---Advertisement---

Apple Watch Series 11 आने वाली है और भी ब्राइट डिस्प्ले के साथ!

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple Watch Series 11 Display

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple का सबसे ज़्यादा चर्चित Awe Dropping इवेंट 9 सितंबर को होने वाला है। इसमें नए iPhones और Watches पेश किए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने आधिकारिक तौर पर नामों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन टेक जगत में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार iPhone 17 सीरीज़, Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और नया Watch SE लॉन्च होंगे।

पिछले साल की Watch Series 10 में डिज़ाइन से जुड़ा हुआ कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था और इस बार भी शायद इससे जुड़ा बड़ा बदलाव नहीं होगा। लेकिन डिस्प्ले में एक अहम अपग्रेड ज़रूर देखने को मिलेगा। आइए पूरी जानकारी विस्तार से समझाते हैं….

Apple Watch Series 11 में नया क्या होगा?

नए सीरीज में डिस्प्ले की ब्राइटनेस पहले से और ज़्यादा होगी। सूत्रों की मानें तो, पिछली Watch Series 10 की 1.96 इंच स्क्रीन की तुलना में बेहतर बदलाव देखने को मिलेंगे।

वॉच में 2000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। साथ ही कंपनी वॉच के बैंड और कलर ऑप्शंस में भी बदलाव करने की योजना बना रहा है। इससे साफ़ है कि Apple Watch Series 11 नए बैंड और रंग विकल्पों के साथ आएगी। Watch Series 10 के Jet Black मॉडल में चिपिंग को लेकर कुछ समस्याएं सामने आ रही थीं उसे भी इस बार सॉल्व किया जाएगा।

Apple Watch Ultra 3 में क्या होगा अलग?

Watch Ultra 3 का डिस्प्ले साइज Watch Series 10 के बराबर या फिर उससे बड़ा हो सकता है। चिप के मामले भी नया, S11 चिप मिलने की उम्मीद की जा रही है। वहीं, 5G RedCap कनेक्टिविटी सपोर्ट और सैटेलाइट टेक्स्ट मैसेजिंग जैसी एडवांस फीचर्स जोड़े जा सकते हैं। बताते चलें कि Watch Ultra 2 जिसे 2023 में लॉन्च किया गया था, उसमें 1.92 इंच की स्क्रीन दी गई थी।

Apple Watch Series 11 new

Watch SE में भी हो सकते हैं बदलाव

इवेंट में Watch SE का अपग्रेडेड वर्ज़न भी आने की उम्मीद है। बता दें कि सामने आई रिपोर्ट्स के आधार पर इसमें इस बार नया डिस्प्ले और तेज़ प्रोसेसर मिलने की भारी संभावना जताई जा रही है।

Apple इस बार डिज़ाइन पर ज़्यादा फोकस ना करके ब्राइट डिस्प्ले और एडवांस्ड फीचर्स पर खास ध्यान दे रही है। इस बार नए कलर और बैंड ऑप्शंस देखने को मिलेंगे। फिलहाल अभी लॉन्च तक का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें : अब iPhone पर भी Adobe Premiere App, कर पाएंगे डेस्कटॉप जैसी AI एडिटिंग!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment