WhatsApp इस समय पूरे विश्व में चैटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाला एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है। ऐसे में कंपनी की कोशिश रहती है कि यूज़र्स के लिए नए-नए फीचर्स लाते रहें। अब कंपनी ग्रुप चैट्स को ऑर्गनाइज़ करने के लिए एक बड़ा बदलाव टेस्ट कर रही है। नए WhatsApp Threaded Messages फीचर की ख़ास बात यह होगी कि यूज़र्स किसी मैसेज पर आए सारे रिप्लाईज़ एक ही जगह पर देख सकेंगे। इससे ग्रुप में चल रही साइड कन्वर्सेशन ट्रैक करना आसान हो जाएगा। साथ ही, बार-बार ऊपर-नीचे स्क्रॉल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। आइए इस फीचर से जुड़ी पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….
WhatsApp Threaded Messages क्या है?
फीचर के चलते अगर किसी मैसेज पर दो या उससे ज्यादा रिप्लाई आते हैं, तो आपको उस मैसेज के नीचे X Replies का आइकन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा। जहां सभी रिप्लाई क्रोनोलॉजिकल ऑर्डर में दिखाई देंगे। यहाँ पर आप जो रिप्लाई करेंगे वो Follow-up Reply के नाम से ग्रुप में भी दिखाई देगा। उपलब्धता की बात करें तो फ़िलहाल यह फीचर सिर्फ ग्रुप चैट्स में उपलब्ध होगा। अभी यह पर्सनल चैट्स में नही मिलेगा।
अभी कौन कर सकता है इस्तेमाल?
यह फीचर WhatsApp Beta for Android v2.25.25.7 में देखा गया है। गौरतलब है कि फिलहाल यह सीमित बीटा टेस्टर्स को ही उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के अनुसार, आने वाले हफ्तों में WhatsApp Threaded Messages और ज्यादा टेस्टर्स तक रोलआउट किया जा सकता है। फीचर ट्रैकर की मानें तो पुराने मैसेजेस पर यह थ्रेडिंग काम नहीं करेगी।

Reddit और X से मिलता जुलता
WhatsApp का नया Threaded Messages फीचर देखने में Reddit और X (Twitter) के कमेंट सिस्टम जैसा ही लगता है। इसमें किसी मैसेज पर आए सभी रिप्लाई एक अलग पेज में दिखाई देंगे। इससे यूज़र्स के लिए बातचीत को फॉलो करना आसान होगा। हालांकि, इसमें Reddit की तरह nested threads यानी रिप्लाई के अंदर रिप्लाई वाली लंबी चेन नहीं बनेगी। यही वजह है कि यह फीचर यूज़र-फ्रेंडली होगा।
अगर आप भी WhatsApp के बहुत सारे ग्रुप्स में हैं, तो यह अपडेट काफ़ी मददगार होगा। WhatsApp Threaded Messages फीचर के चलते बात-चीत क्लियर और यूज़र-फ्रेंडली होगी। जल्द ही ये ग्रुप चैट्स के लिए रोलआउट होगा।
यह भी पढ़ें : YouTube ने शुरू किया Multi-Language Audio फीचर का ग्लोबल रोलआउट!