Motorola ने आखिरकार भारत में Android 16 अपडेट का रोलआउट शुरू कर दिया है। इसकी शुरुआत Motorola Edge 60 Pro, Edge 60 Fusion और Edge 50 Pro जैसे प्रीमियम मॉडलों से हुई है। आने वाले हफ्तों में यह अपडेट और ज़्यादा Motorola फोनों तक पहुँचेगा। इस अपडेट में कंपनी ने डिजाइन, सिक्योरिटी और कनेक्टिविटी से जुड़े कई बड़े बदलाव पेश किए हैं। इस बार खासतौर पर Notification Auto Grouping, LE Audio सपोर्ट और Instant Hotspot Devices जैसे फीचर्स इसे स्मार्ट बना रहे हैं। तो चलिए अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी बताते हैं….
Android 16 अपडेट फीचर्स:
Notification Auto Grouping
Motorola के Android 16 अपडेट में इस बार कई ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जो यूज़र एक्सपीरियंस को आसान बनाएँगे। सबसे पहले आता है Notification Auto Grouping, जो अपने आप एक जैसे नोटिफिकेशन को ग्रुप कर देता है ताकि नोटिफिकेशन पैनल में एक साथ इकठ्ठा न हो और जरूरी अलर्ट्स आसानी से दिख सकें।
बेहतर Bluetooth LE Audio सपोर्ट
इसके साथ Bluetooth LE Audio सपोर्ट को भी बेहतर बनाया गया है, जिससे शोर-शराबे वाले माहौल में भी ऑडियो क्वालिटी काफी क्लियर सुनाई देती है।
Instant Hotspot Devices फीचर
नया Instant Hotspot Devices फीचर भी काफ़ी काम का है। अब एक ही Google अकाउंट से जुड़े फोन, टैबलेट और Chromebook बिना पासवर्ड डाले ही ऑटो-कनेक्ट हो जाएंगे।
नया ‘Modes’ फीचर
यूज़र्स के लिए Android 16 में एक नया ‘Modes’ फीचर भी जोड़ा गया है। इस फीचर के चलते वे अपनी एक्टिविटी जैसे नींद, ड्राइविंग या वर्क मोड के हिसाब से फोन को पर्सनलाइज़ कर सकते हैं। बता दें, हर मोड के लिए नोटिफिकेशन, ऐप बिहेवियर, डिस्प्ले और साउंड सेटिंग्स अलग-अलग रखी जा सकती हैं।

Advanced Protection और Moto Secure 5.5
इसके अलावा, अपडेट में Advanced Protection और Moto Secure 5.5 जैसे सिक्योरिटी फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। अब फोन में Secure Power-Off ऑप्शन मिलेगा जिससे बिना अनलॉक किए फोन को बंद नहीं किया जा सकेगा। नया Privacy Dashboard आपको अपने डेटा पर पूरा कंट्रोल देगा।
नया सिस्टम इंटरफ़ेस और बैटरी व्यू
सिस्टम लेवल पर भी Motorola ने कई बदलाव किए हैं। इसका नया रिफ्रेश्ड यूजर इंटरफ़ेस फोन को पहले से ज़्यादा स्मूद बनाता है, साथ ही यूज़र्स को अब बैटरी हेल्थ स्टेटस और नए डायग्नोस्टिक टूल्स का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, सिस्टम में और भी भाषाएँ और क्षेत्रीय सेटिंग्स जोड़ी गई हैं ताकि हर यूज़र को फोन अपने हिसाब से इस्तेमाल करने की सुविधा मिल सके।
कौन-कौन से Motorola फोन्स को मिलेगा अपडेट पहले?
• Motorola Edge 60 Pro
• Motorola Edge 60 Fusion
• Motorola Edge 50 Pro
कंपनी के अनुसार, आने वाले हफ्तों में अन्य एलिजिबल Motorola models को भी Android 16 अपडेट मिलेगा।
मेरी राय
Motorola ने इस बार अपने यूज़र्स को खुश कर दिया है। Android 16 के साथ कंपनी ने नए इंटरफेस के साथ यूज़र एक्सपीरियंस और सिक्योरिटी दोनों को बेहतर किया है। Notification Auto Grouping और Instant Hotspot जैसे फीचर्स रोज़मर्रा की यूज़ में काफी काम आने वाले हैं। अगर कंपनी अपडेट्स को समय पर सभी मॉडलों तक पहुंचाती है, तो Motorola फिर से भारतीय यूज़र्स के बीच एक भरोसेमंद नाम बन सकता है।
यह भी पढ़ें: Arattai ऐप: WhatsApp को टक्कर देने वाला स्वदेशी चैटिंग ऐप, जानें इसका मतलब और खासियत