---Advertisement---

Amazon Sale 2025: Samsung Galaxy Watch6 Classic पर 70% तक की बचत! सिर्फ ₹14,499 से शुरू! 

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Amazon Sale 2025 Watch6 Classic

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

अगर आप एक प्रीमियम स्मार्टवॉच लेने का सोच रहे हैं, तो Amazon Sale 2025 लेकर आया है आपके लिए शानदार मौका। सेल में Samsung Galaxy Watch6 Classic अब जबरदस्त डिस्काउंट पर उपलब्ध है। पहले इसकी कीमत ₹47,999 से ₹50,999 तक थी, अब यह घड़ी सिर्फ ₹14,499 से ₹17,499 के बीच खरीदी जा सकती है।

Amazon Sale 2025: Samsung Galaxy Watch6 Classic के फीचर्स

Samsung Galaxy Watch6 Classic में Rotating Bezel के चलते मेन्यू और फीचर्स को नेविगेट करना आसान हो जाता है। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। हेल्थ के मामले में यह वॉच BP और ECG मॉनिटरिंग जैसे एडवांस फीचर्स ऑफर करती है, वहीं स्लीप ट्रैकिंग और हेल्थ ट्रैकिंग आपके डेली लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाए रखने में मदद करती है।

image 120

इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 40 घंटे तक की बैटरी बैकअप मिलती है। साथ ही, यह Galaxy Ecosystem का हिस्सा होने की वजह से आपके Samsung डिवाइस के साथ स्मूथ इंटीग्रेशन देती है। वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग मिली है।

Amazon Sale 2025: वेरिएंट्स और कीमतें 

वेरिएंटऑफ़र प्राइसअसली कीमतडिस्काउंट
BT+LTE (43mm)₹14,499₹47,99970% Off
BT (43mm)₹15,499₹50,99970% Off
BT (43mm) – With Offer₹15,999₹42,99963% Off
BT (47mm) – With Offer₹17,499₹45,99962% Off
BT (47mm) – Without Offer₹29,999₹45,99935% Off

Amazon Sale 2025: एक्स्ट्रा ऑफर्स

Amazon इस सेल में Samsung Galaxy Watch6 Classic के साथ कई तरह के एक्स्ट्रा ऑफ़र्स भी दे रहा है। अगर आप SBI क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको सीधा ₹4,000 तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं, अगर आप Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड यूज़ करते हैं तो आपको नो-कॉस्ट EMI का फायदा मिलेगा, यानी EMI पर कोई एक्स्ट्रा ब्याज नहीं लगेगा।

इसके अलावा कुछ और बैंकिंग और पेमेंट ऑफ़र्स भी उपलब्ध हैं, जिसका इस्तेमाल करके आपकी खरीदारी और भी सस्ती हो सकती है। कुल मिलाकर, वॉच की कीमत कम होने के साथ-साथ इन ऑफर्स से बजट-फ्रेंडली डील पक्की है।

मेरी राय

मेरे हिसाब से अगर आप ₹15000 से कम बजट में Galaxy Watch6 Classic लेना चाहते हैं तो BT+LTE (43mm) वेरिएंट ₹14,499 वाली डील शानदार है। अगर आपको थोड़ा बड़ा डायल चाहिए तो BT का 47mm वाला वैरिएंट ₹17,499 पर बढ़िया चॉइस रहेगा। यह हेल्थ और स्टाइल दोनों का कॉम्बिनेशन है।

यह भी पढ़ें : ChatGPT Usage Report: OpenAI की स्टडी में सामने आए टॉप 3 इस्तेमाल

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment