---Advertisement---

OpenAI ने किया Sora ऐप का बड़ा अपडेट – एडिटिंग, कैमियोज़ और अब Android यूज़र्स के लिए भी!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Open AI Sora Update इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

OpenAI ने अपने वीडियो बनाने वाले ऐप Sora में बड़ा अपडेट जारी किया है। अब यूज़र्स को नए एडिटिंग टूल्स, कैमियोज़ फीचर, और बेहतर सोशल एक्सपीरियंस के साथ नया फीड मिलेगा। सबसे खास बात यह है कि अब यह ऐप जल्द ही Android पर भी आने वाला है। पहले यह सिर्फ iPhone यूज़र्स के लिए उपलब्ध था।

कैमियोज़ और एडिटिंग फीचर्स:

अब Sora में यूज़र्स अपने वीडियो में कैमियोज़ जोड़ सकेंगे। इसका मतलब अब आप अपने पालतू जानवर, खिलौने या किसी एआई कैरेक्टर को वीडियो में शामिल कर सकते हैं। साथ ही, वीडियो एडिट करने के लिए नए टूल्स भी दिए गए हैं जिससे कई क्लिप्स को एक साथ जोड़ सकते हैं। आगे चलकर इसमें और भी एडवांस एडिटिंग फीचर्स आने वाले हैं।

सोशल अनुभव में सुधार:

OpenAI ने बताया कि अब Sora सिर्फ वीडियो बनाने का ऐप नहीं रहेगा, बल्कि अब यह एक सोशल प्लेटफॉर्म की तरह काम करेगा। इसमें नए कम्युनिटी चैनल्स मिलेंगे, जैसे स्कूल, हॉबी, गेमिंग या अन्य रुचियों पर आधारित ग्रुप्स। इससे यूज़र्स अपने जैसी सोच वाले लोगों से जुड़ सकेंगे और अपने वीडियो शेयर कर पाएंगे।

Open AI Update Sora

Android यूज़र्स के लिए खुशखबरी:

अब तक Sora सिर्फ iOS डिवाइस पर ही चलता था, लेकिन अब इसका Android version भी लॉन्च होने जा रहा है। इससे भारत जैसे देशों में, जहाँ ज्यादातर लोग Android इस्तेमाल करते हैं , उन्हें भी इस ऐप का फायदा मिलेगा।

मेरी राय:

मुझे लगता है कि यह अपडेट बहुत शानदार है। अब Sora सिर्फ वीडियो बनाने का टूल नहीं, बल्कि एक पूरा सोशल क्रिएटिव प्लेटफॉर्म बन जाएगा। कैमियोज़ और एडिटिंग फीचर्स इसे बाकी ऐप्स से अलग बनाते हैं। Android वर्ज़न आने से इसका यूज़र बेस भी काफी बढ़ेगा। अब यह देखना होगा कि ऐप कितना स्मूद चलता है और यूज़र्स को नया अनुभव कैसा लगता है।

यह भी पढ़ें: LG Magnit Active Micro LED TV लॉन्च: 136 इंच के बड़े डिस्प्ले के साथ प्रीमियम होम सिनेमा!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment