्लिक करके आप खुद को रजिस्टर कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि, OpenAI ने हाल ही में इस बात का ऐलान किया है कि कंपनी 4 नवंबर से सभी यूजर्स को ChatGPT Go का फ्री एक्सेस ऑफर करने वाली है।

लेखक की राय

Jio और गूगल की यह साझेदारी भारतीय यूजर्स के लिए एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।
इससे युवा पीढ़ी को एआई टेक्नोलॉजी का बेहतर अनुभव मिलेगा और डिजिटल स्किल्स में बढ़ोतरी होगी।
हालांकि, यह ऑफर फिलहाल सीमित यूजर्स के लिए है, इसलिए बाकी ग्राहकों को इंतजार करना पड़ सकता है।
कुल मिलाकर, जियो का यह कदम Airtel और अन्य टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक मजबूत चुनौती बनेगा।

यह भी पढ़ें: Claude Desktop लॉन्च हुआ – अब स्क्रीनशॉट, विंडो शेयरिंग और वॉइस कंट्रोल के साथ

Follow Us On

Priti Yadav

प्रिति यादव एक अनुभवी कंटेंट राइटर हैं, जिनके पास कई वर्षों का अनुभव है। इन्होंने कई नामी न्यूज़ पोर्टल्स और कंपनियों के साथ काम किया है। सभी बीट्स पर लिखने में निपुण हैं, लेकिन इनकी सबसे पसंदीदा बीट है टेक्नोलॉजी। नई तकनीक को सरल भाषा में समझाना इनकी खासियत है।"

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment