---Advertisement---

Qualcomm ने किया Snapdragon 8 Gen 5 का ऐलान, जल्द होगा लॉन्च

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Snapdragon Gen 5 Chip Announcement इमेज क्रेडिट - TechBiz9

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Qualcomm Snapdragon Summit 2025: Qualcomm ने अपने फ्लैगशिप चिपसेट लाइनअप में दमदार प्रोसेसर मार्केट में उतारे हैं। इवेंट का सबसे बड़ा सरप्राइज तब मिला, जब कंपनी ने अंत में Snapdragon 8 Gen 5 SoC की झलक दिखाई। Qualcomm ने Snapdragon 8 Elite Gen 5, मॉडल नंबर SM8850-AC, को लॉन्च करने के साथ ही Snapdragon X2 Elite और X2 Elite Extreme चिप्स भी पेश किए। आइए चिप से जुड़ी हुई पूरी जानकारी बताते हैं….

Snapdragon 8 Gen 5 आ रहा है दमदार फीचर्स के साथ

Qualcomm के मोबाइल, कंप्यूट और XR डिविजन के जनरल मैनेजर Alex Katouzian ने कहा कि यह चिपसेट यूज़र्स को बहुत सारे विकल्प और फ्लेक्सिबिलिटी देने वाले हैं। इसमें फ्लैगशिप लेवल की खूबियाँ भी मौजूद होंगी। इससे साफ़ है कि Snapdragon 8 Gen 5 को आप Elite Gen 5 से थोड़ा नीचे वाला टियर मान सकते हैं, लेकिन फिर भी इसमें कई प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

अब तक कौन-सी जानकारियां आई सामने?

Snapdragon 8 Gen 5 को लेकर सबसे पहली जानकारी इसके मॉडल नंबर SM8845 की अफवाहों से जुड़ी है। टेक कम्युनिटी पहले से ही इस चिपसेट को लेकर अटकलें लगा रही है। Qualcomm ने अभी तक इसके स्पेसिफिकेशन या लॉन्च टाइमलाइन शेयर नहीं किए हैं।

कंपनी सिर्फ इतना कह रही है कि साल के अंत तक इस प्रोसेसर से जुड़े और राज़ खोले जाएंगे। उम्मीद की जा रही है कि यह नया प्रोसेसर फ्लैगशिप-ग्रेड परफॉर्मेंस देने के साथ-साथ बेहतर पावर एफिशिएंसी पर भी फोकस करेगा। यह स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप को ज्यादा मजबूत कर सकता है।

Snapdragon 8 Gen 5

कुल मिलाकर Qualcomm ने साफ किया है कि विस्तृत जानकारी 2025 के आखिर तक ही सामने आएगी। फ़िलहाल यूज़र्स और स्मार्टफोन ब्रांड्स दोनों के बीच एक्साइटमेंट बनी हुई है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 से फर्क क्या है?

Snapdragon 8 Elite Gen 5 को Qualcomm ने अपने टॉप-टियर प्रीमियम फ्लैगशिप चिपसेट के रूप में पेश किया है। यह सबसे एडवांस और हाई-एंड फीचर्स के साथ आएगा।

इसके मुकाबले Snapdragon 8 Gen 5 को थोड़ा किफायती और बैलेंस्ड सेगमेंट में रखा जाएगा। यह उन स्मार्टफोन ब्रांड्स और यूज़र्स को टारगेट करेगा, जो बजट के अंदर फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहते हैं।

ख़बरों की मानें तो दोनों चिपसेट्स में कई कॉमन फीचर्स और टेक्नॉलॉजी देखने को मिल सकती है, लेकिन अंतर परफॉर्मेंस लेवल और पोज़िशनिंग का होगा। बता दें, Elite पूरी तरह प्रीमियम रहेगा, जबकि Gen 5 हाई-एंड लेकिन संतुलित प्रदर्शन देगा।

मेरी राय

Qualcomm ने Snapdragon 8 Gen 5 को भले ही पूरी तरह से पेश नहीं किया हो, लेकिन इतना तय है कि यह चिपसेट आने वाले स्मार्टफोन मार्केट को ज़्यादा डायवर्स और कम्पेटिटिव बनाएगा। मेरे हिसाब से Snapdragon 8 Gen 5 उन लोगों के लिए अच्छा विकल्प होगा जो बैलेंस्ड कीमत पर फ्लैगशिप एक्सपीरियंस चाहते हैं। हमें मिड-टू-हाई रेंज फोन में फ्लैगशिप जैसी परफॉर्मेंस देखने को मिल सकती है।

यह भी पढ़ें : Gboard 2025 अपडेट: Gboard में आया AI राइटिंग टूल्स और स्मार्ट टाइपिंग फीचर्स – जानिए क्या है नया

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment