---Advertisement---

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 लॉन्च: शानदार डिज़ाइन और ज़बरदस्त हेल्थ फीचर्स, जानें क्या है ख़ास

By Afreen Bano

Published On:

Follow Us
Apple Watch Series 11 and Ultra 3 at Awe Dropping Event

जल्दी कीजिए! अगले 1,000 फॉलोअर्स को मिलेगा खास डिस्काउंट

Join Now

Apple ने अपने सबसे चर्चित Awe Dropping लॉन्च इवेंट में फैंस के लम्बे इंतज़ार के बाद आख़िरकार iPhone 17 सीरीज़ के साथ तीन नए स्मार्टवॉच मॉडल पेश कर दिए। इसमें Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और Watch SE 3 शामिल हैं। इस बार कंपनी ने इसे 5G कनेक्टिविटी और नए हेल्थ सेंसर के साथ पेश किया। Apple ने डिवाइस के पतले डिज़ाइन और बैटरी परफॉर्मेंस पर खास ध्यान दिया है। बता दें कि ये स्मार्टवॉच भारत समेत कई देशों में 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

क़ीमत और प्री-ऑर्डर कब से शुरू?

Apple Watch Series 11 की शुरुआती कीमत ₹46,900 है। वहीं, Apple Watch Ultra 3 की बात करें तो यह ₹71,000 से शुरू होती है। Apple Watch SE 3 की कीमत ₹25,900 से शुरू होती है। कंपनी ने इसे भारत समेत अमेरिका, यूके, कनाडा, फ्रांस, जापान, जर्मनी और 50 से ज़्यादा देशों में प्री-ऑर्डर के लिए ओपन किया है। ये 19 सितंबर से ख़रीदने के लिए उपलब्ध होंगी।

क्या होगा नया?

इस बार स्मार्टवॉच मॉडल को थिन डिज़ाइन और कई कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया है। सबसे खास बात है कि ये मॉडल्स 5G सपोर्ट और फास्ट चार्जिंग के साथ उपलब्ध हैं। बता दें, Series 11 और Ultra 3 में हेल्थ से जुड़े नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें Sleep Score System और Hypertension Notifications शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि Watch Ultra 3 में Apple का अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्ले और Satellite Communication दिया गया है।

Apple Watch Series 11: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

यह सीरीज WatchOS 26 पर चलती है। इसमें नया Ion-X ग्लास आपको सिरेमिक कोटिंग के साथ मिलेगा। कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे की बैटरी बैकअप देती है और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

हेल्थ फीचर्स के मामले में भी कई बड़े अपग्रेड्स किए गए हैं। इसमें ECG, Irregular Rhythm Notifications, Sleep Score और नए Hypertension Alert सिस्टम जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं। साइज की बात करें तो ये 42mm और 46mm साइज में उपलब्ध होंगी। कलर ऑप्शंस में ये जेट ब्लैक, रोज गोल्ड, सिल्वर, स्पेस ग्रे और टाइटेनियम केस ऑप्शन के साथ मिलेंगी।

Apple Watch Ultra 3 फीचर्स

Apple Watch Ultra 3 अब तक का सबसे बड़ा LTPO3 OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया। इसमें Low Power Mode में 72 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। साथ ही फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जहां केवल 15 मिनट चार्जिंग करने पर 12 घंटे तक का बैकअप मिलेगा।

Apple Watch Ultra 3 Specs

वॉच का Two-Way Satellite Communication फीचर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। इसकी मदद से यूज़र्स बिना नेटवर्क या वाई-फाई के भी SOS अलर्ट भेज सकते हैं। मैसेज और लोकेशन शेयर भी कर सकते हैं। यह नेचुरल और ब्लैक टाइटेनियम केस में आएगी। इसका Workout App भी पूरी तरह से नए डिज़ाइन में नज़र आ रहा है।

Apple Watch SE 3 के एडवांस्ड फीचर्स

Apple Watch SE 3 एडवांस्ड फीचर्स के साथ नज़र आई। इसमें पहली बार Always-On Display ऑप्शन दिया गया है। यह Apple के नए S10 चिप पर चलती है।

Apple Watch SE 3

इसके अलावा इसमें 5G कनेक्टिविटी के साथ Sleep Score सिस्टम और ऑन-डिवाइस Siri का सपोर्ट देखने को मिलता है। वही, हेल्थ फीचर्स में Retrospective Ovulation Estimates और Temperature Sensing शामिल हैं। बता दें कि इसमें Hypertension Alerts का फीचर नहीं दिया गया है। यह स्मार्टवॉच Midnight और Starlight एल्यूमिनियम केस कलर में पेश की गई। कम क़ीमत के चलते इसे बजट-फ्रेंडली ऑप्शन माना जा रहा है।

Apple Watch Series 11Apple Watch Ultra 3Apple Watch SE 3
Ion-X Glass, Ceramic Coating डिस्प्लेLTPO3 OLED Biggest DisplayAlways-On Display
5G, Wi-Fi कनेक्टिविटी5G + Satellite SOS5G कनेक्टिविटी
24 घंटे बैटरी + फ़ास्ट चार्जिंग 42–72 घंटे बैटरी, 15 min = 12hस्टैंडर्ड बैटरी + फ़ास्ट चार्जिंग
ECG, Sleep Score, Hypertension AlertsECG, Sleep Score, Hypertension AlertsSleep Score, Ovulation, Temp Sensing
Titanium/Aluminium बॉडीNatural/Black TitaniumRecycled Aluminium
₹46,900 से कीमत₹71,000 से कीमत₹25,900 से कीमत

Apple ने इस बार अपने Apple Smartwatch लाइनअप को पावरफुल फीचर्स के साथ लॉन्च किया। Series 11 में जोड़े गए नए हेल्थ और फिटनेस फीचर्स से लेकर Ultra 3 के एडवांस्ड ऑप्शंस, सब दमदार रहे। फिलहाल प्री बुकिंग अभी से शुरू हो गई है और खरीदने के लिए कुछ दिनों का इंतज़ार करना होगा।

यह भी पढ़ें : Google AI Mode अब हिंदी समेत 5 भाषाओं में लॉन्च!

Follow Us On

Afreen Bano

मैं एक अनुभवी कंटेंट राइटर और मास कम्युनिकेशन में पोस्टग्रेजुएट हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी, खासकर स्मार्टवॉच और लैपटॉप जैसे गैजेट्स पर लिखना पसंद है। मेरा उद्देश्य है कि टेक्नोलॉजी से जुड़ी जटिल जानकारियों को आसान, स्पष्ट और उपयोगी भाषा में आम पाठकों तक पहुँचाया जाए। लेखन के माध्यम से मैं तकनीक को समझने और अपनाने की प्रक्रिया को सरल और रोचक बनाना चाहती हूँ।

---Advertisement---

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment